मुंबई: 26 अक्टूबर, गुरुवार को 'कॉफी विद करण' के फर्स्ट एपिसोड में गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आए थे. जहां उनके कुछ कमेंट्स को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. जिसके जवाब में दीपिका ने हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वे इंस्टाग्राम का एक ट्रेंड फॉलो कर रही हैं. वीडियो में दीपिका ने कहा-'सो एलिगेंट, सो ब्यूटिफुल, जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव'.
गुरुवार को प्रसारित हुए कॉफी विद करण एपिसोड के बाद से दीपिका पादुकोण ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं. शो पर उनके कमेंट्स को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. कॉफी विद करण सीजन 8 में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. कुछ कमेंट्स को लेकर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन लगता है कि उन्हें इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता. हाल ही में दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे 'Just Looking Like A wow' ट्रेंड फॉलो कर रही हैं.
वीडियो में दीपिका को डायमंड ईयररिंग्स के साथ पिंक ड्रेस में देखा गया. जिसमें वे काफी सुंदर लग रही हैं. वीडियो में वह कहती हैं. सो ब्यूटिफुल, सो एलिगेंट. 'Just Looking Like A Wow' वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा,'जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव'. वीडियो पर रणवीर सिंह ने कमेंट किया. कॉफी विद करण के होस्ट करण जौहर ने कमेंट किया,'आई लव लव दिस'. दीपिका की छोटी बहन अनीशा ने भी कमेंट किया, 'लेकिन आपने माउस कलर क्यों नहीं पहना है?'
'लुकिंग लाइक अ वॉव' और 'मैंने पहना है माउस कलर' दो वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. दीपिका और रणवीर कॉफी विद करण के नए सीजन के पहले गेस्ट थे. जिसका पहला एपिसोड गुरुवार को स्ट्रीम हुआ. कॉफी काउच पर, दीपिका ने खुलासा किया कि वह और रणवीर एक-दूसरे के लिए कमिटेड नहीं थे. जब तक की रणवीर ने उन्हें प्रपोज नहीं किया, तब तक वह अन्य लोगों से भी मिल रही थी.