ETV Bharat / entertainment

Kyun Karu Fikar Song: दिशा पटानी का Directorial Debut 'क्यों करूं फिकर' OUT, एक्स BF टाइगर ने भी की तारीफ - क्यों करूं फिकर रिलीज

दिशा पटानी की म्यूजिक वीडियो 'क्यों करूं फिकर' आज रिलीज हो गया है. गाने में 'बाघी-2' एक्ट्रेस के बीटीएस लुक से लेकर हॉट अवतार तक, ने म्यूजिक वीडियो में जान डाल दी है. आइए आपको भी दिखाते हैं दिशा पटानी का नया वीडियो म्यूजिक...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 2:11 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 2:49 PM IST

मुंबई: दिशा पटानी बीटीएस की बहुत बड़ी फैन ने हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने म्यूजिक वीडियो 'क्यों करू फिकर' से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है. यह गाना आज सोमवार को यूट्यूबर पर रिलीज किया गया है. गाने में दिशा कई सारे अवतार देखने को मिला है. एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही टीजर और म्यूजिक वीडियो के अनसीन वीडियोज अपने फैंस संग साझा किया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दिशा पटानी ने सोमवार को अपना पहला डायरेक्ट किया हुआ म्यूजिक वीडियो 'क्यों करूं फिकर' जारी किया है. उन्होंने यूट्यूब चैनल के अलावा अपने इंस्टग्राम पर भी अपना गाना शेयर किया है, जिसमें कैप्शन में लिखा है, 'अपने मंडे ब्लूज को दूर करने के लिए आज 'क्यों करूं फिकर' को छोड़ रही हूं.' दिशा ने गाने को डायरेक्ट करने के अलावा उसमें एक्टिंग भी किया है. वीडियो में उनका लुक बेहद ट्रेंडी हैं.

'बधाई हो डेब्यू डायरेक्टर'- टाइगर श्रॉफ
दिशा के ने निर्देशित गाने की तारीफ हर कोई कर रहा है. दिशा पटानी के एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने भी तारीफ की. टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दिशा के गाने का वीडियो शेयर कर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बधाई हो डेब्यू डायरेक्टर'.

Tiger shroff
टाइगर श्रॉफ की इंस्टाग्राम स्टोरी

उनकी बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस मौनी रॉय ने पोस्ट पर कमेंट कर 'लव, लव, लव' लिखा है. वहीं टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी कमेंट किया है. उन्होंने दिशा की तारीफ करते हुए 'वाइब्स' लिखा है, इतना ही नहीं, जैकी श्रॉफ की पत्नी और टाइगर की मां आयशा ने एक्ट्रेस की तारीफ की है. उन्होंने लिखा है, 'बधाई हो दिशू.'

गाने का मैसेज
​म्यूजिक वीडियो के मैसेज की बात करें तो गाने में इस बारे में बात किया गया है कि किसी को दुनिया के सभी फैसलों से बेफिक्र रहना चाहिए. सिर्फ खुद पर फोकस करना चाहिए. इस बात से परेशान नहीं होना चाहिए कि दूसरे आपको नीचा दिखाने के लिए क्या कहते हैं. इस गाने में इंटरनेशनल पॉप टच दिया गया है, जिससे गाने में के-पॉप वाइब्स महसूस होता है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: दिशा पटानी बीटीएस की बहुत बड़ी फैन ने हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने म्यूजिक वीडियो 'क्यों करू फिकर' से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है. यह गाना आज सोमवार को यूट्यूबर पर रिलीज किया गया है. गाने में दिशा कई सारे अवतार देखने को मिला है. एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही टीजर और म्यूजिक वीडियो के अनसीन वीडियोज अपने फैंस संग साझा किया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

दिशा पटानी ने सोमवार को अपना पहला डायरेक्ट किया हुआ म्यूजिक वीडियो 'क्यों करूं फिकर' जारी किया है. उन्होंने यूट्यूब चैनल के अलावा अपने इंस्टग्राम पर भी अपना गाना शेयर किया है, जिसमें कैप्शन में लिखा है, 'अपने मंडे ब्लूज को दूर करने के लिए आज 'क्यों करूं फिकर' को छोड़ रही हूं.' दिशा ने गाने को डायरेक्ट करने के अलावा उसमें एक्टिंग भी किया है. वीडियो में उनका लुक बेहद ट्रेंडी हैं.

'बधाई हो डेब्यू डायरेक्टर'- टाइगर श्रॉफ
दिशा के ने निर्देशित गाने की तारीफ हर कोई कर रहा है. दिशा पटानी के एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने भी तारीफ की. टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दिशा के गाने का वीडियो शेयर कर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बधाई हो डेब्यू डायरेक्टर'.

Tiger shroff
टाइगर श्रॉफ की इंस्टाग्राम स्टोरी

उनकी बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस मौनी रॉय ने पोस्ट पर कमेंट कर 'लव, लव, लव' लिखा है. वहीं टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी कमेंट किया है. उन्होंने दिशा की तारीफ करते हुए 'वाइब्स' लिखा है, इतना ही नहीं, जैकी श्रॉफ की पत्नी और टाइगर की मां आयशा ने एक्ट्रेस की तारीफ की है. उन्होंने लिखा है, 'बधाई हो दिशू.'

गाने का मैसेज
​म्यूजिक वीडियो के मैसेज की बात करें तो गाने में इस बारे में बात किया गया है कि किसी को दुनिया के सभी फैसलों से बेफिक्र रहना चाहिए. सिर्फ खुद पर फोकस करना चाहिए. इस बात से परेशान नहीं होना चाहिए कि दूसरे आपको नीचा दिखाने के लिए क्या कहते हैं. इस गाने में इंटरनेशनल पॉप टच दिया गया है, जिससे गाने में के-पॉप वाइब्स महसूस होता है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 21, 2023, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.