मुंबई: फेमस कोरियोग्राफर प्रभुदेवा ने तब अपने फैंस को चौंका दिया था जब उन्होंने 2020 में हिमानी से अपनी शादी अनाउंस की थी. वहीं हाल ही में इस कपल ने फिर से अपने फैंस के लिए एक खुलासा किया है. सुपर-कोरियोग्राफर, निर्देशक और अभिनेता प्रभुदेवा फिर से पिता बन गए हैं.
दरअसल हाल ही में फेमस कोरियोग्राफर प्रभुदेवा ने खुलासा किया है कि वे एक बच्ची के पिता बने हैं. उन्होंने कहा,'हाँ ये सच है, मैं 50 की उम्र में फिर से पिता बना हूं. मैं बहुत खुश और कंपलीट फील कर रहा हूं'. इतनी लेट एज में फादरहुड की सबसे अच्छी बात यह है कि प्रभु के परिवार में यह पहली लड़की है.
यह उनकी दूसरी पत्नी हिमानी के साथ उनकी पहली संतान है जिससे उन्होंने 2020 में शादी की थी. पिछली शादी से प्रभु के तीन बेटे थे. नए बच्चे के आगमन पर खुशी से भरे प्रभु अधिक से अधिक समय अपने घर पर बिताना चाहते हैं. उन्होंने बताया, 'मैंने पहले ही अपने काम का बर्डन कम कर दिया है. मुझे लगा कि मैं बहुत ज्यादा काम कर रहा हूं, बस इधर-उधर भाग रहा हूं... मेरा काम हो गया, अब मैं अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं'.
प्रभु अपना ज्यादातर समय मुंबई और चेन्नई में बिताते हैं. दोनों शहरों में एक निर्देशक और अभिनेता के रूप में अभी तक उनका करियर शानदार रहा है. एक कोरियोग्राफर के रूप में उनका कहना है कि जब तक कुछ बड़ा सामने नहीं आता तब तक वह अपने परिवार के साथ ही रहेंगे.