ETV Bharat / entertainment

Gandhi Godse Rajkumar Santoshi: 'गांधी गोडसे-एक युद्ध' के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को जान का खतरा, पुलिस से मांगी सुरक्षा - gandhi assassination hindi movie

'गांधी गोडसे-एक युद्ध' के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखा है. उन्होंने पुलिस आयुक्त को बताया कि फिल्म कुछ अज्ञात लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

Director Rajkumar Santoshi (File Photo- Social Media)
'गांधी गोडसे-एक युद्ध' के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 9:07 AM IST

Updated : Jan 24, 2023, 12:01 PM IST

मुंबई: 'गांधी गोडसे-एक युद्ध' की रिलीज से पहले फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने सोमवार को मुंबई के विशेष पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है. राजकुमार ने मुंबई पुलिस से अपने और अपने परिवार के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है. राजकुमार ने बताया कि उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

राजकुमार संतोषी ने सोमवार (23 जनवरी) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने जान से मारने की धमकी मिल रही है. उन्होंने पुलिस से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है. पुलिस को दिए गए पत्र में संतोषी ने लिखा था, "मैं, राजकुमार संतोषी, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों का एक प्रसिद्ध निर्देशक, यह पत्र लिख रहा हूं. 20 जनवरी, 2023 को हमारी टीम ने फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' की रिलीज के लिए एक हॉर्टिकुलर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा था. इस दौरान कुछ रुकावटें आई, जिसके बारे में मैं आपको सूचित करना चाहता हूं. फिल्म 'गांधी वर्सेस गोडसे' के लिए मेरी टीम (निर्देशक, निर्माता और कलाकार) प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में थी. इसी बीच अज्ञात लोगों का एक ग्रुप प्रेंस कॉन्फ्रेंस रूम घूस आया और इसे बीच में रोक दिया. इन्होंने मुझे इस फिल्म की रिलीज और प्रचार रोकने के लिए धमकियां दी. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस अंधेरी के पीवीआर सिटी मॉल में शाम 4 बजे आयोजित की गई थी. इस घटना के बाद मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं.'

  • Rajkumar Santoshi, director of the film 'Gandhi Godse - Ek Yudh' writes to Mumbai's Special CP Deven Bharti seeking additional security for himself and his family after a press conference held by him and his team was interrupted by a group of protestors in Mumbai pic.twitter.com/oUhpO4bjbN

    — ANI (@ANI) January 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजकुमार ने बताया, 'मैं निवेदन करता हूं कि अगर ऐसे व्यक्तियों को रिहा कर दिया जाता है और यदि आपके द्वारा स्वयं कोई कदम नहीं उठाया जाता है तो मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को गंभीर क्षति और चोट लग सकती है. इससे न केवल हमें बल्कि जनता को भी नुकसान होगा. मैं इस मामले में कानून के तहत सभी आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध करता हूं. मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि आप मुझे और मेरे परिवार के अन्य सदस्यों की सुरक्षा के लिए मुझे अतिरिक्त सुरक्षा देने की कृपा करें.'

फिल्म में गांधी और गोडसे की विचारधाराओं के टकराव
फिल्म 'गांधी गोडसे-एक युद्ध' में नाथूराम गोडसे और महात्मा गांधी के बीच के दो विचारधाराओं के युद्ध को दर्शाया गया है. वहीं, फिल्म के ट्रेलर में भारत के विभाजन के बाद के उथल-पुथल भरे दौर की एक झलक दिखाई गई है. इस फिल्म में दो समुदायों के बीच हुए खूनी संघर्षों में एक रोते हुए बच्चे को दिखाया गया है, जिसके बाद ट्रेलर में एंट्री होती है- गोडसे की, जो महात्मा गांधी के व्यवहार से नाखुश होता है, इसी कारण वह बापू की हत्या का प्रण लेता हैं.

26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'गांधी गोडसे-एक युद्ध'
ट्रेलर के मुताबिक, गोडसे के हमले से बचने के बाद बापू नाथूराम गोडसे से मिलने जाते है, जहां दोनों अपनी-अपनी विचारधाराओं और मान्यताओं के बीच संघर्ष करते दिख रहे हैं. बता दें कि 'गांधी गोडसे-एक युद्ध' का ट्रेलर 11 जनवरी को रिलीज हुआ था. ट्रेलर रिलीज के बाद, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. फिलहाल दर्शक फिल्म 'गांधी गोडसे-एक युद्ध' को इसी महीने 26 जनवरी को अपने शहर के सिनेमाघरों में देख सकते हैं. इस फिल्म को प्रोड्यूस मनीला संतोषी ने किया है. जबकि राजकुमार संतोषी और असगर वजाहत ने इसकी कहानी लिखी है.

(इनपुट- एएनआई)

यह भी पढ़ें: Pathaan Vs Gandhi Godse Ek Yudh: बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगी 'पठान' और 'गांधी गोडसे'

मुंबई: 'गांधी गोडसे-एक युद्ध' की रिलीज से पहले फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने सोमवार को मुंबई के विशेष पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है. राजकुमार ने मुंबई पुलिस से अपने और अपने परिवार के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है. राजकुमार ने बताया कि उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

राजकुमार संतोषी ने सोमवार (23 जनवरी) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने जान से मारने की धमकी मिल रही है. उन्होंने पुलिस से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है. पुलिस को दिए गए पत्र में संतोषी ने लिखा था, "मैं, राजकुमार संतोषी, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों का एक प्रसिद्ध निर्देशक, यह पत्र लिख रहा हूं. 20 जनवरी, 2023 को हमारी टीम ने फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' की रिलीज के लिए एक हॉर्टिकुलर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा था. इस दौरान कुछ रुकावटें आई, जिसके बारे में मैं आपको सूचित करना चाहता हूं. फिल्म 'गांधी वर्सेस गोडसे' के लिए मेरी टीम (निर्देशक, निर्माता और कलाकार) प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में थी. इसी बीच अज्ञात लोगों का एक ग्रुप प्रेंस कॉन्फ्रेंस रूम घूस आया और इसे बीच में रोक दिया. इन्होंने मुझे इस फिल्म की रिलीज और प्रचार रोकने के लिए धमकियां दी. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस अंधेरी के पीवीआर सिटी मॉल में शाम 4 बजे आयोजित की गई थी. इस घटना के बाद मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं.'

  • Rajkumar Santoshi, director of the film 'Gandhi Godse - Ek Yudh' writes to Mumbai's Special CP Deven Bharti seeking additional security for himself and his family after a press conference held by him and his team was interrupted by a group of protestors in Mumbai pic.twitter.com/oUhpO4bjbN

    — ANI (@ANI) January 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजकुमार ने बताया, 'मैं निवेदन करता हूं कि अगर ऐसे व्यक्तियों को रिहा कर दिया जाता है और यदि आपके द्वारा स्वयं कोई कदम नहीं उठाया जाता है तो मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को गंभीर क्षति और चोट लग सकती है. इससे न केवल हमें बल्कि जनता को भी नुकसान होगा. मैं इस मामले में कानून के तहत सभी आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध करता हूं. मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं कि आप मुझे और मेरे परिवार के अन्य सदस्यों की सुरक्षा के लिए मुझे अतिरिक्त सुरक्षा देने की कृपा करें.'

फिल्म में गांधी और गोडसे की विचारधाराओं के टकराव
फिल्म 'गांधी गोडसे-एक युद्ध' में नाथूराम गोडसे और महात्मा गांधी के बीच के दो विचारधाराओं के युद्ध को दर्शाया गया है. वहीं, फिल्म के ट्रेलर में भारत के विभाजन के बाद के उथल-पुथल भरे दौर की एक झलक दिखाई गई है. इस फिल्म में दो समुदायों के बीच हुए खूनी संघर्षों में एक रोते हुए बच्चे को दिखाया गया है, जिसके बाद ट्रेलर में एंट्री होती है- गोडसे की, जो महात्मा गांधी के व्यवहार से नाखुश होता है, इसी कारण वह बापू की हत्या का प्रण लेता हैं.

26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'गांधी गोडसे-एक युद्ध'
ट्रेलर के मुताबिक, गोडसे के हमले से बचने के बाद बापू नाथूराम गोडसे से मिलने जाते है, जहां दोनों अपनी-अपनी विचारधाराओं और मान्यताओं के बीच संघर्ष करते दिख रहे हैं. बता दें कि 'गांधी गोडसे-एक युद्ध' का ट्रेलर 11 जनवरी को रिलीज हुआ था. ट्रेलर रिलीज के बाद, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. फिलहाल दर्शक फिल्म 'गांधी गोडसे-एक युद्ध' को इसी महीने 26 जनवरी को अपने शहर के सिनेमाघरों में देख सकते हैं. इस फिल्म को प्रोड्यूस मनीला संतोषी ने किया है. जबकि राजकुमार संतोषी और असगर वजाहत ने इसकी कहानी लिखी है.

(इनपुट- एएनआई)

यह भी पढ़ें: Pathaan Vs Gandhi Godse Ek Yudh: बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगी 'पठान' और 'गांधी गोडसे'

Last Updated : Jan 24, 2023, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.