मुंबई: 'ग्रेट ऑफ ऑल टाइम' भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली शतक लगाने के बाद से छा गए हैं. रविवार को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप 2023 मैच के दौरान विराट के 49वीं शतक जड़ते ही देश भर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने 35 वें जन्मदिन पर यह मील का पत्थर हासिल किया है. कोहली की शानदार दस्तक ने पूरे देश को फेस्टिव मूड में ला दिया है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भला कैसे पीछे रह सकते हैं. तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए बड़ी जीत का जश्न मनाया.
एक्टर कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा 'गोट बधाई हो. वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा 100 कोहली wowwww'. अभिनेता अर्जुन रामपाल ने भी कोहली के शानदार प्रदर्शन को लेकर उन्हें बधाई और लिखा आप इस उपलब्धि के हर बिट और इससे भी अधिक के लायक हैं, सेमी और फाइनल के लिए बहुत अच्छे हैं. हैप्पी बर्थडे विराट कोहली. विक्की कौशल ने भी कोहली के लिए पोस्ट शेयर कर लिखा 49 पर 35... हैप्पी बर्थडे विराट कोहली.
आयुष्मान खुराना ने कोहली के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा 2016 के लिए गार्डन में मौजूद था. पावर नॉक और आज गोट ने एक नाबाद शताब्दी का स्कोर किया है. अनुष्का ने भी खूबसूरत पोस्ट शेयर कर लिखा 'अपने बर्थडे पर खुद को प्रेजेंट'.