मुंबई: महात्मा गांधी के 154वें जयंती के अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री के कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इसी कड़ी में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने राष्ट्रपिता की विरासत की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें याद किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
गांधी जयंती के अवसर पर 'जवान' स्टार शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बापू की विरासत की तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'महात्मा गांधीजी की शिक्षाएं शाश्वत हैं. उन्होंने करुणा, एकता और प्रेम के महत्व को रेखांकित किया है. उन्होंने हमें सिखाया कि विपरीत परिस्थितियों में कभी भी हौसला और हिम्मत नहीं खोनी चाहिए. आइए गांधी जयंती के विशेष अवसर पर उन्हें याद करें और उनकी विरासत का जश्न मनाएं.'
शाहरुख खान के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के अन्य कलाकारों ने इस अवसर को यादगार बनाया. सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनुपम खेर, अनुष्का शर्मा, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, महेश बाबू, रकुल प्रीत सिंह, अभिषेक बच्चन, सनी देओल सहित अन्य लोगों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लेते हुए बापू को याद करते हुए पोस्ट शेयर किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान शुरू किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छ भारत एक संयुक्त प्रयास है जहां हर योगदान मायने रखता है. इस अभियान में कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया है. अक्षय कुमार, रजनीकांत, करण जौहर, अर्जुन रामपाल, सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी समेत कई सितारे घर से बाहर निकलकर अपने शहर को स्वच्छ करते दिखें.