मुंबई : फिल्म 'कमांडो' फेम एक्टर विद्युत जामवाल भारत-पाक वार (1971) पर आधारित अपनी अपकमिंग फिल्म आईबी71 से चर्चा में हैं. इस फिल्म को वह खुद प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह उनकी पहली फिल्म है, जिसमें वह पैसा लगा रहे हैं. इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर पहले ही दर्शकों के रोंगटे खड़ा कर चुका है. यह फिल्म आगामी 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इससे पहले फिल्म से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व बैरिस्टर, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के रोल में एक्टर दलीप ताहिल का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. मेकर्स ने फिल्म के रिलीज होने से एक हफ्ते पहले फिल्म से इस बड़े किरदार से पर्दा हटाया है. हालांकि ट्रेलर के पोस्टर में दलीप ताहिल को देखा गया था, लेकिन उनके किरदार का खुलासा नहीं किया गया था.
सामने आए फर्स्ट लुक में दलीप ताहिल को सूट-बूट में बतौर पूर्व पाक प्रधानमंत्री पेश किया गया है. इस फिल्म को 'द गाजी अटैकट के डायरेक्टर संकल्प रेड्डी ने बनाया है. इस फिल्म में विद्युत जामवाल बतौर खूफिया इंटेलिजेंस ऑफिसर नजर आएंगे.
क्या है फिल्म की कहानी ?
आईबी71 भारत और पाकिस्तान के बीच हुए साल 1971 के यु्द्ध पर आधारित है. भारत का खूफिया विभाग का एक अधिकारी (विद्युत जामवाल) कैसे पाकिस्तान के मंसूबों पर अकेला ही पानी फेरेगा, इस फिल्म में देखने को मिलेगा. इस फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
वहीं, विद्युत जामवाल अपनी पहली प्रोड्यूस की गई फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और लगातार प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस फिल्म में विद्युत अपने एक्शन के साथ-साथ अपने दिमाग से भी खेलते नजर आएंगे.
नोट- नीचे दी गई खबर के लिंक में देखें फिल्म का ट्रेलर.
ये भी पढे़ं : IB71 Trailer OUT : 30 एजेंट्स, 10 दिन और 1 सीक्रेट मिशन, पाक-चीन के मंसूबों पर कैसे पानी फेरेंगे विद्युत जामवाल, देखें ट्रेलर