मुंबई: फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी सोनी लिव की आगामी राजनीतिक थ्रिलर ड्रामा सीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' के निर्माता के रूप में काम करेंगे, निर्माताओं ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है. स्टूडियोनेक्स्ट और आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट सीरीज का सह-निर्माण करने के लिए एक साथ आए हैं, जिसका उद्देश्य भारत के विभाजन को परिभाषित करना है. यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म 'सोनी लिव' पर भी स्ट्रीम की जा सकेगी.
बता दें कि 'फ्रीडम एट मिडनाइट' डोमिनिक लैपिएरे और लैरी कॉलिन्स की किताब पर बेस्ड है. निखिल आडवाणी सीरीज को-प्रड्यूस करेंगे. इसके साथ ही इसकी कहानी अभिनंदन गुप्ता, अदितिया कारेंग दास और गुनदीप कौर ने लिखी है. निर्माताओं के अनुसार, फ्रीडम एट मिडनाइट एक महाकाव्य राजनीतिक थ्रिलर ड्रामा है, जो 'भारत की स्वतंत्रता के वर्ष की कई घटनाओं और महत्वपूर्ण घटनाओं और व्यक्तित्वों के बारे में परस्पर जुड़ी कहानियों पर प्रकाश डालता है, जिन्होंने देश के इतिहास को लिखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जैसा कि हम आज जानते हैं.
आडवाणी ने कहा कि सीरीज एक ऐसी घटना की दिलचस्प और भावनात्मक कहानी है, जिसने 'देश की दिशा बदल दी'.'फ्रीडम एट मिडनाइट' भारतीयों को उन घटनाओं के बारे में पूरी सच्चाई लाने का प्रयास है जो हमें हमारी आजादी के लिए प्रेरित करती हैं. हमें नया भारत दिया. यह एक कहानी है जिसे हर भारतीय को जानना चाहिए. मैं अपने सहयोगियों मोनिशा, मधु और स्टूडियोनेक्स्ट के साथ लेखकों की टीम के साथ इसे बताने में सक्षम होने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
'यह एम्मे एंटरटेनमेंट के लिए और भी खास है कि हम 'रॉकेट बॉयज' के साथ अपने सफल कार्यकाल के बाद इस कहानी को सोनी लिव में ला रहे हैं. यह मंच मातृभूमि की कहानियों को बताने में सबसे आगे रहा है और मैं इसके साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं. (एजेंसी)
यह भी पढ़ें- तीनों पीढ़ी में सबसे हैंडसम है बॉबी देओल का बेटा, इसके लुक के आगे स्टार किड्स भी फेल