हैदराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और हैंडसम राजनेता राघव चड्ढा अब सदा के लिए एक हो गये हैं. परिणीति और राघव ने लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद बीती 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में शाही ढंग से शादी रचाई और अपने फैंस को शआदी की तस्वीरों को शेयर कर खूबसूरत तोहफा दिया है. अब जब कपल की शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, तो उन्हें बधाईयों का तांता लगा हुआ है. वहीं, परिणीति चोपड़ा के वेडिंग लहंगे और जूलरी को मिलाकर फुल वेडिंग लुक की भी चर्चा हो रही है, जो आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी आदि एक्ट्रेस के लुक से मिलता-जुलता है. वहीं, परिणीति के लहंगे में सबसे खास बात यह है इसके दुपप्टे में परिणीति के सईयां जी राघव का नाम हिंदी में लिखा है.
जी हां, परिणीति चोपड़ा ने 25 सितंबर की सुबह को अपनी शादी की सात तस्वीरें शेयर की हैं. परिणीति और राघव की शादी की तस्वीरों पर से फैंस और सेलेब्स की नजरे हटने का नाम नहीं ले रही हैं. इन सभी तस्वीरों में से एक तस्वीर पर सबका ध्यान नहीं गया होगा. जी हां, हम बात कर कर रहे हैं उस तस्वीर की जिसमें परिणीति चोपड़ा कैमरे की तरफ पीठ करके खड़ी हैं.
इस तस्वीर में परिणीति ने सिर पर दुपट्टा डाला हुआ है और उनके दुपट्टे पर उनके हमसफर राघव चड्ढा का नाम हिंदी में राघव लिखा हुआ है. बता दें, परिणीति चोपड़ा के वेडिंग लहंगे को भी पॉपुलर सेलेब्स फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. परिणीति का वेडिंग लुक और लहंगा व जूलरी कियारा आडवाणी और आलिया भट्ट से मिलता जुलता है.