मुंबई: शाहरुख खान के लिए 2023 शानदार रहा है. किंग खान पठान के साथ साल की शुरुआत की, वहीं राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' से खत्म. 'डंकी' 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज के 15 दिन के बाद भी फिल्म लोगों का दिल जीत रही है. 120 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 14 दिनों में दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही है.
'डंकी' ने गुरुवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के पहले वीक के कलेक्शन की बात करें तो 'डंकी' ने पहले वीक में 160.22 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि 9वें दिन 7 करोड़ रुपये, 10वें दिन 9 करोड़ रुपये, 11वें दिन 11.5 करोड़ रुपये, 12वें दिन इसने 9.05 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, 13वें दिन 3.85 करोड़ और 14वें दिन सभी भाषाओं में 3.30 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. इस तरह फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 203.92 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर ली है.
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने डंकी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है. प्रोडक्शन हाउस ने आज, 4 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए बताया है कि फिल्म ने ओवरसीज पर 417.10 करोड़ की कमाई कर ली है. शाहरुख खान के अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे कलाकार शामिल है.
बता दें कि राजकुमार हिरानी की यह चौथी फिल्म है, जिसने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही है. हिरानी की पहली फिल्म आमिर खान स्टारर 'पीके' थी, जिसने 772 करोड़ रुपये कमाई. दूसरे पह रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' (586 करोड़ रुपये) और तीसरे पर 3 इडियट्स (400.61 करोड़) है.