जालंधर : भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी एक्ट्रेस गीता बसरा पंजाब के जालंधर में दिवाली सेलिब्रेट करने को तैयार हैं. गाता अपने ससुराल वालों के साथ जालंधर में दिवाली मनाएंगी. अभिनेत्री पति हरभजन सिंह और बच्चों के साथ ससुराल में रोशनी का त्योहार मनाती नजर आएंगी. उत्सव का आनंद लेने और परिवार के साथ स्पेशल टाइम एंजॉय करने के लिए दिवाली से कुछ दिनों पहले ही शहर पहुंच चुकी हैं.
-
आप सबको #धनतेरस की पावन पर्व पर बधाई और अनंत शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी और भगवान धन्वन्तरि की अपार कृपा आप सभी पर रहे, यह मेरी प्रार्थना है। सबकी जीवन मंगलमय हो। pic.twitter.com/LyW3UmUVkO
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आप सबको #धनतेरस की पावन पर्व पर बधाई और अनंत शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी और भगवान धन्वन्तरि की अपार कृपा आप सभी पर रहे, यह मेरी प्रार्थना है। सबकी जीवन मंगलमय हो। pic.twitter.com/LyW3UmUVkO
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 10, 2023आप सबको #धनतेरस की पावन पर्व पर बधाई और अनंत शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी और भगवान धन्वन्तरि की अपार कृपा आप सभी पर रहे, यह मेरी प्रार्थना है। सबकी जीवन मंगलमय हो। pic.twitter.com/LyW3UmUVkO
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 10, 2023
अभिनेत्री गीता बसरा ने कहा कि 'अपने प्रियजनों के साथ त्योहार हमेशा खूबसूरत होता है और मेरे बच्चे परिवार के साथ रहने का आनंद लेते हैं, जिस तरह का प्यार और लाड़-प्यार उन्हें मिलता है वह बेहद खास है'. उन्होंने आगे कहा कि 'इस साल का दिवाली उत्सव बेहद यादगार होने वाला है क्योंकि पूरा परिवार इस बार एक साथ होगा'. आगे बता दें कि 'अवस्थी वर्सेज अवस्थी' से बॉलीवुड में वापसी की तैयारी कर रही गीता ने अपकमिंग फिल्म के बारे में भी बात की.
इस दौरान गीता बसरा ने कहा कि 'मैं 'अवस्थी वर्सेस अवस्थी' का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं और मेरी वापसी के लिए यह एक शानदार प्रोजेक्ट है'. 'फिल्म की शूटिंग का पूरा अनुभव बहुत अच्छा था और वास्तव में मैं इतनी अद्भुत टीम के साथ काम करने के लिए खुद को खुशनसीब मानती हूं'. 'मैं वास्तव में दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्सुक हूं'. गीता को 'दिल दिया है', 'द ट्रेन और 'जिला गाजियाबाद' सहित अन्य फिल्मों में काम के लिए जाना जाता है. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'अवस्थी बनाम अवस्थी' फिल्म में नजर आएंगी.