हैदराबाद : बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत की हालिया रिलीज फिल्म 'धाकड़' का बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में ही दम निकल गया है. फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पा रही है. अब फिल्म के आठवें दिन का कलेक्शन बता रहा है कि कंगना की 'धाकड़' तो बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से धड़ा हो चुकी है. गौरतलब है कि रिलीज के आठवें दिन देशभर में 'धाकड़' की सिर्फ 20 टिकट ही बिकी हैं.
बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'धाकड़' 20 मई को रिलीज हुई थी और फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ही दम तोड़ दिया था. अब दूसरे शुक्रवार का कलेक्शन बता रहा है कि कंगना की यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई है.
बता दें, फिल्म रिलीज के आठवें दिन देशभर में फिल्म की केवल 20 टिकट ही बिकी हैं और जिससे कुल 4,420 रुपये का कलेक्शन हुआ है. ऐसे में कंगना की फ्लॉप फिल्मों में भी 'धाकड़' टॉप पर पहुंच गई है.
बता दें, 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 3 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई है. फिल्म देशभर के 25 सिनेमाघरों की 2100 स्क्रीन पर चल रही है. गौरतलब है कि मुंबई के एक भी सिनेमाघर में यह फिल्म नहीं चल रही है.
वहीं, 'धाकड़' के साथ रिलीज हुई फिल्म 'भूल-भुलैया' कमाई का रिकॉर्ड बनाने की ओर है. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ने एक हफ्ते में 92 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म 100 करोड़ के क्लब में आने से केवल दो कदम दूर है.
दूसरी तरफ देश में हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म 'टॉप गन-मेवरिक' 27 मई को रिलीज हो गई है जो बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुई है.
ये भी पढे़ं : Swatantra Veer Savarkar First Look OUT: रणदीप हुड्डा को पहचाना हुआ मुश्किल