ETV Bharat / entertainment

Deepika Padukone B'day: पठान' से पहले इन फिल्मों पर घिरीं थी बॉलीवुड की 'पद्मावत' दीपिका पादुकोण, देखें लिस्ट - दीपिका पादुकोण विवादित फिल्में

सिने स्टार दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं. अपने फिल्मी करियर में दीपिका ने कई फिल्में की, जिसमें कुछ फिल्मों में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई, तो वहीं कुछ फिल्में कॉन्ट्रोवर्शियल भी रहीं. एक्ट्रेस के बर्थडे पर बात करेंगे दीपिका की कंट्रोवर्शियल फिल्मों की.

Deepika Padukone
बॉलीवुड
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 4:03 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत हसिनाओं में से एक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Birthday) का जन्म 5 जनवरी को हुआ. आज वह 37 साल की हो गई हैं. बढ़ती उम्र के साथ दीपिका की खूबसूरती और ग्लैमर बढ़ता ही जा रहा है. उनके चाहने वाले देश-विदेश में हर जगह हैं. वह बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की तरह ग्लोबल स्टार हैं.

अपनी फिल्मों को लेकर वह हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. इस बार अपनी फिल्म 'पठान' को लेकर वह सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म 'पठान' के विवादित सॉन्ग 'बेशर्म रंग' में भगवा रंग की बिकिनी पहनने से सारा विवाद शुरू हुआ है लेकिन यह पहली बार नहीं है कि दीपिका की ड्रेस के कारण उनकी फिल्में कॉन्ट्रोवर्सी में आई हों. इससे पहले भी 'राम लीला', 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी' और 'छपाक' को लेकर विवादों में रह चुकी हैं. आइए जानते हैं इन फिल्मों से जुड़ा विवाद क्या रहा है?

'बाजीराव मस्तानी'

साल 2015 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' भी रिलीज से पहले विवादों से घिरी थी. विवाद इतना बढ़ा था कि फिल्म को बैन करने की भी मांग की गई थी. फिल्म निर्माता पर आरोप था कि इतिहास को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

Deepika Padukone
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

'पद्मावत'

'बाजीराव मस्तानी' के बाद संजय लीला भंसाली ने दीपिका के साथ साल 2018 में एक और फिल्म 'पद्मावत' बनाई थी. इस फिल्म के गाने 'झूमर' में दीपिका ने घाघरा पहना था, जिसमें उनकी कमर दिख रही थी. फिल्म के इस सीन पर करणी सेना ने खूब विरोध जताया था. एक बार फिर फिल्म मेकर्स पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था.

Deepika Padukone
फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण का लुक

करणी सेना का कहना था कि महारानी पद्मावती साड़ी पहनती थी. करणी सेना के विरोध के बाद फिल्म में बदलाव करते हुए फिल्म के मशहूर गाने झूमर में दीपिका की कमर को ग्राफिक्स की मदद से छिपाया गया था. फिल्म के नाम को भी 'पद्मावती' से बदलकर 'पद्मावत' किया गया था. इसके अलावा फिल्म पर सती प्रथा को बढ़ावा देने का भी आरोप लगा था.

'छपाक'

साल 2020 में मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'छपाक' भी कॉन्ट्रोवर्सी में रही. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण थी. जब फिल्म 'छपाक' आई थी. उस समय देशभर में सीएए (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था. उस वक्त दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंची थीं, जहां उन्होंने छात्रों के साथ हो रहे अत्याचार पर बात की थी.

Deepika Padukone
फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण

उस वक्त दीपिका के जेएनयू जाने पर बवाल मच गया था. जेएनयू जाना उनका प्रमोशनल स्टंट बताया जा रहा था. लोगों का कहना था कि फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस ने ऐसा किया. जिसके बाद ट्विटर पर #Boycottchhapaak ट्रेंड चलाया गया था.

फिर भी फैंस का प्यार बरकरार

इतनी कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे रहने के बाद भी दीपिका पादुकोण की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है. लोगों को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. दीपिका बहुत जल्द अपनी नई फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन और अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी. उनकी इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. यह फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : दीपिका पादुकोण का बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, प्रभास संग पहली फिल्म से फर्स्ट लुक जारी

हैदराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत हसिनाओं में से एक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Birthday) का जन्म 5 जनवरी को हुआ. आज वह 37 साल की हो गई हैं. बढ़ती उम्र के साथ दीपिका की खूबसूरती और ग्लैमर बढ़ता ही जा रहा है. उनके चाहने वाले देश-विदेश में हर जगह हैं. वह बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की तरह ग्लोबल स्टार हैं.

अपनी फिल्मों को लेकर वह हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. इस बार अपनी फिल्म 'पठान' को लेकर वह सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म 'पठान' के विवादित सॉन्ग 'बेशर्म रंग' में भगवा रंग की बिकिनी पहनने से सारा विवाद शुरू हुआ है लेकिन यह पहली बार नहीं है कि दीपिका की ड्रेस के कारण उनकी फिल्में कॉन्ट्रोवर्सी में आई हों. इससे पहले भी 'राम लीला', 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी' और 'छपाक' को लेकर विवादों में रह चुकी हैं. आइए जानते हैं इन फिल्मों से जुड़ा विवाद क्या रहा है?

'बाजीराव मस्तानी'

साल 2015 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' भी रिलीज से पहले विवादों से घिरी थी. विवाद इतना बढ़ा था कि फिल्म को बैन करने की भी मांग की गई थी. फिल्म निर्माता पर आरोप था कि इतिहास को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

Deepika Padukone
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

'पद्मावत'

'बाजीराव मस्तानी' के बाद संजय लीला भंसाली ने दीपिका के साथ साल 2018 में एक और फिल्म 'पद्मावत' बनाई थी. इस फिल्म के गाने 'झूमर' में दीपिका ने घाघरा पहना था, जिसमें उनकी कमर दिख रही थी. फिल्म के इस सीन पर करणी सेना ने खूब विरोध जताया था. एक बार फिर फिल्म मेकर्स पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था.

Deepika Padukone
फिल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण का लुक

करणी सेना का कहना था कि महारानी पद्मावती साड़ी पहनती थी. करणी सेना के विरोध के बाद फिल्म में बदलाव करते हुए फिल्म के मशहूर गाने झूमर में दीपिका की कमर को ग्राफिक्स की मदद से छिपाया गया था. फिल्म के नाम को भी 'पद्मावती' से बदलकर 'पद्मावत' किया गया था. इसके अलावा फिल्म पर सती प्रथा को बढ़ावा देने का भी आरोप लगा था.

'छपाक'

साल 2020 में मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'छपाक' भी कॉन्ट्रोवर्सी में रही. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण थी. जब फिल्म 'छपाक' आई थी. उस समय देशभर में सीएए (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था. उस वक्त दीपिका पादुकोण जेएनयू पहुंची थीं, जहां उन्होंने छात्रों के साथ हो रहे अत्याचार पर बात की थी.

Deepika Padukone
फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण

उस वक्त दीपिका के जेएनयू जाने पर बवाल मच गया था. जेएनयू जाना उनका प्रमोशनल स्टंट बताया जा रहा था. लोगों का कहना था कि फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस ने ऐसा किया. जिसके बाद ट्विटर पर #Boycottchhapaak ट्रेंड चलाया गया था.

फिर भी फैंस का प्यार बरकरार

इतनी कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे रहने के बाद भी दीपिका पादुकोण की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है. लोगों को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. दीपिका बहुत जल्द अपनी नई फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन और अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी. उनकी इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. यह फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : दीपिका पादुकोण का बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, प्रभास संग पहली फिल्म से फर्स्ट लुक जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.