मुंबई : बॉलीवुड के धांसू एक्टर सनी देओल और बोल्ड एक्ट्रेस अमीषा पटेल 22 साल बाद फिर अपनी फिल्म से करिश्मा दिखाने में कामयाब हो रहे हैं. सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सुनामी ला दी है. वहीं, दर्शकों को 22 साल बाद लौटा तारा सिंह एक बार फिर भा रहा है. वहीं, गदर 2 की पूरी टीम फिल्म की ओपनिंग डे पर मोटी कमाई देख गदगद हो रही है. वहीं, बीती रात फिल्म गदर 2 की मुंबई में स्क्रीनिंग रखी गई. यहां, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. वहीं, सनी देओल के छोटे भाई और स्टार बॉबी देओल अपनी खूबसूरत पत्नी तान्या देओल संग पहुंचे थे. नाना पाटेकर को भी गदर 2 की स्क्रीनिंग पर सनी देओल के साथ मस्ती करते देखा गया.
गदर 2 की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला
बता दें, गदर 2 की स्क्रीनिंग पर रातभर सितारों का मेला लगा रहा. यहां, सनी का पूरा परिवार उनकी फिल्म देखने पहुंचा था. सनी के पापा धर्मेंद्र, बच्चे, भाई बॉबी देओल अपनी वाइफ तान्या देओल संग आए थे. वहीं, बाकी स्टार्स में नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, सनी देओल की फिल्म सिंह साहब दी ग्रेट से डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को यहां अपनी ही हॉट अंदाज में देखा गया था.
इसके अलावा, वत्सल सेठ, गदर 2 की पूरी टीम, अमीषा पटेल सकीना के किरदार में स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. वहीं, उत्कर्ष शर्मा भी स्क्रीनिंग पर बेहद खुश दिखे. म्यूजिक कंपोजर मिथुन अपनी सिंगर वाइफ पलक मुच्छल संग दिखे. शानदार फिल्म मेकर सुभाष घई को भी यहां देखा गया.
ये भी पढ़ें : Gadar 2 : सलमान खान के बाद कंगना रनौत हुईं 'गदर 2' की फैन, 'भाईजान' के पोस्ट पर सनी देओल के लिए बजाई ताली