ETV Bharat / entertainment

'डंकी' का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार, दूसरे दिन गिरी कमाई, SRK की Top Opening फिल्में - डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

Dunki Box Office Collection Day 2 : शाहरुख खान साल 2023 की अपनी तीसरी फिल्म डंकी से भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल करते दिख रहे हैं. फिल्म ने दो दिनों में इंडिया में 50 करोड़ का आंकड़ा पार करती दिख रही है. जानें शाहरुख खान की टॉप ओपनिंग फिल्मों के बारे में.

Dunki Box Office Collection Day 2
'डंकी' का बॉक्स ऑफिस
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 10:57 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म डंकी का भी बॉक्स ऑफिस डंका बज रहा है. किंग खान की फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. हालांकि डंकी साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार के आगे बॉक्स ऑफिस पर बहुत पीछे रह गई है. वहीं, डंकी ने पहले दिन की इंडिया में हुई कमाई में भी सालार के आगे दम तोड़ दिया है. डंकी साल 2023 की शाहरुख की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है. आइए जानते हैं, डंकी का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल नजर आ रहा है.

डंकी का डे 1 कलेक्शन

डंकी के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ और वर्ल्डवाइड 58 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म ने ओवरसीज में 28 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह फिल्म का पहले दिन का कुल कलेक्शन 58 करोड़ रुपये है.

  • Early estimates for #Dunki Day 2 All-India NBOC is ₹ 21 Crs+ NBOC..

    Weekend will be big..

    — Ramesh Bala (@rameshlaus) December 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डंकी का दूसरे दिन का कलेक्शन

डंकी दूसरे बॉक्स ऑफिस पर ढीली बताई जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो डंकी दूसरे दिन कम कमाई कर रही है. यानि डंकी कमाई में दूसरे दिन गिरावट देखी जा रही है. डंकी दूसरे दिन इंडिया में 20 करोड़ का कलेक्शन करती दिख रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म 21 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन दूसरे दिन कर रही है.

शाहरुख खान के करियर की टॉप ओपनिंग फिल्में

जवान - 75 करोड़ (घरेलू), 129 करोड़ (वर्ल्डवाइड)

पठान- 57 करोड़ (घरेलू), 106 करोड़ (वर्ल्डवाइड)

चैन्नई एक्सप्रेस - 33 करोड़ 33.12

डंकी- 30 करोड़ (घरेलू), 58 करोड़ (वर्ल्डवाइ)

हैप्पी न्यू ईयर- 25 करोड़ (घरेलू), 44 करोड़ ( वर्ल्डवाइड)

ये भी पढे़ं : Dunki Opening Day: राजकुमार हिरानी की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी 'डंकी', ओपनिंग डे पर SRK स्टारर ने की इतनी कमाई

मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म डंकी का भी बॉक्स ऑफिस डंका बज रहा है. किंग खान की फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. हालांकि डंकी साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार के आगे बॉक्स ऑफिस पर बहुत पीछे रह गई है. वहीं, डंकी ने पहले दिन की इंडिया में हुई कमाई में भी सालार के आगे दम तोड़ दिया है. डंकी साल 2023 की शाहरुख की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है. आइए जानते हैं, डंकी का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल नजर आ रहा है.

डंकी का डे 1 कलेक्शन

डंकी के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ और वर्ल्डवाइड 58 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म ने ओवरसीज में 28 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह फिल्म का पहले दिन का कुल कलेक्शन 58 करोड़ रुपये है.

  • Early estimates for #Dunki Day 2 All-India NBOC is ₹ 21 Crs+ NBOC..

    Weekend will be big..

    — Ramesh Bala (@rameshlaus) December 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डंकी का दूसरे दिन का कलेक्शन

डंकी दूसरे बॉक्स ऑफिस पर ढीली बताई जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो डंकी दूसरे दिन कम कमाई कर रही है. यानि डंकी कमाई में दूसरे दिन गिरावट देखी जा रही है. डंकी दूसरे दिन इंडिया में 20 करोड़ का कलेक्शन करती दिख रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म 21 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन दूसरे दिन कर रही है.

शाहरुख खान के करियर की टॉप ओपनिंग फिल्में

जवान - 75 करोड़ (घरेलू), 129 करोड़ (वर्ल्डवाइड)

पठान- 57 करोड़ (घरेलू), 106 करोड़ (वर्ल्डवाइड)

चैन्नई एक्सप्रेस - 33 करोड़ 33.12

डंकी- 30 करोड़ (घरेलू), 58 करोड़ (वर्ल्डवाइ)

हैप्पी न्यू ईयर- 25 करोड़ (घरेलू), 44 करोड़ ( वर्ल्डवाइड)

ये भी पढे़ं : Dunki Opening Day: राजकुमार हिरानी की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी 'डंकी', ओपनिंग डे पर SRK स्टारर ने की इतनी कमाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.