ETV Bharat / entertainment

Dancing with Devi : बिपाशा बसु ने लाडली बेटी देवी को गोद में लेकर किया खूबसूरत डांस, फैंस बोले- नजर ना लगे - Bispasha and devi dance

Dancing with Devi : बिपाशा बसु ने अपनी 5 महीने की बेटी संग खूबसूरत डांस किया है और वीडियो शेयर कर फैंस को भी इसकी एक खूबसूरत झलक दिखलाई है.

Dancing with Devi
बिपाशा बसु
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 5:21 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड से दूर एक्ट्रेस बिपाशा बसु अब अपना मदरहुड पीरियड इन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस बीती 12 नवंबर 2022 को मां बनी थी और एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया था. यह गुडन्यूज बिपाशा ने पति करण सिंह ग्रोवर संग अपने फैंस को दी थी. अब बिपाशा ने अपनी बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर का चेहरा भी फैंस को दिखा दिया है और अब आए दिन उसके साथ अठखेलियों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

वहीं. डैडी करण सिंह ग्रोवर भी अपनी लाडली बेटी को कितना प्यार करते हैं सोशल मीडिया पर आकर बताते रहते हैं. अब बिपाशा ने अपनी बेटी देवी संग खूबसूरत डांस किया है और इसकी एक झलक अपने फैंस को भी दिखाई है. एक्ट्रेस ने अभी थोड़ी देर पहले ही बेटी संग डांस का वीडियो शेयर किया है.

बिपासा ने बेटी देवी को लैप बेबी बेल्ट से बेटी को गोद में लिया हुआ है और ढलती शाम के बीच बेटी संग मस्त अंदाज में डांस कर रही हैं. इस खूबसूरत वीडियो को शेयर कर बिपाशा ने लिखा है, देवी के साथ डांस करना, अब से मेरी फेवरेट आदत बन गई है'.

फैंस को पसंद आ रही मां-बेटी की बॉन्डिंग

बता दें, बिपाशा बसु और देवी के इस डांस वीडियो पर फैंस के रिएक्शन भी आना शुरू हो गए हैं. इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, आपकी जोड़ी को नजर ना लगे'. वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा है, मां-बेटी की खूबसूरत जोड़ी'. एक्ट्रेस का एक और फैन लिखता है, 'मोस्ट ब्यूटीफुल रिलेशनशिप'. अब ऐसे ही फैंस बिपाशा के इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें, बीते दिन बिपाशा ने पालने में देवी के खेलने का भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसे उनके फैंस ने खूब लाइक किया था.

ये भी पढे़ं : Bipasha-Karan Daughter Face : बिपाशा ने बेटी देवी का फेस किया रिवील, किया कमेंट- 'करण की कार्बन कॉपी'

मुंबई : बॉलीवुड से दूर एक्ट्रेस बिपाशा बसु अब अपना मदरहुड पीरियड इन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस बीती 12 नवंबर 2022 को मां बनी थी और एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया था. यह गुडन्यूज बिपाशा ने पति करण सिंह ग्रोवर संग अपने फैंस को दी थी. अब बिपाशा ने अपनी बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर का चेहरा भी फैंस को दिखा दिया है और अब आए दिन उसके साथ अठखेलियों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

वहीं. डैडी करण सिंह ग्रोवर भी अपनी लाडली बेटी को कितना प्यार करते हैं सोशल मीडिया पर आकर बताते रहते हैं. अब बिपाशा ने अपनी बेटी देवी संग खूबसूरत डांस किया है और इसकी एक झलक अपने फैंस को भी दिखाई है. एक्ट्रेस ने अभी थोड़ी देर पहले ही बेटी संग डांस का वीडियो शेयर किया है.

बिपासा ने बेटी देवी को लैप बेबी बेल्ट से बेटी को गोद में लिया हुआ है और ढलती शाम के बीच बेटी संग मस्त अंदाज में डांस कर रही हैं. इस खूबसूरत वीडियो को शेयर कर बिपाशा ने लिखा है, देवी के साथ डांस करना, अब से मेरी फेवरेट आदत बन गई है'.

फैंस को पसंद आ रही मां-बेटी की बॉन्डिंग

बता दें, बिपाशा बसु और देवी के इस डांस वीडियो पर फैंस के रिएक्शन भी आना शुरू हो गए हैं. इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, आपकी जोड़ी को नजर ना लगे'. वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा है, मां-बेटी की खूबसूरत जोड़ी'. एक्ट्रेस का एक और फैन लिखता है, 'मोस्ट ब्यूटीफुल रिलेशनशिप'. अब ऐसे ही फैंस बिपाशा के इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें, बीते दिन बिपाशा ने पालने में देवी के खेलने का भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसे उनके फैंस ने खूब लाइक किया था.

ये भी पढे़ं : Bipasha-Karan Daughter Face : बिपाशा ने बेटी देवी का फेस किया रिवील, किया कमेंट- 'करण की कार्बन कॉपी'

Last Updated : Apr 26, 2023, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.