मुंबई: बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फ्यूचरिस्टिक एक्शन फिल्म की सिनेमाघरों में पहले दिन बहुत कम ऑक्यूपेंसी रही. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को भारत में ₹2.50 करोड़ की कमाई की. यह फिल्म दिव्या खोसला कुमार की 'यारियां 2' के साथ रिलीज हुई लेकिन उससे बेहतर प्रदर्शन किया. 'गणपथ' ने शुक्रवार को हिंदी शो के लिए 9.72 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है और इसके को-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी हैं.
वहीं दूसरे दिन गणपथ ने ₹2.36 करोड़ की कमाई की, इसके साथ ही फिल्म का दो दिनों का टोटल कलेक्शन 4.86 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक 'अमर' भाड़े के सैनिक की मुख्य भूमिका में हैं, जिसे एक भविष्यवादी फिल्म के रूप में देखा जा रहा है. अमिताभ उनके दादा की भूमिका में हैं. फिल्म में टाइगर की तरह कृति सेनन के भी कई एक्शन सीन हैं.
'गणपथ' को आलोचकों से मिलीजुली से लेकर नकारात्मक क्रिटीसिज्म मिला है, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टाइगर की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म भी है. टाइगर को पिछली बार फिल्म 'हीरोपंती 2' में देखा गया था, जिसने पहले दिन 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो 'गणपथ' से पहले उनकी सबसे कम ओपनर थी. वहीं उनकी फिल्म 'बागी 3' ने ओपनिंग डे पर 17 करोड़ रुपये की कमाई की थी. टाइगर की सबसे बड़ी ओपनर 'वॉर' बनी हुई है, जिसमें ऋतिक रोशन भी थे और इसने ओपनिंग डे पर 53.35 करोड़ रुपये कमाए. टाइगर और कृति ने 2014 में 'हीरोपंती' से डेब्यू किया था और यह फिल्म भी पहले दिन 6.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकी थी.