जयपुर. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' मूवी थिएटर में आने से पहले कभी कुछ सीन्स को लेकर तो कभी डायलॉग के कारण लगातार चर्चाओं का विषय बनी हुई थी. वहीं, शुक्रवार को फिल्म रिलीज हुई जिसे राजधानी जयपुर के दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला. क्योंकि सम्राट पृथ्वीराज के बारे में अधिकतर लोगों ने स्कूल, कॉलेज और इतिहास में पढ़ा है. ऐसे में दर्शकों ने कहा (Film Review of Samrat Prithviraj) कि 2 घंटे 16 मिनट में पृथ्वीराज के जीवन से जुड़े हुए जिन पहलुओं को दिखाया जा सकता था उन्हें प्रमुखता दी गई है. ऑडियंस के रिस्पॉन्स से उम्मीद की जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर लेगी.
भारत वीरों की भूमि है और इस भूमि की वीरागाथाओं को इतिहास में पढ़ा-सुना जा सकता है. बॉलीवुड समय-समय पर इन वीरगाथाओं को पर्दे पर लाता है ताकि नई पीढ़ी अपने योद्धाओं के शौर्य से रूबरू हो सके. आज 3 जून को भारत के महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता और शौर्य की कहानी को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों तक पहुंचे. इसको लेकर दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी देखने को मिला.
पढ़ें- Samrat Prithviraj सम्राट पृथ्वी राज मूवी राजस्थान में हो टैक्स फ्री - देवनानी
लोगों ने बताया कि फिल्म में दो युद्ध प्रमुखता से दिखाए गए हैं और 2 घंटे में निर्देशक पृथ्वीराज से जुड़े हुए जिन पहलुओं को दिखा सकते थे, उन्हें फिल्म में दिखाया है. लोगों ने कहा कि इस तरह की मूवीज बनती रहनी चाहिए, जो युवा पीढ़ी को ये बताएं कि हम अपनी गलतियों की वजह से गुलाम हुए. इसलिए हमेशा एकता रखनी चाहिए. कुछ दर्शकों ने बताया कि दक्षिण भारत का जो कल्चर है, वो बॉलीवुड में भी लौट रहा है.
दर्शकों ने इस फिल्म में अक्षय कुमार के अभिनय के साथ-साथ मानुषी छिल्लर के अभिनय की भी तारीफ करते हुए फिल्म को 5 में से 5 अंक दिए. साथ ही फिल्म को देखने पहुंचे कुछ राजपूत समाज के लोगों ने फिल्म में राजपूतों की छवि को चार चांद लगाने और रियल पोशाक पहनाए जाने को लेकर के भी सराहना की. फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज में सुपरस्टार अक्षय कुमार लीड रोल यानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में हैं. जबकि पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने इस फिल्म से संयोगिता के रोल के साथ सिनेमाई दुनिया में पर्दापण किया है. वहीं, अभिनेता संजय दत्त काका कान्हा के किरदार में, सोनू सूद चंदबरदाई, मानव विज मौहम्मद गौरी और आशुतोष राणा कन्नौज के राजा जयचंद के किरदार में हैं.
बता दें कि फिल्म की कहानी महाकाव्य पृथ्वीराज रासो पर आधारित है. इसमें महानता की प्रतिमूर्ति सम्राट पृथ्वीराज चौहान के संपूर्ण जीवन का वर्णन मिलता है. फिल्म में उनकी वीरता और संघर्ष के साथ ही संयोगिता के साथ उनके प्रेम और विवाह को बहुत खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है. फिल्म में तराइन के युद्ध को दिखाया गया है, जिसमें सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने मुस्लिम आक्रमणकारी मोहम्मद गौरी को शिकस्त दी थी और उसके बाद कैसे जयचंद देश का बड़ा गद्दार साबित हुआ इसे फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है.