हैदराबाद : जैसे-जैसे टाइम बीत रहा है, वैसे-वैसे शाहरुख खान और उनके फैंस के दिलों की धड़कडनें बढ़ती जा रही हैं. वो इसलिए क्योंकि जवान को रिलीज होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है. फिल्म आगामी यानि कल 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म जवान अपने ओपनिंग डे और पहले वीकेंड पर कमाई से कई रिकॉर्ड बनाएगी तो कई रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपने नाम नए-नए रिकॉर्ड दर्ज कराएगी.
इधर, फिल्म फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म ने अपने पहले ही दिन नेशनल चेन्स में ढाई लाख से ज्यादा की टिकटें बेची हैं और वहीं, फिल्म जवान के लिए 1 सितंबर से भारत में शुरू हुई एडवांस बुकिंग का छठे दिन आंकड़ा एक मिलियन पहुंच चुका है.
-
Exclusive: 'Jawan' Sold One Million Advance Tickets For The Opening Day In India💥#JawanAdvanceBookings #Jawan https://t.co/jeKU5mPIIu
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Exclusive: 'Jawan' Sold One Million Advance Tickets For The Opening Day In India💥#JawanAdvanceBookings #Jawan https://t.co/jeKU5mPIIu
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) September 6, 2023Exclusive: 'Jawan' Sold One Million Advance Tickets For The Opening Day In India💥#JawanAdvanceBookings #Jawan https://t.co/jeKU5mPIIu
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) September 6, 2023
इन फिल्मों को दी मात
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, जवान ने भारत में 6 सितंबर की सुबह तक ओपनिंग डे के लिए एक मिलियन टिकट बेच दिए हैं. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म जवान ने ओपनिंग डे पर एडवांस टिकट बेचते हुए पठान (5.56 लाख), आदिपुरुष (2.85 लाख), गदर 2 (2.74 लाख), रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (80.5 हजार), तू झूठी मैं मक्कार (73 हजार), ओएमजी 2 (72.5 हजार), किसी का भाई किसी की जान (58 हजार), सत्यप्रेम की कथा (58 हजार), ड्री गर्ल 2 (54 हजार), भोला (35 हजार) और द केरल स्टोरी (32 हजार), शहजादा ( 30 हजार), जरा हटके जरा बचके (22 हजार), सेल्फी (8.2 हजार) और आखिर में रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे (6 हजार) को बहुत पीछे छोड़ दिया है.