ETV Bharat / entertainment

Fukrey 3 Trailer OUT : फिर लोटपोट होने के लिए हो जाएं तैयार, रिलीज हुआ 'फुकरे 3' का फुल ऑफ फन ट्रेलर - Pulkit Samrat

Fukrey 3 Trailer OUT : फुकरे 3 का ट्रेलर आज 5 सितंबर को टीचर्स डे के मौके पर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर देख आपकी हंसी छूटने की 100 फीसदी गारंटी.

Fukrey 3 Trailer OUT
फुकरे 3 का ट्रेलर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 4:32 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 4:52 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के कॉमेडी जोन से एक बार फिर फुल ऑफ फन फिल्म 'फुकरे' अपने तीसरे पार्ट से दर्शकों को लोटपोट करने के लिए तैयार है, क्योंकि 'फुकरे 3' का ट्रेलर आज 5 सितंबर को टीचर्स डे के मौके पर रिलीज हो चुका है. मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी यह कॉमेडी से भरपूर फिल्म मौजूदा साल में दर्शकों के लिए थिएटर्स में पेश की जाएगी. इससे पहले मजा उठाइए फुकरे 3 के इस फुल ऑफ फन ट्रेलर का.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पूरे 6 साल बाद फुकरे का तीसरा पार्ट पब्लिक के बीच में आ रहा है. फिल्म का पहला पार्ट साल 2013 और दूसरा साल 2017 में रिलीज हुआ था. फिल्म के दोनों पार्ट हिट साबित हुए थे और अब फिल्म फुकरे 3 का ट्रेलर देखने के बाद आप भी कहेंगे फिल्म तो हिट बॉस.

हनी (पुलकित सम्राट), चूचा (वरुण शर्मा), लाली (मनजोत सिंह), पंडित जी (पंकज त्रिपाठी) और भोली पंजाबन (ऋचा चड्ढा) कॉमेडी के अपने क्लासिक ग्रुप से ट्रेलर में जान फूंक दी है. खास बात यह है कि फुकरे 3 का ट्रेलर आज 5 सितंबर को पंकज त्रिपाठी के 47वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है.

ट्रेलर में हनी, लाली, चूचा, पंडित जी और भोली पंजाबन का एक-एक सीन हंसा-हंसाकर पेट में दर्द करने वाला है. फुकरे सीरीज का सबसे खास कॉमेडी किरदार चूचा (वरुण शर्मा) एक बार फिर अपनी So Sweet वाली कॉमेडी से हंसाने पर मजबूर कर रहे हैं.

ढाई मिनट से ज्यादा समय का ट्रेलर हंसात हुए शुरू होता है तो अंत में पेट में दर्द करके दम लेता है. बता दें, फिल्म के लिए थोड़ा इंतजार करना पडे़गा, क्योंकि फिल्म आगामाी 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Animal New Release Date : अब इस दिन थिएटर्स में आएगी रणबीर कपूर की 'एनिमल', सामने आई नई रिलीज डेट

हैदराबाद : बॉलीवुड के कॉमेडी जोन से एक बार फिर फुल ऑफ फन फिल्म 'फुकरे' अपने तीसरे पार्ट से दर्शकों को लोटपोट करने के लिए तैयार है, क्योंकि 'फुकरे 3' का ट्रेलर आज 5 सितंबर को टीचर्स डे के मौके पर रिलीज हो चुका है. मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी यह कॉमेडी से भरपूर फिल्म मौजूदा साल में दर्शकों के लिए थिएटर्स में पेश की जाएगी. इससे पहले मजा उठाइए फुकरे 3 के इस फुल ऑफ फन ट्रेलर का.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पूरे 6 साल बाद फुकरे का तीसरा पार्ट पब्लिक के बीच में आ रहा है. फिल्म का पहला पार्ट साल 2013 और दूसरा साल 2017 में रिलीज हुआ था. फिल्म के दोनों पार्ट हिट साबित हुए थे और अब फिल्म फुकरे 3 का ट्रेलर देखने के बाद आप भी कहेंगे फिल्म तो हिट बॉस.

हनी (पुलकित सम्राट), चूचा (वरुण शर्मा), लाली (मनजोत सिंह), पंडित जी (पंकज त्रिपाठी) और भोली पंजाबन (ऋचा चड्ढा) कॉमेडी के अपने क्लासिक ग्रुप से ट्रेलर में जान फूंक दी है. खास बात यह है कि फुकरे 3 का ट्रेलर आज 5 सितंबर को पंकज त्रिपाठी के 47वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है.

ट्रेलर में हनी, लाली, चूचा, पंडित जी और भोली पंजाबन का एक-एक सीन हंसा-हंसाकर पेट में दर्द करने वाला है. फुकरे सीरीज का सबसे खास कॉमेडी किरदार चूचा (वरुण शर्मा) एक बार फिर अपनी So Sweet वाली कॉमेडी से हंसाने पर मजबूर कर रहे हैं.

ढाई मिनट से ज्यादा समय का ट्रेलर हंसात हुए शुरू होता है तो अंत में पेट में दर्द करके दम लेता है. बता दें, फिल्म के लिए थोड़ा इंतजार करना पडे़गा, क्योंकि फिल्म आगामाी 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Animal New Release Date : अब इस दिन थिएटर्स में आएगी रणबीर कपूर की 'एनिमल', सामने आई नई रिलीज डेट
Last Updated : Sep 5, 2023, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.