ETV Bharat / entertainment

Gauahar Khan: जंतर मंतर पर धरने दे रहे पहलवानों के समर्थन में बोलीं गौहर, 'उनकी दुर्दशा सुनें' - गौहर खान का पहलवान को समर्थन

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे देश के पहलवानों का वीडियो शेयर कर बी-टाउन गौहर खान ने उनका समर्थन किया है और कहा कि इन पहलवानों ने भारत का नाम रोशन किया है. यह दुख की बात है कि उनके साथ मारपीट की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 4, 2023, 5:50 PM IST

मुंबई: दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीते 10 दिनों से देश के गोल्ड मेडलिस्ट रेस्लर्स कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप है. बीते बुधवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हाथापाई के बाद मीडिया से बात करते-करते कॉमनवेल्थ गेम्स 2014, 2018 और 2022 की गोल्ड मेडललिस्ट विनेश फोगाट फूट-फूट कर रो पड़ीं. गुरुवार को बी-टाउन एक्ट्रेस गौहर खान ने ट्विटर पर महिला पहलवान का वीडियो साझा कर उनका समर्थन किया.

खबरों के मुताबिक, बुधवार को कुछ पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद यह बहस हिंसक रूप ले ली, जिसमें दो पहलवानों को चोटें आईं. विनेश और उनके साथी पहलवानों के नये वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए गौहर ने उनके लिए न्याय की मांग की, और लोगों से उनकी दुर्दशा सुनने की बात कही.

  • If this doesn’t break ur heart , then ure probably a non living thing . These athletes have brought india pride on international levels , n they are being manhandled, sad !!!!! They are fighting for justice , pls listen to their plight ! #indianwrestlers #pride https://t.co/ErHuizxyuE

    — Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) May 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौहर खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर विनेश फोगाट का वीडियो शेयर कर लिखा है, 'अगर इससे आपका दिल नहीं टूटता है, तो आप शायद एक निर्जीव चीज हैं. इन एथलीटों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. उनके साथ मारपीट की जा रही है, दुख की बात है. वे न्याय के लिए लड़ रहे हैं, कृपया उनकी दुर्दशा सुनें. भारतीय पहलवानों का गौरव. '

बुधवार रात मीडिया से बात करते हुए विनेश फोगाट ने कहा, 'वो बृजभूषण जिसने कई कांड कर रहा है, वो अपने घर में चैन से सो रहा है और यहां हमें सड़कों पर सोने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है. अगर मारना ही है, तो मार दो, हम मारने के लिए तैयार है. क्या हमारी इतनी इज्जत गिराओगे क्या. हम अपने मान-सम्मान के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और वो हमें धक्के मार रहा है. क्या आज के दिन के लिए ही हम देश के लिए मेडल लेकर आए हैं.'

देश के जाने-माने पहलवान कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के जवानों ने महिला पहलवानों के साथ अभद्र व्यवहार और दुर्व्यवहार किया. कथित तौर पर हाथापाई तब शुरू हुई जब पुलिस ने विरोध स्थल पर एक बिस्तर लाने से रोक दिया.

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक कथित वीडियो में विनेश को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिस ने उसके भाई को पीटा है और उसके सिर से काफी खून बह रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया.

यह भी पढ़ें : मां बनने वाली हैं गौहर खान, इस खास अंदाज में दी फैंस को गुडन्यूज, जानिए क्या बोलीं एक्ट्रेस

मुंबई: दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीते 10 दिनों से देश के गोल्ड मेडलिस्ट रेस्लर्स कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप है. बीते बुधवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हाथापाई के बाद मीडिया से बात करते-करते कॉमनवेल्थ गेम्स 2014, 2018 और 2022 की गोल्ड मेडललिस्ट विनेश फोगाट फूट-फूट कर रो पड़ीं. गुरुवार को बी-टाउन एक्ट्रेस गौहर खान ने ट्विटर पर महिला पहलवान का वीडियो साझा कर उनका समर्थन किया.

खबरों के मुताबिक, बुधवार को कुछ पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद यह बहस हिंसक रूप ले ली, जिसमें दो पहलवानों को चोटें आईं. विनेश और उनके साथी पहलवानों के नये वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए गौहर ने उनके लिए न्याय की मांग की, और लोगों से उनकी दुर्दशा सुनने की बात कही.

  • If this doesn’t break ur heart , then ure probably a non living thing . These athletes have brought india pride on international levels , n they are being manhandled, sad !!!!! They are fighting for justice , pls listen to their plight ! #indianwrestlers #pride https://t.co/ErHuizxyuE

    — Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) May 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौहर खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर विनेश फोगाट का वीडियो शेयर कर लिखा है, 'अगर इससे आपका दिल नहीं टूटता है, तो आप शायद एक निर्जीव चीज हैं. इन एथलीटों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. उनके साथ मारपीट की जा रही है, दुख की बात है. वे न्याय के लिए लड़ रहे हैं, कृपया उनकी दुर्दशा सुनें. भारतीय पहलवानों का गौरव. '

बुधवार रात मीडिया से बात करते हुए विनेश फोगाट ने कहा, 'वो बृजभूषण जिसने कई कांड कर रहा है, वो अपने घर में चैन से सो रहा है और यहां हमें सड़कों पर सोने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है. अगर मारना ही है, तो मार दो, हम मारने के लिए तैयार है. क्या हमारी इतनी इज्जत गिराओगे क्या. हम अपने मान-सम्मान के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और वो हमें धक्के मार रहा है. क्या आज के दिन के लिए ही हम देश के लिए मेडल लेकर आए हैं.'

देश के जाने-माने पहलवान कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के जवानों ने महिला पहलवानों के साथ अभद्र व्यवहार और दुर्व्यवहार किया. कथित तौर पर हाथापाई तब शुरू हुई जब पुलिस ने विरोध स्थल पर एक बिस्तर लाने से रोक दिया.

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक कथित वीडियो में विनेश को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिस ने उसके भाई को पीटा है और उसके सिर से काफी खून बह रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया.

यह भी पढ़ें : मां बनने वाली हैं गौहर खान, इस खास अंदाज में दी फैंस को गुडन्यूज, जानिए क्या बोलीं एक्ट्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.