हैदराबाद : बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल के साथ गदर-एक प्रेम कथा, अपने और फिर मौजूदा साल 2023 में गदर 2 जैसी हिट फिल्में देने वाले शानदार फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा प्रेशर में आ गये हैं. गदर 2 की अपार सफलता के बाद फैंस अब गदर 3 की मांग कर रहे हैं. इधर, अनिल शर्मा इसके लिए एकाएक तैयार नही हैं. अनिल शर्मा ने गदर 3 के लिए एक शर्त रख दी है. डायरेक्टर का कहना है कि जब तक उनकी यह शर्त पूरी नहीं हो जाती है, तब तक वह गदर 3 के बारे में सोचेंगे भी नहीं.
इसमें कोई शक नहीं है कि अनिल शर्मा बेहतरीन डायरेक्टर में से एक हैं. अनिल शर्मा के डायरेक्शन बनने वाली फिल्मों ने हिंदी सिनेमा में अहम योगदान दिया है. अब गदर 2 की ग्रैंड सक्सेस अनिल शर्मा के डायरेक्शन और स्टोरी का ताजा उदाहरण है. गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर मेकर्स की उम्मीद से भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है. गदर 2 ने विंटो टिकट पर 10 दिनों में 375 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं और अब अपनी रिलीज के 11वें दिन से शायद 400 करोड़ का आंकड़ा छू ले.
किस शर्त बनेगी गदर 3?
गदर 2 ने सनी के फैंस के खलबली मचा दी है और अब वो गदर 3 की मांग कर रहे हैं. वहीं, अनिल शर्मा ने कह दिया है कि वह जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएंगे और जब तक उन्हें गदर 3 की सटीक स्क्रिप्ट नहीं मिल जाती है, तब वह कैमरा नहीं उठाएंगे. वैसा जाए तो डायरेक्टर ने यह काबिले तारीफ फैसला लिया है, क्योंकि आज के दौर में बिना कंटेंट वाली फिल्मों ने बॉलीवुज की साख पर बड़ा बट्टा लगा दिया है. ऐसे में अनिल ऐसी कोई गलती करने के मूड में नहीं हैं, जिससे गदर-एक प्रेम कथा और गदर 2 का असर दर्शकों के दिलों से खत्म हो जाए.