मुंबई: बॉलीवुड की स्टार प्रोड्यूसर एकता कपूर को न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. एकता कपूर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन टेलिविजन और फिल्म प्रोड्यूसर में से एक हैं. वहीं एकता का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम बालाजी टेलीफिल्म्स है, जिसकी स्थापना जिसकी स्थापना 1994 में हुई थी.
इन फेमस शोज को किया प्रोड्यूस
एकता ने फेमस टेलीविजन शो 'नागिन', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कुमकुम भाग्य' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे शो से काफी सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने हाल ही में शोभा कपूर के साथ आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर 'ड्रीम गर्ल 2' को प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा उन्होंने 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'एक विलेन', 'रागिनी एमएमएस', 'द डर्टी पिक्चर' जैसी शानदार फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं.
इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड
अब एकता को एक बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री में अपने शानदार काम के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इस अवॉर्ड को पाने वाली एकता पहली इंडियन प्रोड्यूसर होंगी. अपने इस अचीवमेंट पर एकता एक दिल छू लेने वाला नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'यह सम्मान पाकर मैं विनम्रता और उत्साह से भर गई है. यह अवॉर्ड मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, पूरे वर्ल्ड में अपने देश को रिप्रेजेंट करना सम्मान की बात है. टेलीविजन मेरे लिए सेल्फ डिस्कवरी की तरह रहा है, खासकर एक महिला के रुप में जो महिलाओं के लिए ही कहानियां बनाती है.उन्होंने आगे कहा, 'यह सम्मान मुझे वर्ल्ड स्टेज पर खड़े होने के लिए मजबूत बनाता है. 2023 इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड के लिए थैंक्यू'
सेलेब्रिटीज ने दी बधाई
एकता के इस अचीवमेंट पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें बधाई दी है. अनिल कपूर ने कमेंट सेक्शन में लिखा,'ये एक बहुत बड़ा अचीवमेंट है एकता, हमें तुम पर बहुत गर्व है'. मनीष मल्होत्रा ने लिखा,'Many Congratulations'.साथ ही आयुष्मान खुराना, मौनी रॉय, अर्जुन कपूर, सुजैन खान, जरीन खान ने भी एकता को बधाई दी है.