ETV Bharat / entertainment

Ex-Girlfriend की इस हरकत से 'पानी-पानी' हुए सलमान, देखें वीडियो - सलमान और संगीता

'किसी का भाई किसी की जान' स्टार सलमान खान का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ नजर आ रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं इस वायरल वीडियो पर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 5:34 PM IST

मुंबई : सलमान खान की बहन अर्पिता ने शनिवार को ईद पार्टी होस्ट की. इस पार्टी से भाईजान का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ नजर रहे हैं.

अर्पिता के ईद पार्टी में पैपराजी ने कई फिल्मी सितारों को अपने कैमरे में कैद किया. पैपराजी ने रविवार को एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें सलमान खान अर्पिता के घर से बाहर निकल रहे हैं. इस दौरान सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भी दिखीं. वह सलमान खान के ठीक पीछे चल रही थी. वीडियो में सलमान पत्रकार रजत शर्मा से बात करते हुए संगीता बिजलानी की ओर इशारा किया और रजत से कुछ कहते हुए हंस पड़े. इसके बाद संगीता ने मुंह बनाया और हंसते हुए सलमान के चेहरे पर मुक्का मारती है.

इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है, 'पुराना प्यार'. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, 'भाई तो सच में भाई है, लेकिन किसी की जान भी है.' दूसरे ने लिखा है, 'पहला , पहला ही होता है.'

पिछले साल दिसंबर में सलमान ने एक शानदार बर्थडे पार्टी होस्ट की थी, जिसमें संगीता भी शामिल हुई थीं. पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई कई तस्वीरों में सलमान ने संगीता के माथे पर किस (Kiss) भी किया था. उन्होंने एक-दूसरे को गले भी लगाया और बाद में पार्टी से बाहर जाते वक्त पैपराजी को पोज भी दिए.

बता दें कि दोनों अपने शुरुआती करियर के दौरान एक टीवी विज्ञापन के सेट पर मिले थे. इस दरमियान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. यह रिश्ता 'भाईजान' के सबसे लंबे रिश्तों में से एक था. दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला भी किया था. शादी के कार्ड भी छप चुके थे, लेकिन किसी वजह से यह रिश्ता टूट गया. 1996 में, संगीता ने मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली. उन्होंने 2019 में तलाक ले लिया.

यह भी पढ़ें : Eid Party: कटरीना कैफ से कंगना रनौत तक, इन सेलेब्स ने बढ़ाई सलमान खान की बहन की ईद पार्टी की रौनक, देखें

मुंबई : सलमान खान की बहन अर्पिता ने शनिवार को ईद पार्टी होस्ट की. इस पार्टी से भाईजान का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ नजर रहे हैं.

अर्पिता के ईद पार्टी में पैपराजी ने कई फिल्मी सितारों को अपने कैमरे में कैद किया. पैपराजी ने रविवार को एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें सलमान खान अर्पिता के घर से बाहर निकल रहे हैं. इस दौरान सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भी दिखीं. वह सलमान खान के ठीक पीछे चल रही थी. वीडियो में सलमान पत्रकार रजत शर्मा से बात करते हुए संगीता बिजलानी की ओर इशारा किया और रजत से कुछ कहते हुए हंस पड़े. इसके बाद संगीता ने मुंह बनाया और हंसते हुए सलमान के चेहरे पर मुक्का मारती है.

इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया है, 'पुराना प्यार'. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, 'भाई तो सच में भाई है, लेकिन किसी की जान भी है.' दूसरे ने लिखा है, 'पहला , पहला ही होता है.'

पिछले साल दिसंबर में सलमान ने एक शानदार बर्थडे पार्टी होस्ट की थी, जिसमें संगीता भी शामिल हुई थीं. पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई कई तस्वीरों में सलमान ने संगीता के माथे पर किस (Kiss) भी किया था. उन्होंने एक-दूसरे को गले भी लगाया और बाद में पार्टी से बाहर जाते वक्त पैपराजी को पोज भी दिए.

बता दें कि दोनों अपने शुरुआती करियर के दौरान एक टीवी विज्ञापन के सेट पर मिले थे. इस दरमियान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. यह रिश्ता 'भाईजान' के सबसे लंबे रिश्तों में से एक था. दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला भी किया था. शादी के कार्ड भी छप चुके थे, लेकिन किसी वजह से यह रिश्ता टूट गया. 1996 में, संगीता ने मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली. उन्होंने 2019 में तलाक ले लिया.

यह भी पढ़ें : Eid Party: कटरीना कैफ से कंगना रनौत तक, इन सेलेब्स ने बढ़ाई सलमान खान की बहन की ईद पार्टी की रौनक, देखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.