ETV Bharat / entertainment

Karan Deol-Disha Acharya की संगीत सेरेमनी में दादा धर्मेंद्र ने 'यमला पगला दिवाना...' पर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

हाल ही में सनी देओल के बेटे करण देओल और दिशा आचार्य की संगीत सेरेमनी हुई जिसमें उनके दादा धर्मेंंद्र ने खूब इंजॉय किया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने फेमस सॉन्ग पर अपने पोते के साथ ठुमके भी लगाए.

karan disha sangeet ceremony
Karan Deol-Disha Acharya की संगीत सेरेमनी में दादा धर्मेंद्र ने किया धमाकेदार डांस
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 10:24 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड मेगास्टार धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल और दिशा आचार्य की बीती रात संगीत सेरेमनी हुई. जिसमें पुरे देओल परिवार ने जमकर इंजॉय किया. वहीं करण के दादा धर्मेंद्र ने अपने डांस से महफिल में चार चांद लगा दिए. दादा पोते की जोड़ी ने 'यमला पगला दिवाना...' पर डांस कर स्टेज पर धूम मचा दी.

करण और दिशा की इस संगीत सेनरेमनी में बॉलीवुड के तमाम सितारे मौजूद थे. जिन्होंने इस संगीत सेरेमनी में शिरकत कर शाम को और रंगीन बना दिया. वहीं पूरी देओल फैमिली बॉबी देओल, सनी देओल से लेकर, करण और उनके भाई राजवीर देओल सभी ने एक से बढकर एक डांस परफॉर्मेंस दी. इसी बीच धर्मेंद्र भी अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए. उन्होंने भी 'यमला पगला दिवाना....' पर गाने पर करन को जॉइन किया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल है.

दादा धर्मेंद्र के अलावा करण के पिता सनी देओल और चाचा बॉबी देओल ने भी संगीत सेरेमनी में अपने ही गाने पर डांस कर स्टेज पर आग लगा दी. जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. करण और दिशा भी अपनी संगीत सेरेमनी को खूब इंजॉय कर रहे हैं. करण के चाचा बॉली देओल ने अपने ही रोमांटिक सान्ग हमको सिर्फ तुमसे प्यार है.. पर अपनी वाइफ के साथ खूबसूरत डांस किया. वहीं सनी ने भी अपने बेटे के संगीत में अपने हिट सॉन्ग, 'मैं निकला गड्डी लेके...' पर धमाल मचाया.

यह भी पढ़ें: Sunny Deol : बेटे करण की मेहंदी सेरेमनी में सनी देओल ने फ्लॉन्ट सेकुलर मेहंदी, यूजर बोला- 'गद्दार'

मुंबई: बॉलीवुड मेगास्टार धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल और दिशा आचार्य की बीती रात संगीत सेरेमनी हुई. जिसमें पुरे देओल परिवार ने जमकर इंजॉय किया. वहीं करण के दादा धर्मेंद्र ने अपने डांस से महफिल में चार चांद लगा दिए. दादा पोते की जोड़ी ने 'यमला पगला दिवाना...' पर डांस कर स्टेज पर धूम मचा दी.

करण और दिशा की इस संगीत सेनरेमनी में बॉलीवुड के तमाम सितारे मौजूद थे. जिन्होंने इस संगीत सेरेमनी में शिरकत कर शाम को और रंगीन बना दिया. वहीं पूरी देओल फैमिली बॉबी देओल, सनी देओल से लेकर, करण और उनके भाई राजवीर देओल सभी ने एक से बढकर एक डांस परफॉर्मेंस दी. इसी बीच धर्मेंद्र भी अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए. उन्होंने भी 'यमला पगला दिवाना....' पर गाने पर करन को जॉइन किया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल है.

दादा धर्मेंद्र के अलावा करण के पिता सनी देओल और चाचा बॉबी देओल ने भी संगीत सेरेमनी में अपने ही गाने पर डांस कर स्टेज पर आग लगा दी. जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. करण और दिशा भी अपनी संगीत सेरेमनी को खूब इंजॉय कर रहे हैं. करण के चाचा बॉली देओल ने अपने ही रोमांटिक सान्ग हमको सिर्फ तुमसे प्यार है.. पर अपनी वाइफ के साथ खूबसूरत डांस किया. वहीं सनी ने भी अपने बेटे के संगीत में अपने हिट सॉन्ग, 'मैं निकला गड्डी लेके...' पर धमाल मचाया.

यह भी पढ़ें: Sunny Deol : बेटे करण की मेहंदी सेरेमनी में सनी देओल ने फ्लॉन्ट सेकुलर मेहंदी, यूजर बोला- 'गद्दार'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.