ETV Bharat / entertainment

Dhvani Bhanushali Album: ध्वनि भानुशाली बोलीं, मैं 'लगन' नाम से पहली बार पूरा एल्बम ला रही हूं - हमसफर एकॉस्टिक

2018 में 'लेजा रे' और साल 2019 में 'वास्ते' जैसे सिंगल सॉन्ग से दर्शकों का दिलों पर अपनी आवाज की छाप छोड़ चुकी ध्वनि भानुशाली पहली बार एक एल्बम लाने जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..Dhvani Bhanushali Album

Dhvani Bhanushali
ध्वनि भानुशाली
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 7:48 PM IST

मुंबईः लोकप्रिय गायिका ध्वनि भानुशाली ने कहा कि वह पहली बार संगीत प्रेमियों के लिए एक संपूर्ण एल्बम लाने को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शक 'लगन' की प्रशंसा करेंगे. ध्वनि को 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के 'हमसफर एकॉस्टिक', 'वीरे दी वेडिंग' के 'वीरे' और 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' फिल्म के 'इश्तेहार' जैसे गानों के लिए जाना जाता है.ध्वनि भानुशाली ने 'दिलबर' गाने के लिए नेहा कक्कड़ के साथ भी काम किया और 'इशारे तेरे' के लिए गुरु रंधावा के साथ काम किया.

ध्वनि अपने एल्बम को एक प्रोजेक्ट मानती हैं. उन्होंने कहा : 'एल्बम मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि इसमें प्यार की बात है. मेरे करीबी लोगों ने मुझे इसके साथ आगे आने के लिए प्रेरित किया है. यह पहली बार है, जब मैं अपने दर्शकों के लिए एक पूरा एल्बम ला रही हूं. मुझे उम्मीद है कि वे हमेशा की तरह इस खास एल्बम को अपना प्यार और समर्थन देंगे.'यह एल्बम प्यार और जुड़ाव के बारे में है और इसमें ध्वनि भानुशाली द्वारा गाए गए पांच ट्रैक शामिल हैं, जिसमें अभिजीत वघानी ने दो गाने और ऐश किंग ने एक गाना गाया है.

'लगन' के गीत श्लोके लाल ने लिखे हैं और अभिजीत वघानी ने कंपोज किया है. यह एल्बम जल्द ही हिट्ज म्यूजिक पर रिलीज किया जाएगा.बता दें, कि गायिका ध्वनि भानुशाली भले ही पहली बार एक संपूर्ण एल्बम लाने जा रही हैं लेकिन इससे पहले वह वे 2018 में 'लेजा रे' और साल 2019 में 'वास्ते' जैसे सिंगल सॉन्ग से दर्शकों का दिलों पर अपनी आवाज की छाप छोड़ चुकी हैं. चंद सालों में ध्वनि भानुशाली ने दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली है.
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें-ध्वनि भानुशाली, यशराज मुखाटे व अन्य सेलेब्स ने मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स में की शिरकत

मुंबईः लोकप्रिय गायिका ध्वनि भानुशाली ने कहा कि वह पहली बार संगीत प्रेमियों के लिए एक संपूर्ण एल्बम लाने को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि दर्शक 'लगन' की प्रशंसा करेंगे. ध्वनि को 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के 'हमसफर एकॉस्टिक', 'वीरे दी वेडिंग' के 'वीरे' और 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' फिल्म के 'इश्तेहार' जैसे गानों के लिए जाना जाता है.ध्वनि भानुशाली ने 'दिलबर' गाने के लिए नेहा कक्कड़ के साथ भी काम किया और 'इशारे तेरे' के लिए गुरु रंधावा के साथ काम किया.

ध्वनि अपने एल्बम को एक प्रोजेक्ट मानती हैं. उन्होंने कहा : 'एल्बम मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि इसमें प्यार की बात है. मेरे करीबी लोगों ने मुझे इसके साथ आगे आने के लिए प्रेरित किया है. यह पहली बार है, जब मैं अपने दर्शकों के लिए एक पूरा एल्बम ला रही हूं. मुझे उम्मीद है कि वे हमेशा की तरह इस खास एल्बम को अपना प्यार और समर्थन देंगे.'यह एल्बम प्यार और जुड़ाव के बारे में है और इसमें ध्वनि भानुशाली द्वारा गाए गए पांच ट्रैक शामिल हैं, जिसमें अभिजीत वघानी ने दो गाने और ऐश किंग ने एक गाना गाया है.

'लगन' के गीत श्लोके लाल ने लिखे हैं और अभिजीत वघानी ने कंपोज किया है. यह एल्बम जल्द ही हिट्ज म्यूजिक पर रिलीज किया जाएगा.बता दें, कि गायिका ध्वनि भानुशाली भले ही पहली बार एक संपूर्ण एल्बम लाने जा रही हैं लेकिन इससे पहले वह वे 2018 में 'लेजा रे' और साल 2019 में 'वास्ते' जैसे सिंगल सॉन्ग से दर्शकों का दिलों पर अपनी आवाज की छाप छोड़ चुकी हैं. चंद सालों में ध्वनि भानुशाली ने दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली है.
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें-ध्वनि भानुशाली, यशराज मुखाटे व अन्य सेलेब्स ने मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स में की शिरकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.