ETV Bharat / entertainment

Hera Pheri 3 Shoot Begins : गुडन्यूज, शुरू हुई 'हेरा-फेरी 3' की शूटिंग, जानिए फिल्म में अक्षय कुमार हैं या नहीं - hera pheri 3 shoot

Hera Pheri 3 Shoot Begins : 'हेरी फेरी 3' की शूटिंग 21 फरवरी यानी आज मुंबई के इस स्टूडियो में शुरू हो गई है. जानिए अक्षय कुमार फिल्म में हैं या नहीं.

Hera Pheri 3 Shoot Begins
हेरी फेरी 3
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 3:31 PM IST

मुंबई : हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म 'हेरा-फेरी' की तीसरी किस्त 'हेरा-फेरी-3' की तैयारियों के नई हवा दी गई है. दरअसल, फिल्म 'हेरा-फेरी 3' की मंगलवार (21 फरवरी) से शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म की शूटिंग मुंबई के एंपायर स्टूडियो में शुरू हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'हेरा-फेरी 3' को फिल्म 'बच्चन पांडे' और 'किसी का भाई किसी की जान' के डायरेक्टर फरहाद सामजी बना रहे हैं. फैंस के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि फिल्म 'हेरा-फेरी 3' में अक्षय कुमार लौटे हैं या नहीं. फिल्म सुनील शेट्टी और परेश रावल का रोल तय है.

हेरा-फेरी-3 में अक्षय कुमार है या नहीं ?

गौरतलब है कि बीते साल (2022) फिल्म 'हेरा-फेरी 3' की स्टारकास्ट पर बड़ा बवाल हुआ था. कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म से मोटी फीस ना मिलने के चलते किनारा कर लिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को फिल्म में लाने के लिए मांग उठी और फिर सोशल मीडिया पर फैंस की मांग पर फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने अक्षय की इस बात पर विचार भी किया. अब फिल्म में अक्षय कुमार की एंट्री हो चुकी है. लेकिन अक्षय कुमार को इस फिल्म के लिए कितनी फीस मिली है यह तो वक्त आने पर पता चलेगा.

पिछले हफ्ते हुआ ये काम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, बीते सप्ताह फिल्म हेरा-फेरी 3 की लीड स्टारकास्ट और प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने इस प्रोजेक्ट पर विचार किया और फिर 21 फरवरी को फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी. अब अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी अपनी शानदार कॉमेडी से एक बार फिर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते नजर आएंगे.

कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर फिल्म से जुड़ी ताजा अपडेट शेयर की जाएगी. फिल्म मेकर्स की फिल्म की लॉन्चिंग के लिए पूरी तैयारी में जुट गये हैं.

कार्तिक आर्यन है या नहीं?

याद हो कि एक दफा ट्विटर पर परेश रावल से उनके फैन ने पूछ लिया था कि क्या फिल्म हेरा-फेरी 3 में कार्तिक आर्यन की एंट्री हो गई है. इस पर परेश रावल ने अपने इस फैन को हां में जवाब दिया था, जिसके बाद से यह खबर फैल गई थी कि कार्तिक आर्यन ने भूल-भुलैया-2 के बाद फिल्म हेरा-फेरी 3 से अक्षय कुमार की छुट्टी कर दी है. लेकिन फिल्ममेकर्स की ओर से इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन होंगे में या नहीं.

ये भी पढे़ं : 'हेरा-फेरी 3' में हुई कार्तिक आर्यन की एंट्री, इस एक्टर ने कर दिया कंफर्म

मुंबई : हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म 'हेरा-फेरी' की तीसरी किस्त 'हेरा-फेरी-3' की तैयारियों के नई हवा दी गई है. दरअसल, फिल्म 'हेरा-फेरी 3' की मंगलवार (21 फरवरी) से शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म की शूटिंग मुंबई के एंपायर स्टूडियो में शुरू हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'हेरा-फेरी 3' को फिल्म 'बच्चन पांडे' और 'किसी का भाई किसी की जान' के डायरेक्टर फरहाद सामजी बना रहे हैं. फैंस के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि फिल्म 'हेरा-फेरी 3' में अक्षय कुमार लौटे हैं या नहीं. फिल्म सुनील शेट्टी और परेश रावल का रोल तय है.

हेरा-फेरी-3 में अक्षय कुमार है या नहीं ?

गौरतलब है कि बीते साल (2022) फिल्म 'हेरा-फेरी 3' की स्टारकास्ट पर बड़ा बवाल हुआ था. कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म से मोटी फीस ना मिलने के चलते किनारा कर लिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को फिल्म में लाने के लिए मांग उठी और फिर सोशल मीडिया पर फैंस की मांग पर फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने अक्षय की इस बात पर विचार भी किया. अब फिल्म में अक्षय कुमार की एंट्री हो चुकी है. लेकिन अक्षय कुमार को इस फिल्म के लिए कितनी फीस मिली है यह तो वक्त आने पर पता चलेगा.

पिछले हफ्ते हुआ ये काम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, बीते सप्ताह फिल्म हेरा-फेरी 3 की लीड स्टारकास्ट और प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने इस प्रोजेक्ट पर विचार किया और फिर 21 फरवरी को फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी. अब अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी अपनी शानदार कॉमेडी से एक बार फिर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते नजर आएंगे.

कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर फिल्म से जुड़ी ताजा अपडेट शेयर की जाएगी. फिल्म मेकर्स की फिल्म की लॉन्चिंग के लिए पूरी तैयारी में जुट गये हैं.

कार्तिक आर्यन है या नहीं?

याद हो कि एक दफा ट्विटर पर परेश रावल से उनके फैन ने पूछ लिया था कि क्या फिल्म हेरा-फेरी 3 में कार्तिक आर्यन की एंट्री हो गई है. इस पर परेश रावल ने अपने इस फैन को हां में जवाब दिया था, जिसके बाद से यह खबर फैल गई थी कि कार्तिक आर्यन ने भूल-भुलैया-2 के बाद फिल्म हेरा-फेरी 3 से अक्षय कुमार की छुट्टी कर दी है. लेकिन फिल्ममेकर्स की ओर से इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन होंगे में या नहीं.

ये भी पढे़ं : 'हेरा-फेरी 3' में हुई कार्तिक आर्यन की एंट्री, इस एक्टर ने कर दिया कंफर्म

Last Updated : Feb 21, 2023, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.