ETV Bharat / entertainment

GOAT विराट कोहली की 49वीं सेंचुरी से झूमे कार्तिक आर्यन समेत ये सेलेब्स, ऐसे मनाया 'विराट' जश्न

Celebs Celebrates Virat Kohli Century : विराट कोहली की 'विराट शतक' की खुशी देश भर में देखने को मिल रही है. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे सोशल मीडिया पर शानदार अंदाज में जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ANI

Published : Nov 5, 2023, 10:30 PM IST

मुंबई: 'ग्रेट ऑफ ऑल टाइम' भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली शतक लगाने के बाद से छा गए हैं. रविवार को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप 2023 मैच के दौरान विराट के 49वीं शतक जड़ते ही देश भर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने 35 वें जन्मदिन पर यह मील का पत्थर हासिल किया है. कोहली की शानदार दस्तक ने पूरे देश को फेस्टिव मूड में ला दिया है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भला कैसे पीछे रह सकते हैं. तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए बड़ी जीत का जश्न मनाया.

GOAT Virat Kohli
कार्तिक आर्यन का इंस्टग्राम पोस्ट

एक्टर कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा 'गोट बधाई हो. वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा 100 कोहली wowwww'. अभिनेता अर्जुन रामपाल ने भी कोहली के शानदार प्रदर्शन को लेकर उन्हें बधाई और लिखा आप इस उपलब्धि के हर बिट और इससे भी अधिक के लायक हैं, सेमी और फाइनल के लिए बहुत अच्छे हैं. हैप्पी बर्थडे विराट कोहली. विक्की कौशल ने भी कोहली के लिए पोस्ट शेयर कर लिखा 49 पर 35... हैप्पी बर्थडे विराट कोहली.

GOAT Virat Kohli
वरुण धवन का इंस्टग्राम पोस्ट

आयुष्मान खुराना ने कोहली के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा 2016 के लिए गार्डन में मौजूद था. पावर नॉक और आज गोट ने एक नाबाद शताब्दी का स्कोर किया है. अनुष्का ने भी खूबसूरत पोस्ट शेयर कर लिखा 'अपने बर्थडे पर खुद को प्रेजेंट'.

GOAT Virat Kohli
विक्की कौशल का इंस्टग्राम पोस्ट
यह भी पढ़ें: IND vs SA : विराट कोहली के 49वें शतक पर गदगद हुईं अनुष्का शर्मा, बोलीं- बर्थडे पर खुद को प्रेजेंट

मुंबई: 'ग्रेट ऑफ ऑल टाइम' भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली शतक लगाने के बाद से छा गए हैं. रविवार को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप 2023 मैच के दौरान विराट के 49वीं शतक जड़ते ही देश भर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने 35 वें जन्मदिन पर यह मील का पत्थर हासिल किया है. कोहली की शानदार दस्तक ने पूरे देश को फेस्टिव मूड में ला दिया है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भला कैसे पीछे रह सकते हैं. तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए बड़ी जीत का जश्न मनाया.

GOAT Virat Kohli
कार्तिक आर्यन का इंस्टग्राम पोस्ट

एक्टर कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा 'गोट बधाई हो. वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा 100 कोहली wowwww'. अभिनेता अर्जुन रामपाल ने भी कोहली के शानदार प्रदर्शन को लेकर उन्हें बधाई और लिखा आप इस उपलब्धि के हर बिट और इससे भी अधिक के लायक हैं, सेमी और फाइनल के लिए बहुत अच्छे हैं. हैप्पी बर्थडे विराट कोहली. विक्की कौशल ने भी कोहली के लिए पोस्ट शेयर कर लिखा 49 पर 35... हैप्पी बर्थडे विराट कोहली.

GOAT Virat Kohli
वरुण धवन का इंस्टग्राम पोस्ट

आयुष्मान खुराना ने कोहली के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा 2016 के लिए गार्डन में मौजूद था. पावर नॉक और आज गोट ने एक नाबाद शताब्दी का स्कोर किया है. अनुष्का ने भी खूबसूरत पोस्ट शेयर कर लिखा 'अपने बर्थडे पर खुद को प्रेजेंट'.

GOAT Virat Kohli
विक्की कौशल का इंस्टग्राम पोस्ट
यह भी पढ़ें: IND vs SA : विराट कोहली के 49वें शतक पर गदगद हुईं अनुष्का शर्मा, बोलीं- बर्थडे पर खुद को प्रेजेंट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.