ETV Bharat / entertainment

The Romantics on Yash Chopra Legacy : यश चोपड़ा की विरासत पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोमांटिक्स' नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज - डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोमांटिक्स

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर यश चोपड़ा की विरासत पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोमांटिक्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. यह डॉक्यूमेंट्री यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि के रूप समर्पित की गई है. आइए जानते हैं कि 'द रोमांटिक्स' कब रिलीज होगी.

The Romantics Documentary series
'द रोमांटिक्स' डॉक्यूमेंट्री सीरीज
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 3:58 PM IST

मुंबई : नेटफ्लिक्स प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म निर्माता यश चोपड़ा और उनके स्टूडियो यशराज फिल्म्स (YRF ) की 50 साल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोमांटिक्स' के साथ दुनिया के सामने पेश करने जा रहा है. यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि के रूप में, नेटफ्लिक्स पर 14 फरवरी, 2023 को 'द रोमांटिक्स' को विश्व स्तर पर रिलीज होगी. उन्हें 'सिलसिला', 'लम्हे', 'कभी-कभी', 'वीर-जारा', 'दिल तो पागल है', 'चांदनी' और 'जब तक है जान' जैसी प्रतिष्ठित रोमांटिक फिल्मों के कारण भारत में 'रोमांस का जनक' माना जाता है.

स्टार-स्टडेड, चार-भाग वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज में हिंदी फिल्म उद्योग की 35 प्रमुख आवाजें शामिल होंगी. 'द रोमांटिक्स' का निर्देशन स्मृति मूंदड़ा ने किया है, जो 'इंडियन मैचमेकिंग' और 'नेवर हैव आई एवर' फ्रेंचाइजी की शानदार सफलता के बाद नेटफ्लिक्स पर वापसी कर रही है.

नेटफ्लिक्स इंडिया की वीपी-कंटेंट राइटर मोनिका शेरगिल ने कहा, 'द किंग ऑफ रोमांस के रूप में याद किए जाने वाले, यश चोपड़ा की फिल्मों ने हिंदी सिनेमा में भावनाओं, व्यक्तिवाद और सांस्कृतिक परिवर्तन की एक नई लहर लाई और दुनिया के सबसे बड़े फिल्म उद्योगों में से एक को आज के रूप में बदलने में मदद की. प्रतिष्ठित गीतों, कहानियों और पुरानी यादों के उत्सव में, हम रोमांटिक पावरहाउस वाईआरएफ और स्मृति मूंदड़ा के साथ साझेदारी कर रहे हैं, ताकि रोमांटिक्स को हमारे वैश्विक दर्शकों तक पहुंचा सकें.'

मोनिका शेरगिल ने कहा, 'मनोरंजक डॉक्यूमेंट्री सीरीज यश चोपड़ा और उनके बेटे आदित्य चोपड़ा की विश्व स्तरीय स्टूडियो बनाने की यात्रा की वास्तविक और निश्चित कहानी है. हमारे दर्शकों को बॉलीवुड के फिल्म इतिहास के सबसे प्रभावशाली परिवारों में से एक के जीवन की एक झलक देगी.' YRF वर्तमान में अपनी नवीनतम रिलीज 'पठान' के साथ सर्वकालिक उच्च स्तर पर है, जो वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: यश चोपड़ा की सिर्फ इन 8 फिल्मों से सुपरस्टार बने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान

मुंबई : नेटफ्लिक्स प्रतिष्ठित भारतीय फिल्म निर्माता यश चोपड़ा और उनके स्टूडियो यशराज फिल्म्स (YRF ) की 50 साल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोमांटिक्स' के साथ दुनिया के सामने पेश करने जा रहा है. यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि के रूप में, नेटफ्लिक्स पर 14 फरवरी, 2023 को 'द रोमांटिक्स' को विश्व स्तर पर रिलीज होगी. उन्हें 'सिलसिला', 'लम्हे', 'कभी-कभी', 'वीर-जारा', 'दिल तो पागल है', 'चांदनी' और 'जब तक है जान' जैसी प्रतिष्ठित रोमांटिक फिल्मों के कारण भारत में 'रोमांस का जनक' माना जाता है.

स्टार-स्टडेड, चार-भाग वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज में हिंदी फिल्म उद्योग की 35 प्रमुख आवाजें शामिल होंगी. 'द रोमांटिक्स' का निर्देशन स्मृति मूंदड़ा ने किया है, जो 'इंडियन मैचमेकिंग' और 'नेवर हैव आई एवर' फ्रेंचाइजी की शानदार सफलता के बाद नेटफ्लिक्स पर वापसी कर रही है.

नेटफ्लिक्स इंडिया की वीपी-कंटेंट राइटर मोनिका शेरगिल ने कहा, 'द किंग ऑफ रोमांस के रूप में याद किए जाने वाले, यश चोपड़ा की फिल्मों ने हिंदी सिनेमा में भावनाओं, व्यक्तिवाद और सांस्कृतिक परिवर्तन की एक नई लहर लाई और दुनिया के सबसे बड़े फिल्म उद्योगों में से एक को आज के रूप में बदलने में मदद की. प्रतिष्ठित गीतों, कहानियों और पुरानी यादों के उत्सव में, हम रोमांटिक पावरहाउस वाईआरएफ और स्मृति मूंदड़ा के साथ साझेदारी कर रहे हैं, ताकि रोमांटिक्स को हमारे वैश्विक दर्शकों तक पहुंचा सकें.'

मोनिका शेरगिल ने कहा, 'मनोरंजक डॉक्यूमेंट्री सीरीज यश चोपड़ा और उनके बेटे आदित्य चोपड़ा की विश्व स्तरीय स्टूडियो बनाने की यात्रा की वास्तविक और निश्चित कहानी है. हमारे दर्शकों को बॉलीवुड के फिल्म इतिहास के सबसे प्रभावशाली परिवारों में से एक के जीवन की एक झलक देगी.' YRF वर्तमान में अपनी नवीनतम रिलीज 'पठान' के साथ सर्वकालिक उच्च स्तर पर है, जो वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: यश चोपड़ा की सिर्फ इन 8 फिल्मों से सुपरस्टार बने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.