ETV Bharat / entertainment

Pathaan Vs Gandhi Godse Ek Yudh: बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगी 'पठान' और 'गांधी गोडसे' - निर्देशक राजकुमार संतोषी

जनवरी 2023 का आखिरी फ्राइडे बॉक्स ऑफिस काफी मजेदार होने वाला है. थिएटर्स में दो बड़ी फिल्में एक साथ आने वाली है. राजकुमार संतोषी की अपकमिंग फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' और शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' दोनों एक साथ रिलीज होने वाली हैं. आइए जानते हैं कि फिल्म 'पठान' पर निर्देशक राजकुमार संतोषी का क्या कहना है...

Gandhi Godse vs Pathan Movie (Design Photo- Social Media)
गांधी गोडसे vs पठान मूवी (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 5:26 PM IST

मुंबई: राजकुमार संतोषी की अपकमिंग फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में दो विचारधारों को खुलकर दिखाया गया है. फिल्म का ट्रेलर भारत के विभाजन के बाद हुए दंगों के इर्द-गिर्द घूमता दिखाया गया है. वहीं, इस फिल्म की टक्कर सुर्खियों में छा रही फिल्म 'पठान' से होगी. 'गांधी गोडसे एक युद्ध' के निर्देशक राजकुमार संतोषी ने अपनी की टक्कर के बारे में जिक्र किया है.

अपनी फिल्म के लॉन्च इंवेट में निर्देशक राजकुमार संतोषी ने फिल्म 'पठान' के बीच टकराव के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमारी फिल्म जिस तरह के विषय में रूचि लेती है, जिस तरह की फिल्म देखना पसंद करते हैं, वह बहुत अलग है. दोनों अपनी तरह की फिल्म है. शाहरुख खान बहुत हार्डवर्किंग एक्टर हैं. उन्हें मैं कई सालों से जानता हूं. वो बहुत अच्छे इंसान हैं. वो अपनी फिल्म में बहुत एफर्ट लगाते हैं. मैंने उन्हें उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी है.

यश राज फिल्म्स बहुत सम्माननीय बैनर है. वह बहुत एम्बीशियस प्रोजेक्ट के साथ आता है. उनका अपना अलग फैन बेस है, जो उन्हें फॉलो करता है. हमारी फिल्म बहुत अलग है. जो लोग ऐसे कॉन्टेंट को पसंद करते हैं, वो हमारी फिल्म देखने आएंगे. हमारी फिल्म में नाच-गाना नहीं है. ये बहुत अलग तरह की फिल्म है. मैं बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में नहीं सोचता हूं. दोनों ही फिल्में बिल्कुल अलग हैं. मैं इस बात की कोई चिंता नहीं कर रहा कि हम किसके सामने हैं. मैं बस अपनी फिल्म पर फोकस कर रहा हूं. अर्जुन की नजर हमेशा मछली की आंख पर रहती है. मुझे अभी याद आया कि पठान भी तभी आ रही है.'

फिल्म 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' का ट्रेलर


फिल्म 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' में गांधी और गोडसे की विचारधाराओं के टकराव को दिखाया गया है. इस फिल्म में दो समुदायों के बीच हुए खूनी संघर्षों में एक रोते हुए बच्चे को दिखाया गया है, जिसके बाद ट्रेलर में एंट्री होती है- गोडसे की, जो महात्मा गांधी के व्यवहार से नाखुश होता है, इसी कारण वह बापू की हत्या का प्रण लेता हैं.

ट्रेलर के मुताबिक, गोडसे के हमले से बचने के बाद बापू नाथूराम गोडसे से मिलने जाते है, जहां दोनों अपनी-अपनी विचारधाराओं और मान्यताओं के बीच संघर्ष करते दिख रहे हैं. दर्शक इस फिल्म को इसी महीने 26 जनवरी को अपने शहर के सिनेमाघरों में देख सकते हैं. इस फिल्म को प्रोड्यूस मनीला संतोषी ने किया है. जबकि राजकुमार संतोषी और असगर वजाहत ने इसकी कहानी लिखी है.

25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म 'पठान'


शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. शाहरुख और दीपिका के अलावा इस फिल्म में जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगी. अब देखना होगा कि दर्शक बड़े पर्दे पर गांधी गोडसे के दो विचारधाराओं को पसंद करते है या फिर शाहरुख खान की एक्शन फिल्म को.

यह भी पढ़ें: Pathaan Trailer Out: 'पठान' के वनवास का टाइम खत्म, ट्रेलर में छाया किंग खान का यह डायलॉग

मुंबई: राजकुमार संतोषी की अपकमिंग फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में दो विचारधारों को खुलकर दिखाया गया है. फिल्म का ट्रेलर भारत के विभाजन के बाद हुए दंगों के इर्द-गिर्द घूमता दिखाया गया है. वहीं, इस फिल्म की टक्कर सुर्खियों में छा रही फिल्म 'पठान' से होगी. 'गांधी गोडसे एक युद्ध' के निर्देशक राजकुमार संतोषी ने अपनी की टक्कर के बारे में जिक्र किया है.

अपनी फिल्म के लॉन्च इंवेट में निर्देशक राजकुमार संतोषी ने फिल्म 'पठान' के बीच टकराव के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमारी फिल्म जिस तरह के विषय में रूचि लेती है, जिस तरह की फिल्म देखना पसंद करते हैं, वह बहुत अलग है. दोनों अपनी तरह की फिल्म है. शाहरुख खान बहुत हार्डवर्किंग एक्टर हैं. उन्हें मैं कई सालों से जानता हूं. वो बहुत अच्छे इंसान हैं. वो अपनी फिल्म में बहुत एफर्ट लगाते हैं. मैंने उन्हें उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी है.

यश राज फिल्म्स बहुत सम्माननीय बैनर है. वह बहुत एम्बीशियस प्रोजेक्ट के साथ आता है. उनका अपना अलग फैन बेस है, जो उन्हें फॉलो करता है. हमारी फिल्म बहुत अलग है. जो लोग ऐसे कॉन्टेंट को पसंद करते हैं, वो हमारी फिल्म देखने आएंगे. हमारी फिल्म में नाच-गाना नहीं है. ये बहुत अलग तरह की फिल्म है. मैं बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में नहीं सोचता हूं. दोनों ही फिल्में बिल्कुल अलग हैं. मैं इस बात की कोई चिंता नहीं कर रहा कि हम किसके सामने हैं. मैं बस अपनी फिल्म पर फोकस कर रहा हूं. अर्जुन की नजर हमेशा मछली की आंख पर रहती है. मुझे अभी याद आया कि पठान भी तभी आ रही है.'

फिल्म 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' का ट्रेलर


फिल्म 'गांधी-गोडसे एक युद्ध' में गांधी और गोडसे की विचारधाराओं के टकराव को दिखाया गया है. इस फिल्म में दो समुदायों के बीच हुए खूनी संघर्षों में एक रोते हुए बच्चे को दिखाया गया है, जिसके बाद ट्रेलर में एंट्री होती है- गोडसे की, जो महात्मा गांधी के व्यवहार से नाखुश होता है, इसी कारण वह बापू की हत्या का प्रण लेता हैं.

ट्रेलर के मुताबिक, गोडसे के हमले से बचने के बाद बापू नाथूराम गोडसे से मिलने जाते है, जहां दोनों अपनी-अपनी विचारधाराओं और मान्यताओं के बीच संघर्ष करते दिख रहे हैं. दर्शक इस फिल्म को इसी महीने 26 जनवरी को अपने शहर के सिनेमाघरों में देख सकते हैं. इस फिल्म को प्रोड्यूस मनीला संतोषी ने किया है. जबकि राजकुमार संतोषी और असगर वजाहत ने इसकी कहानी लिखी है.

25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म 'पठान'


शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. शाहरुख और दीपिका के अलावा इस फिल्म में जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगी. अब देखना होगा कि दर्शक बड़े पर्दे पर गांधी गोडसे के दो विचारधाराओं को पसंद करते है या फिर शाहरुख खान की एक्शन फिल्म को.

यह भी पढ़ें: Pathaan Trailer Out: 'पठान' के वनवास का टाइम खत्म, ट्रेलर में छाया किंग खान का यह डायलॉग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.