मुंबई: कनाडाई गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है. इसके साथ ही उसने पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या करवाने की बात कबूली है. उसने साफ तौर पर कहा है कि उसी ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई थी और अब सलमान खान की बारी.
इससे पहले सिंगर की मौत से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम जुड़ा था. एक इंटरव्यू में बराड ने खुलासा किया कि उसी ने 'सो हाई' हिटमेकर की हत्या की है. क्योंकि सिद्धू मूस वाला एक घमंडी इंसान था. उसने कहा कि,'उसे सबक सिखाना जरूरी था इसीलिए उसे सबक सिखाया गया'. साथ ही उसने कहा कि मूसेवाला ने उसे पर्सनली रूप से नुकसान पहुंचाया जिसे मैं माफ नहीं कर सकता था'. इसके पहले बराड़ ने कहा था कि युवा अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए सिंगर की हत्या की गई थी.
गोल्डी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का ही मेंबर है जो कि सलमान खान को मौत धमकी देने पर काफी फेमस हुआ था. अब गोल्डी ने 'दबंग' स्टार के खिलाफ एक नई मौत की धमकी जारी की. उसने खुलेआम कहा है 'हम उसे मार डालेंगे, हम उसे जरूर मारेंगे. उसने यह भी कहा कि वह अपने दुश्मनों को खत्म करने की कोशिश करता रहेगा. सलमान खान हमारे निशाने पर हैं, इसमें कोई शक नहीं है'.
गोल्डी बराड़ उर्फ सतिंदरजीत सिंह एक भगोड़ा गैंगस्टर है. वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर है. 2017 में वह स्टूडेंट वीजा पर इंडिया से कनाडा चला गया. उसने 2022 में विदेश से मूसेवाला की हत्या की साजिश रची. बताया जाता है कि बरार पंजाब के मुक्तसर जिले का मूल निवासी है और उसकी उम्र 20 साल के आसपास है.