मुंबई : फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 (Filmfare OTT Awards 2022) का आयोजन बीते बुधवार (21 दिसंबर) को हुआ. अवार्ड्स शो में कई फिल्में और वेबसीरीज ने अलग-अलग कैटेगरी में बाजी मारी. अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, तापसी पन्नू, नीना गुप्ता और मंझे हुए कलाकार रघुवीर यादव ने अपने अभिनय के दम पर यहां कई अवार्ड्स अपने नाम किए. अवॉर्ड फंक्शन में 'टब्बर' 'रॉकेट बॉयज', 'गुल्लक सीजन 3' और 'पंचायत सीजन 2' जैसी धमाकेदार वेब सीरीज ने अलग- अलग कैटेगरी में कई सारे अवॉर्ड्स अपनी झोली में डाले.
कौन बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस?
अभिषेक बच्चन को फिल्म 'दसवीं' के लिए दो अवार्ड मिले हैं. वह इस अवार्ड फंक्शन में बेस्ट एक्टर चुने गए हैं. वहीं, वेब ऑरिजनल फिल्म 'लूप लपेटा' के लिए एक्ट्रेस तापसी पन्नू को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया है. तापसी की सीरीज 'रॉकेट बॉयज' ने यहां कई कैटेगरी में अवॉर्ड्स जीते, जिसमें बेस्ट ओरिजनल, स्क्रीनप्ले, कॉस्ट्यूम और प्रोडक्शन शामिल है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इतना ही नहीं तापसी को ओटीटी ऑरिजनल फिल्म 'लूप लपेटा' के लिए भी अवार्ड मिला है. जितेंद्र कुमार को 'पंचायत सीजन 2' में बेहतरीन अभिनय के लिए अवॉर्ड मिला. रघुवीर यादव ने भी इस सीरीज में अपने अभिनय के दम पर अवार्ड जीता. ओटीटी पर डेब्यू करने वाले साक्षी तंवर ने भी सीरीज 'माई' के लिए अपने नाम एक अवॉर्ड किया है.
फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2022 विजेताओं की लिस्ट
बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस
बेस्ट एक्टर, वेब ऑरिजनल फिल्मः अभिषेक बच्चन (दसवीं)
बेस्ट एक्ट्रेस, वेब ऑरिजनल फिल्मः तापसी पन्नू (लूप लपेटा)
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बेस्ट फिल्म और वेब-सीरीज
बेस्ट फिल्म, वेब ऑरिजिनल : (दसवीं)
बेस्ट सीरीजः रॉकेट बॉयज़
किस फिल्म को कितने अवार्ड्स
रॉकेट बॉयज
बेस्ट डायरेक्टर सीरीजः अभय पन्नू (रॉकेट बॉयज)
बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (मेल): जिम सर्भ (रॉकेट बॉयज)
टब्बर
बेस्ट डायरेक्टर सीरीज क्रिटिक्सः अजीतपाल सिंह (टब्बर)
बेस्ट सीरीज क्रिटिक्सः टब्बर
बेस्ट एक्टर सीरीज: पवन मल्होत्रा (टब्बर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज: सुप्रिया पाठक कपूर (टब्बर)
बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज: गगन अरोड़ा (टब्बर)
गुल्लक सीजन 3
बेस्ट एक्टर, कॉमेडी सीरीज: जमील खान (गुल्लक सीजन 3)
बेस्ट एक्ट्रेस, कॉमेडी: गीतांजलि कुलकर्णी (गुल्लक सीजन 3)
बेस्ट कॉमेडी सीरीज स्पेशलः (गुल्लक सीजन 3)
पंचायत सीजन 2
बेस्ट एक्टर, कॉमेडी, क्रिटिक्सः जितेंद्र कुमार (पंचायत सीजन 2)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, कॉमेडी सीरीज: रघुबीर यादव (पंचायत सीजन 2)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, कॉमेडी सीरीज: नीना गुप्ता (पंचायत सीजन 2)
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अन्य फिल्म और वेब- सीरीज
बेस्ट एक्ट्रेस सीरीजः रवीना टंडन (अरण्यक)
बेस्ट एक्ट्रेस, ड्रामा, क्रिटिक्सः साक्षी तंवर (माई)
बेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी क्रिटिक्सः मिथिला पालकर (लिटिल थिंग्स सीजन 4)
बेस्ट नॉन-फिक्शन ओरिजिनल, सीरीज/स्पेशलः हाउस ऑफ सीक्रेट्स बुराड़ी डेथ्स
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ऑरिजनल फिल्मः अनिल कपूर (थार)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, वेब ऑरिजनल फिल्मः मीता वशिष्ठ (छोरी)