ETV Bharat / entertainment

सामने आईं हंसिका मोटवानी की सूफी नाइट की तस्वीरें, दिल जीत लेगा एक्ट्रेस का सूफियाना अंदाज - Hansika Motwani Sufi Night

हाल ही में बिजनेसमैन से शादी रचाने के बाद हंसिका मोटवानी की सूफी संगीत नाइट सेरेमनी की शानदार तस्वीरें सामने आई हैं. देखें

हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 1:00 PM IST

हैदराबाद : साउथ सिनेमा और बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने हाल ही में अपनी पहली रसोई की पूजा की थी. हंसिका ने पति सोहेल कथुरिया और ससुरालवालों के लिए रसोई रस्म के पहले दिन गरमा-गरम हलवा बनाकर खिलाया था. सोशल मीडिया पर हंसिका की पहली रसोई की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. तस्वीर में नई-नवेली दुल्हन हंसिका के हाथों पर अभी भी मेहंदी रची हुई है और लाल चूड़ा उनकी दमक को और बढ़ा रहा है. इस दौरान हंसिका ने स्काई ब्लू चिकनकारी सूट पहना हुआ था. अब हंसिका ने अपनी सूफी नाइट संगीत सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. हंसिका ने बीती 4 दिसंबर को बिजनेसमैन सोहेल कथुरिया से राजस्थाने के 450 साल पुराने शाही किले में शादी रचाई है.

अपनी सूफी नाइट सेरेमनी की तस्वीरों में हंसिका का बेहद शाही अंदाज दिख रहा है. एक तस्वीर में वह अपने परिवार के साथ भी बेहद खुश दिख रही हैं. वहीं एक्ट्रेस ने अपनी सोलो फोटो भी शेयर की है. इन तस्वीरों को शेयर कर हंसिका ने लिखा है, 'सूफी नाइट'.

उम्रभर के लिए सोहेल की हुईं हंसिका

हंसिका मोटवानी अब सात जन्म के लिए पिया सोहेल कथुरिया की हो गई हैं. हंसिका ने बीती 4 दिसंबर को सोहेल संग सात फेरे ले उम्रभर के लिए उनका हाथ थाम लिया. हंसिका ने अपनी शादी में खूब इन्जॉय किया था. हंसिका की वेडिंग फेस्टिविटिज में दिख रहा था कि हंसिका इस शादी से कितनी खुश हैं. हंसिका ने अपने फैंस के लिए अपनी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थी, जो उनके लिए यादगार बन चुकी हैं. हंसिका की शादी की इन तस्वीरों को देख फिल्म जगत के सितारें और उनके लाखों फैंस उन्हें शादी की जमकर बधाई दी थी.

शाही अंदाज में हुई शादी

जयपुर स्थित एक 450 साल पुराने किले में हंसिका ने सोहेल संग सात फेरे लिए. यहां, शादी में पहुंचे सभी मेहमानों को शाही अंदाज में ट्रीट किया गया. यहां तकरीबन तीन से चार दिन तक हंसिका-सोहेल की शादी का ही शोर रहा. अब हंसिका मोटवानी ने अपनी इस रॉयल शादी से तीन खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में हंसिका पति सोहेल संग सात फेरे ले रही हैं और कपल के चेहरे पर नई जिंदगी की शुरुआत की हंसी साफ झलक रही है. दूसरी तस्वीर में सोहेल हंसिका की मांग भरते दिख रहे हैं. इस तस्वीर में भी कपल की कई यादें जुड़ गई हैं. तीसरी और आखिरी तस्वीर में कपल मंडप से बाहर निकलता नजर आ रहा है. हंसिका-सोहेल की ये तीनों ही तस्वीर खुद में कई यादें समेटे हुई हैं.

फैंस और सेलेब्स दी खूब बधाई

हंसिका ने अपनी शादी के अगले दिन खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों पर अब उनके फैंस उन्हें जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बधाई दी थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस दीवा मंदिरा बेदी ने लिखा था, 'आप दोनों को ढेरों बधाई'. बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने लिखा था, बधाई हो'. वहीं, हंसिका के फैंस उनके रेड हार्ट इमोजी और फूलों का गुलदस्ता कमेंट्स बॉक्स में भेज रहें थे.

ये भी पढे़ं : गर्लफ्रेंड को डेट पर ले जाने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला से बाइक मांगते थे विद्युत जामवाल

हैदराबाद : साउथ सिनेमा और बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने हाल ही में अपनी पहली रसोई की पूजा की थी. हंसिका ने पति सोहेल कथुरिया और ससुरालवालों के लिए रसोई रस्म के पहले दिन गरमा-गरम हलवा बनाकर खिलाया था. सोशल मीडिया पर हंसिका की पहली रसोई की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. तस्वीर में नई-नवेली दुल्हन हंसिका के हाथों पर अभी भी मेहंदी रची हुई है और लाल चूड़ा उनकी दमक को और बढ़ा रहा है. इस दौरान हंसिका ने स्काई ब्लू चिकनकारी सूट पहना हुआ था. अब हंसिका ने अपनी सूफी नाइट संगीत सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. हंसिका ने बीती 4 दिसंबर को बिजनेसमैन सोहेल कथुरिया से राजस्थाने के 450 साल पुराने शाही किले में शादी रचाई है.

अपनी सूफी नाइट सेरेमनी की तस्वीरों में हंसिका का बेहद शाही अंदाज दिख रहा है. एक तस्वीर में वह अपने परिवार के साथ भी बेहद खुश दिख रही हैं. वहीं एक्ट्रेस ने अपनी सोलो फोटो भी शेयर की है. इन तस्वीरों को शेयर कर हंसिका ने लिखा है, 'सूफी नाइट'.

उम्रभर के लिए सोहेल की हुईं हंसिका

हंसिका मोटवानी अब सात जन्म के लिए पिया सोहेल कथुरिया की हो गई हैं. हंसिका ने बीती 4 दिसंबर को सोहेल संग सात फेरे ले उम्रभर के लिए उनका हाथ थाम लिया. हंसिका ने अपनी शादी में खूब इन्जॉय किया था. हंसिका की वेडिंग फेस्टिविटिज में दिख रहा था कि हंसिका इस शादी से कितनी खुश हैं. हंसिका ने अपने फैंस के लिए अपनी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थी, जो उनके लिए यादगार बन चुकी हैं. हंसिका की शादी की इन तस्वीरों को देख फिल्म जगत के सितारें और उनके लाखों फैंस उन्हें शादी की जमकर बधाई दी थी.

शाही अंदाज में हुई शादी

जयपुर स्थित एक 450 साल पुराने किले में हंसिका ने सोहेल संग सात फेरे लिए. यहां, शादी में पहुंचे सभी मेहमानों को शाही अंदाज में ट्रीट किया गया. यहां तकरीबन तीन से चार दिन तक हंसिका-सोहेल की शादी का ही शोर रहा. अब हंसिका मोटवानी ने अपनी इस रॉयल शादी से तीन खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में हंसिका पति सोहेल संग सात फेरे ले रही हैं और कपल के चेहरे पर नई जिंदगी की शुरुआत की हंसी साफ झलक रही है. दूसरी तस्वीर में सोहेल हंसिका की मांग भरते दिख रहे हैं. इस तस्वीर में भी कपल की कई यादें जुड़ गई हैं. तीसरी और आखिरी तस्वीर में कपल मंडप से बाहर निकलता नजर आ रहा है. हंसिका-सोहेल की ये तीनों ही तस्वीर खुद में कई यादें समेटे हुई हैं.

फैंस और सेलेब्स दी खूब बधाई

हंसिका ने अपनी शादी के अगले दिन खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों पर अब उनके फैंस उन्हें जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बधाई दी थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस दीवा मंदिरा बेदी ने लिखा था, 'आप दोनों को ढेरों बधाई'. बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने लिखा था, बधाई हो'. वहीं, हंसिका के फैंस उनके रेड हार्ट इमोजी और फूलों का गुलदस्ता कमेंट्स बॉक्स में भेज रहें थे.

ये भी पढे़ं : गर्लफ्रेंड को डेट पर ले जाने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला से बाइक मांगते थे विद्युत जामवाल

Last Updated : Dec 10, 2022, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.