ETV Bharat / entertainment

'Animal बनकर Bawaal मचाया तो..', दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न की एडवाइजरी पर लगाया फिल्मी तड़का - न्यू ईयर का जश्न

New Year 2024 Celebrations: नए साल का धमाकेदार स्वागत करने के लिए लोग काफी एक्साइटेड है. लोग अपने-अपने तरीके से नए साल का जश्न मनाने के लिए पहले से तैयारी कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक नया एडवाइजरी जारी किया है, जो काफी फिल्मी है. देखें तस्वीर...

Delhi Police advisory
दिल्ली पुलिस एडवाइजरी (फोटो- एएनआई)
author img

By ANI

Published : Dec 31, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 4:03 PM IST

नई दिल्ली: नए साल की खुशी में अधिकतर लोग 31 दिसंबर की शाम को जश्न मनाते हैं. हंसी-खुशी पुराने साल को अलविदा करते हुए नए साल का शानदार तरीके से स्वागत करते हैं. लेकिन कभी-कभी लोगों के लापरवाह रवैये के कारण यह दिन एक बुरे सपने में बदल सकता है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि 31 दिसंबर की रात हर किसी के पास सुरक्षित और आनंदमय समय हो. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने नए साल पर एक एडवाइजरी जारी किया है, जो काफी फिल्मी है.

और इससे पहले कि आप सभी नए साल के जोश में डूब जाएं, दिल्ली पुलिस की फिल्मी लेकिन सावधान रहने की महत्वपूर्ण बात पढ़ना न भूलें. रणबीर कपूर की 'एनिमल' से लेकर विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आगामी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' तक, दिल्ली पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने नागरिकों को नए साल की पूर्व संध्या को सुरक्षित रूप से मनाने के तरीके को याद दिलाने के लिए हिंदी फिल्मों और शो के कई टाइटल का इस्तेमाल किया.

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'नए साल की पूर्व संध्या पर 'मस्त में रहने का' लेकिन 'जरा हटके जरा बचके'. अगर 'एनिमल' बन कर 'बवाल' या 'नॉन स्टॉप धमाल' मचाया तो कहीं ऐसा न हो कि 2024 का पहला दिन 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' 'के बजाएं 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ मनाना पड़े'. इसका संक्षेप में अनुवाद है, 'नए साल की पूर्व संध्या पर मौज-मस्ती करें लेकिन सावधान रहें अन्यथा आप 2024 का पहला दिन अपने परिवार के बजाय पुलिस के साथ मना सकते हैं.'

दिल्ली पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने पोस्ट को कैप्शन दिया है, 'सैम बहादुरी इसी में है कि सुरक्षा को भगवान भरोसे मत रखो.. आखिरकार, आप भी किसी का भाई, किसी की जान हो.' इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, 'हाहाहाहा बिल्कुल फिल्मी'. दूसरे ने लिखा, 'बहुत रचनात्मक.' आशा है कि आप सभी नया साल सुरक्षित रूप से मनाएंगे.

यह भी पढ़ें:

मोदी की 'मन का बात' में गुंजी अक्षय कुमार की आवाज, बोले- फिल्टर नहीं फिटर लाइफ जीएं

नई दिल्ली: नए साल की खुशी में अधिकतर लोग 31 दिसंबर की शाम को जश्न मनाते हैं. हंसी-खुशी पुराने साल को अलविदा करते हुए नए साल का शानदार तरीके से स्वागत करते हैं. लेकिन कभी-कभी लोगों के लापरवाह रवैये के कारण यह दिन एक बुरे सपने में बदल सकता है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि 31 दिसंबर की रात हर किसी के पास सुरक्षित और आनंदमय समय हो. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने नए साल पर एक एडवाइजरी जारी किया है, जो काफी फिल्मी है.

और इससे पहले कि आप सभी नए साल के जोश में डूब जाएं, दिल्ली पुलिस की फिल्मी लेकिन सावधान रहने की महत्वपूर्ण बात पढ़ना न भूलें. रणबीर कपूर की 'एनिमल' से लेकर विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आगामी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' तक, दिल्ली पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने नागरिकों को नए साल की पूर्व संध्या को सुरक्षित रूप से मनाने के तरीके को याद दिलाने के लिए हिंदी फिल्मों और शो के कई टाइटल का इस्तेमाल किया.

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'नए साल की पूर्व संध्या पर 'मस्त में रहने का' लेकिन 'जरा हटके जरा बचके'. अगर 'एनिमल' बन कर 'बवाल' या 'नॉन स्टॉप धमाल' मचाया तो कहीं ऐसा न हो कि 2024 का पहला दिन 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' 'के बजाएं 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ मनाना पड़े'. इसका संक्षेप में अनुवाद है, 'नए साल की पूर्व संध्या पर मौज-मस्ती करें लेकिन सावधान रहें अन्यथा आप 2024 का पहला दिन अपने परिवार के बजाय पुलिस के साथ मना सकते हैं.'

दिल्ली पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने पोस्ट को कैप्शन दिया है, 'सैम बहादुरी इसी में है कि सुरक्षा को भगवान भरोसे मत रखो.. आखिरकार, आप भी किसी का भाई, किसी की जान हो.' इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, 'हाहाहाहा बिल्कुल फिल्मी'. दूसरे ने लिखा, 'बहुत रचनात्मक.' आशा है कि आप सभी नया साल सुरक्षित रूप से मनाएंगे.

यह भी पढ़ें:

मोदी की 'मन का बात' में गुंजी अक्षय कुमार की आवाज, बोले- फिल्टर नहीं फिटर लाइफ जीएं

Last Updated : Dec 31, 2023, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.