हैदराबाद : पॉवरफुल डांसर, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और टीम इंडिया के धीमी गति के गेंदबाज युजवेंद्र चहल की स्टार पत्नी धनश्री वर्मा लाइमलाइट में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. धनश्री सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और जमकर अपनी हॉट तस्वीरें फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. इसके साथ ही धनश्री अपने जबरदस्त डांस मूव्स की वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस का प्यार लूटती रहती हैं.
अब धनश्री क्रिसमस डे 2023 के भी तैयारी कर रही हैं. धनश्री ने घर में क्रिसमस ट्री रख उसके साथ अपनी तस्वीरें क्लिक करवाई हैं. धनश्री को इन तस्वीरों में छोटी सी ड्रेस में हॉट अंदाज में देखा जा रहा है. अब धनश्री को इन तस्वीरों पर फैंस का खूब प्यार मिल रहा है और वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
क्रिसमस से पहले धनश्री का हॉट अंदाज
धनश्री ने अपनी लेटेस्ट शेयर्ड तस्वीरें में व्हाइट रंग की ड्रेस पहनी हुई है और सिर पर सैंटा कैप लगाई हुई है. धनश्री की यह ड्रेस हद से ज्यादा छोटी है. इस ड्रेस में धनश्री की हॉटनेस देखते ही बन रही है. क्रिसमस ट्री के साथ सटकर खड़ीं धनश्री के चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान भी है. इन तस्वीरों को शेयर कर धनश्री ने लिखा है, अपने पेड़ को गले लगाने का एहसास, साल का सबसे फेवरेट समय क्रिसमस, मैं अपनी क्रिस्पी क्रीमी हैट भी मिस नहीं करती हूं, ओरिजिनल ग्लेज.'
ट्रोल हुईं धनश्री
वहीं, धनश्री अपनी इन तस्वीरों से फैंस के बीच प्यार बंटोर रहीं तो कुछ उन्हें क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के नाम से ट्रोल कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, लुकिंग लाइक आ वाओ. एक और फैन लिखती है, क्यूटी. तो एक फैन ने गॉर्जियस लिखा है. वहीं, कई यूजर्स ऐसे हैं, जो एक्ट्रेस के लिए भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं.