मुंबईः फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma fir) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. शेखर आर्ट्स क्रिएशन के मालिक कोप्पाड़ा शेखर राजू ने वर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनकी शिकायत पर मियापुर पुलिस ने एक प्रोडक्शन हाउस को कथित तौर पर 56 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है. 'आशा एनकाउंटर' राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित एक फिल्म है. आरजीवी ने 2019 में हैदराबाद के इलाके में हुई एक हत्या की वास्तविक कहानी पर बेस्ड इस फिल्म का निर्देशन किया है.
बता दें कि यह फिल्म हत्या के आरोपी मुठभेड़ की बैक ग्राउंड पर आधारित है. हालांकि, शेखर राजू ने दावा किया कि वर्मा ने फिल्म के निर्माण के लिए उनसे पैसे लिए थे. शेखर ने कहा कि आरजीवी ने तीन टर्म में (2020 में) 8 लाख, 20 लाख और 28 लाख लिए थे. आरजीवी ने आश्वासन दिया कि वह 'आशा एनकाउंटर' फिल्म की रिलीज से पहले पैसे वापस कर देंगे. उन्होंने कहा कि उन्होंने वर्मा के खिलाफ शिकायत इसलिए दर्ज कराई थी क्योंकि उन्हें पता चला कि उन्हें धोखा दिया गया है. वर्मा ने 'आशा एनकाउंटर' फिल्म के निर्माता नहीं थे.
राजू कुछ साल पहले एक कॉमन फ्रेंड रमना रेड्डी के जरिए आरजीवी से मिले थे. इसके बाद वह धोखाधड़ी का शिकार हो गए. शिकायत के आधार पर आरजीवी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 406, 417, 420, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही जांच जारी है.