ETV Bharat / entertainment

विद्या बालन को Google ने दिया मजेदार जवाब, फनी वीडियो देख लोटपोट हो जाएंगे आप - विद्या बालन गूगल जवाब

भूल भुलैया एक्ट्रेस विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर अपना एक फनी वीडियो शेयर किया है, एक्ट्रेस के फनी वीडियो को देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

Etv Bharat
विद्या बालन
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 2:31 PM IST

मुंबई: सोशल मीडिया का जमाना है, लिहाजा इंस्टाग्राम समेत कई प्लेटफॉर्म पर रील, वीडियोज और फोटोज लोग अक्सर शेयर करते रहते हैं. एंटरटेनमेंट के इस क्रम में फिल्मी सितारे भी पीछे नहीं हैं और आए दिन फनी पोस्ट करते रहते हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस विद्या बालन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गूगल से अपने एक पसंद के गाने की सिफारिश की है, इस पर गूगल का जवाब देखने लायक है.

बता दें कि इंस्टाग्राम पर फनी वीडियो शेयर कर विद्या ने कैप्शन में लिखा- 'हेलो गूगल'. फनी वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में एक्ट्रेस मोबाइल फोन को हाथ में लेकर बेहद फनी तरीके से 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'नाजायज' का फेमस गाना 'अभी ज़िन्दा हूं तो जी लेने दो' आधा गाकर गूगलसे गाने को कहती हैं. इस पर गूगल का जवाब का जवाब आता है कि 'दो ही लाइन बचे हैं वो भी तू ही गा दे' इसके बाद विद्या का रिएक्शन देखने लायक होता है.

एक्ट्रेस की इस फनी वीडियो को फैंस तो पसंद कर रहे हैं, लिहाजा लोगों ने कमेंट बॉक्स को स्माइली इमोजी और मजेदार कमेंट्स से भर दिया. इसके साथ ही कई फिल्मी सितारों ने भी उनकी फनी पोस्ट पर कमेंट किया है. 'सीता रामम' मृणाल ठाकुर ने कमेंट करते हुए लिखा 'हाहाहाहाहा' वहीं रकुल प्रीत सिंह ने स्माइली पोस्ट किया है. इस क्रम में एक फैन ने लिखा 'यू आर सो क्यूट', एक अन्य फैन ने मजेदार अंदाज में लिखा 'आपको गूगल ने ऐसा कैसे कह दिया'.

यह भी पढ़ें- सोलो ट्रिप का आनन्द ले रहे हैं दिलजीत दोसांझ, फैंस बोले- वीडियो कौन शूट कर रहा है?

मुंबई: सोशल मीडिया का जमाना है, लिहाजा इंस्टाग्राम समेत कई प्लेटफॉर्म पर रील, वीडियोज और फोटोज लोग अक्सर शेयर करते रहते हैं. एंटरटेनमेंट के इस क्रम में फिल्मी सितारे भी पीछे नहीं हैं और आए दिन फनी पोस्ट करते रहते हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस विद्या बालन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गूगल से अपने एक पसंद के गाने की सिफारिश की है, इस पर गूगल का जवाब देखने लायक है.

बता दें कि इंस्टाग्राम पर फनी वीडियो शेयर कर विद्या ने कैप्शन में लिखा- 'हेलो गूगल'. फनी वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में एक्ट्रेस मोबाइल फोन को हाथ में लेकर बेहद फनी तरीके से 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'नाजायज' का फेमस गाना 'अभी ज़िन्दा हूं तो जी लेने दो' आधा गाकर गूगलसे गाने को कहती हैं. इस पर गूगल का जवाब का जवाब आता है कि 'दो ही लाइन बचे हैं वो भी तू ही गा दे' इसके बाद विद्या का रिएक्शन देखने लायक होता है.

एक्ट्रेस की इस फनी वीडियो को फैंस तो पसंद कर रहे हैं, लिहाजा लोगों ने कमेंट बॉक्स को स्माइली इमोजी और मजेदार कमेंट्स से भर दिया. इसके साथ ही कई फिल्मी सितारों ने भी उनकी फनी पोस्ट पर कमेंट किया है. 'सीता रामम' मृणाल ठाकुर ने कमेंट करते हुए लिखा 'हाहाहाहाहा' वहीं रकुल प्रीत सिंह ने स्माइली पोस्ट किया है. इस क्रम में एक फैन ने लिखा 'यू आर सो क्यूट', एक अन्य फैन ने मजेदार अंदाज में लिखा 'आपको गूगल ने ऐसा कैसे कह दिया'.

यह भी पढ़ें- सोलो ट्रिप का आनन्द ले रहे हैं दिलजीत दोसांझ, फैंस बोले- वीडियो कौन शूट कर रहा है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.