हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिवंगत निर्देशक-अभिनेता के. विश्वनाथ की पत्नी काशीनाथुनी जयलक्ष्मी का आज निधन हो गया है. वह 88 वर्ष की थीं. शाम करीब 6:30 बजे हैदराबाद में उन्होंने अंतिम सांस लिया. के. विश्वनाथ का इसी महीने 2 फरवरी 2023 को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. वह आयु संबंधी बीमारियों से ग्रसित थे. वहीं, उनकी पत्नी के निधन की पुष्टि विश्वसनीय सूत्रों ने की है.
बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री को के विश्वनाथ के निधन से झटका लगने के बाद एक बाद एक बार फिर से गहरा झटका लगा है. वहीं, उनकी पत्नी कासिनाथुनी जयलक्ष्मी का निधन एक महीने के भीतर हो गया है. उनका घर हैदराबाद में था. वह कुरनूल जिले की रहने वाली थीं और उनके पिता एक स्टेशन मास्टर थे. उनकी निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है.
दिवंगत निर्देशक-अभिनेता के. विश्वनाथ की पत्नी काशीनाथुनी जयलक्ष्मी के निधन पर मुख्यमंत्री श्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. बता दें कि मशहूर फिल्म निर्देशक के विश्वनाथ ने तमिल और तेलुगू में कई शानदार फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: K Viswanath Passes Away: दिग्गज फिल्ममेकर के. विश्वनाथ का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक