मुंबई : कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 इस साल भारत के लिए बेहद खास होने जा रहा है. इस साल बॉलीवुड से कई एक्ट्रेस यहां अपना डेब्यू करने जा रही हैं. कई एक्ट्रेस ने कांस जाने के लिए उड़ान भर ली है, तो कईं एक्ट्रेस वहां पहले ही पहुंच चुकी हैं. अभी थोड़ी देर पहले सारा अली खान ने कांस पहुंचकर एक तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को बताया है कि वह कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए पहुंच चुकी हैं. अब हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हो चुकी हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
एक्ट्रेस ने भी सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने वन-पीस ड्रेस पहनी हुई है और बेहद सुंदर दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर ईशा गुप्ता ने इनके कैप्शन में कांस लिखा है 'कांस'. ईशा की तस्वीरों पर अब फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
ईशा गुप्ता को लेकर कहा जा रहा है कि वह कांस फिल्म फेस्टिवल में पहली बार अपनी बोल्डनेस से दर्शकों को ढेर करेंगी. ऐसे में अब इतना जानने के बाद एक्ट्रेस के फैंस बेचैन हो रहे हैं कि आखिर कब एक्ट्रेस की बोल्डनेस से भरी तस्वीरें कांस से आएंगी.
बता दें, ईशा के साथ-साथ सारा अली खान, अदिति राव हैदरी, मृणाल ठाकुर, अनुष्का शर्मा और कई भी एक्ट्रेस यहां पहली बार अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हो चुकी हैं.
ईशा गुप्ता के बारे में बता दें, वह अपनी फिल्मों से कम और बोल्ड अंदाज से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं. ईशा गुप्ता के इंस्टग्राम पर एक्ट्रेस की एक से एक सिजलिंग तस्वीरें हैं, जिसने देखने के बाद फैंस के पसीने छू जाते हैं.
ये भी पढे़ं : Cannes 2023 : कांस पहुंचीं सारा अली खान, फेस्टिवल शुरू होने से पहले एक्ट्रेस ने शेयर की चकाचक फोटो