ETV Bharat / entertainment

Scoop: बुसान फिल्म फेस्टिवल में चमकी हंसल मेहता की 'स्कूप', Best Asian TV Series अवॉर्ड किया अपने नाम - करिश्मा तन्ना न्यूज

Scoop Win Best Asian TV Series at busan film festival: बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हंसल मेहता की स्कूप ने बेस्ट एशियन टीवी सीरीज का अवॉर्ड जीत लिया है.

Scoop In BuSan Film Festival
स्कूप इन बुसान फिल्म फेस्टिवल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 7:32 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 8:06 PM IST

मुंबई: फिल्म मेकर हंसल मेहता की टीवी सीरीज 'स्कूप' ने इस बार 28 वें बुसान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरा और बेस्ट एशियन टीवी सीरीज का खिताब अपने नाम किया. हंसल ने यह न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की, इस वेब सीरीज में करिश्मा तन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई है. एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर हंसल ने लिखा, 'हम जीत गए! बुसान में सर्वश्रेष्ठ एशियाई टीवी सीरीज'.

शेयर किए गए पोस्ट में कैप्शन लिखा,' क्राइम ड्रामा स्कूप बेस्ट एशियाई टीवी सीरीज हंसल मेहता द्वारा निर्देशित है, यह अवॉर्ड फिल्म की लीड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने लिया'. 'स्कूप' का प्रीमियर इस साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर हुआ था, और यह जिग्ना वोरा के 'बिहाइंड बार्स इन बाइकुला: माई डेज इन प्रिजन' पर आधारित है. इसमें करिश्मा तन्ना ने जागृति पाठक का रोल प्ले किया है. इस वेब सीरीज में मोहम्मद जीशान अय्यूब, प्रोसेनजीत चटर्जी, हरमन बावेजा सहित अन्य ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं.

इसके साथ ही सीरीज की लीड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन मिला है. करिश्मा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर बुसान से कुछ फोटोज शेयर कीं जिनमें वे काफी स्टनिंग लग रही हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा,'ऑन द रोड ऑफ बुसान लव लव'. वहीं 'स्कूप' को भी बेस्ट एशियन टीवी सीरीज की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: फिल्म मेकर हंसल मेहता की टीवी सीरीज 'स्कूप' ने इस बार 28 वें बुसान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरा और बेस्ट एशियन टीवी सीरीज का खिताब अपने नाम किया. हंसल ने यह न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की, इस वेब सीरीज में करिश्मा तन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई है. एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर हंसल ने लिखा, 'हम जीत गए! बुसान में सर्वश्रेष्ठ एशियाई टीवी सीरीज'.

शेयर किए गए पोस्ट में कैप्शन लिखा,' क्राइम ड्रामा स्कूप बेस्ट एशियाई टीवी सीरीज हंसल मेहता द्वारा निर्देशित है, यह अवॉर्ड फिल्म की लीड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने लिया'. 'स्कूप' का प्रीमियर इस साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर हुआ था, और यह जिग्ना वोरा के 'बिहाइंड बार्स इन बाइकुला: माई डेज इन प्रिजन' पर आधारित है. इसमें करिश्मा तन्ना ने जागृति पाठक का रोल प्ले किया है. इस वेब सीरीज में मोहम्मद जीशान अय्यूब, प्रोसेनजीत चटर्जी, हरमन बावेजा सहित अन्य ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं.

इसके साथ ही सीरीज की लीड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन मिला है. करिश्मा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर बुसान से कुछ फोटोज शेयर कीं जिनमें वे काफी स्टनिंग लग रही हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा,'ऑन द रोड ऑफ बुसान लव लव'. वहीं 'स्कूप' को भी बेस्ट एशियन टीवी सीरीज की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 8, 2023, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.