ETV Bharat / entertainment

Viral Video : दिल्ली मेट्रो में 'मंजुलिका', नोएडा ऑथोरिटी ने जारी किया स्पष्टीकरण

Viral Video : नोएडा मेट्रो में एक लड़की फिल्म 'भूल-भुलैया' की मंजुलिका के गेटअप में घुस में गई. उसके बाद यह वीडियो खूब वायरल हुआ. लोगों ने मेट्रो ट्रेन की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए. नोए़डा ऑथोरिटी ने इस पर जल्द ही अपना स्पष्टीकरण जारी कर दिया.

Viral Video
मंजुलिका बन नोएडा मेट्रो में चढ़ी लड़की
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 4:39 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 6:41 PM IST

नई दिल्ली : दो दिन पहले दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक लड़की फिल्म 'भूल भूलैया' फिल्म की कैरेक्टर 'मंजुलिका' बनकर मेट्रो ट्रेन के अंदर सबको डराती हुई दिख रही है. मंजुलिका एक भूत का कैरेक्टर है. इस वीडियो को लेकर मेट्रो की खूब आलोचना होने लगी थी. आज मेट्रो और नोएडा ऑथोरिटी ने इस पर स्पष्टीकरण जारी किया है.

  • Ad Film Shooting was carried out by M/s Creative Productions (A Delhi Based Film Production House) for “boat Air dopes” on NMRC Corridor.

    Ritu Maheshwari
    Managing Director
    NMRC

    — CEO, NOIDA Authority #IndiaFightsCorona (@CeoNoida) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नोएडा ऑथोरिटी ने कहा कि दरअसल, जो वीडियो वायरल हुआ था, वह एक विज्ञापन का हिस्सा था. इसे मेट्रो ने इजाजत दी थी. यह एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का एड था.

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'भूल-भुलैया' में विद्या बालन का 'मंजुलिका' वाला धांसू और डरावना किरदार तो आपने देखा होगा. उसी गेट-अप में 'मंजुलिका' का भेष लेकर नोएडा मेट्रो में एक लड़की चढ़ गई और यात्रियों के पास जाकर उन्हें 'डराना' शुरू कर दिया.

इस लड़की का यह वीडियो नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन का था. यात्री भी इस लड़की को 'पागल' समझ इससे डरकर भागते दिख रहे थे. यात्रियों के मन से अभी 'मंजुलिका' का डर नहीं गया था कि अगले ही पल में मेट्रो में मनी हाइस्ट भी देखने को मिला, जिसने लाल रंग के कपड़े पहने हुए थे.

अब इस वीडियो पर अधिकारियों ने अपना बयान जारी कर दिया है. लेकिन जब तक अधिकारियों ने स्पष्टीकरण दिया, तब तक सोशल मीडिया पर मेट्रो की खूब आलोचना हुई. लोगों ने कहा कि मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा रही है. रेलवे की बदनामी न हो, उसके बाद अधिकारियों ने तुरंत अपना बयान जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि यह एक एड की शूटिंग थी.

ये भी पढे़ं : Urvashi Rautela Video : पूल से हॉट वीडियो शेयर कर उर्वशी ने पूछा, 'क्या ये मेरा पहला-पहला प्यार है', यूजर ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली : दो दिन पहले दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक लड़की फिल्म 'भूल भूलैया' फिल्म की कैरेक्टर 'मंजुलिका' बनकर मेट्रो ट्रेन के अंदर सबको डराती हुई दिख रही है. मंजुलिका एक भूत का कैरेक्टर है. इस वीडियो को लेकर मेट्रो की खूब आलोचना होने लगी थी. आज मेट्रो और नोएडा ऑथोरिटी ने इस पर स्पष्टीकरण जारी किया है.

  • Ad Film Shooting was carried out by M/s Creative Productions (A Delhi Based Film Production House) for “boat Air dopes” on NMRC Corridor.

    Ritu Maheshwari
    Managing Director
    NMRC

    — CEO, NOIDA Authority #IndiaFightsCorona (@CeoNoida) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नोएडा ऑथोरिटी ने कहा कि दरअसल, जो वीडियो वायरल हुआ था, वह एक विज्ञापन का हिस्सा था. इसे मेट्रो ने इजाजत दी थी. यह एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का एड था.

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'भूल-भुलैया' में विद्या बालन का 'मंजुलिका' वाला धांसू और डरावना किरदार तो आपने देखा होगा. उसी गेट-अप में 'मंजुलिका' का भेष लेकर नोएडा मेट्रो में एक लड़की चढ़ गई और यात्रियों के पास जाकर उन्हें 'डराना' शुरू कर दिया.

इस लड़की का यह वीडियो नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन का था. यात्री भी इस लड़की को 'पागल' समझ इससे डरकर भागते दिख रहे थे. यात्रियों के मन से अभी 'मंजुलिका' का डर नहीं गया था कि अगले ही पल में मेट्रो में मनी हाइस्ट भी देखने को मिला, जिसने लाल रंग के कपड़े पहने हुए थे.

अब इस वीडियो पर अधिकारियों ने अपना बयान जारी कर दिया है. लेकिन जब तक अधिकारियों ने स्पष्टीकरण दिया, तब तक सोशल मीडिया पर मेट्रो की खूब आलोचना हुई. लोगों ने कहा कि मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा रही है. रेलवे की बदनामी न हो, उसके बाद अधिकारियों ने तुरंत अपना बयान जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि यह एक एड की शूटिंग थी.

ये भी पढे़ं : Urvashi Rautela Video : पूल से हॉट वीडियो शेयर कर उर्वशी ने पूछा, 'क्या ये मेरा पहला-पहला प्यार है', यूजर ने दिया ये जवाब

Last Updated : Jan 25, 2023, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.