ETV Bharat / entertainment

Thangalaan Release Date : इस दिन रिलीज होगी चियान विक्रम की पैन-इंडिया फिल्म 'थंगालान', यहां देखिए डेट - टॉलीवुड ताजा खबर

Chiyaan Vikram Thangalaan release date : साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम ने अपनी अपकमिंग पैन-इंडिया फिल्म 'थंगालान' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. यहां देखिए 'थंगालान' की रिलीज डेट.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Oct 27, 2023, 11:05 PM IST

चेन्नई: हाई-ऑक्टेन एक्शन-स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'ध्रुव नटचतिरम- एक युद्ध कांडम' का ट्रेलर जारी करने के बाद अब सुपरस्टार चियान विक्रम ने अपनी आगामी फिल्म 'थंगालान' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर विक्रम ने रिलीज डेट फैंस के साथ शेयर की है. पैन-इंडिया फिल्‍म अगले साल (2024) 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

तमिल सुपरस्टार ने अपने एक्स अकाउंट पर आगामी फीचर का शानदार पोस्टर शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी. अपनी पोस्ट में उन्होंने फिल्म के टीजर की रिलीज डेट भी शेयर की है. विक्रम ने कैप्शन में लिखा 'बीते युग की एक ज्वलंत कहानी जो बताए जाने और संजोए जाने की इंतजार में है. 'थंगालान' का टीजर एक नवंबर को रिलीज होगा और यह फिल्म 26 जनवरी 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इसके साथ ही स्टूडियो ग्रीन ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की है कि फिल्म 26 जनवरी, 2024 को दुनिया भर में रिलीज होगी. इसके अलावा, उन्होंने टीजर रिलीज की तारीख एक नवंबर, 2023 की भी घोषणा की. पीए रंजीत द्वारा निर्देशित 'थंगालान' फिल्म में चियान के साथ पार्वती थिरुवोथु, पसुपति, डैनियल कैल्टागिरोन के साथ ही अन्य भी शानदार एक्टर्स महत्वपूर्ण रोल में हैं. फिल्म का निर्माण नीलम प्रोडक्शंस और स्टूडियो ग्रीन द्वारा किया गया है और म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार द्वारा तैयार किया गया है. 'थंगालान' भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान कोलार गोल्ड फील्ड्स की एक सच्ची कहानी पर बेस्ड है. यह फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ के साथ ही मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Suriya 43 : तगड़ी कहानी के साथ पर्दे पर धमाल मचाएगी सूर्या-दुल्कर सलमान, विजय वर्मा की तिकड़ी, यहां देखिए Suriya 43 की झलक

चेन्नई: हाई-ऑक्टेन एक्शन-स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'ध्रुव नटचतिरम- एक युद्ध कांडम' का ट्रेलर जारी करने के बाद अब सुपरस्टार चियान विक्रम ने अपनी आगामी फिल्म 'थंगालान' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर विक्रम ने रिलीज डेट फैंस के साथ शेयर की है. पैन-इंडिया फिल्‍म अगले साल (2024) 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

तमिल सुपरस्टार ने अपने एक्स अकाउंट पर आगामी फीचर का शानदार पोस्टर शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी. अपनी पोस्ट में उन्होंने फिल्म के टीजर की रिलीज डेट भी शेयर की है. विक्रम ने कैप्शन में लिखा 'बीते युग की एक ज्वलंत कहानी जो बताए जाने और संजोए जाने की इंतजार में है. 'थंगालान' का टीजर एक नवंबर को रिलीज होगा और यह फिल्म 26 जनवरी 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

इसके साथ ही स्टूडियो ग्रीन ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की है कि फिल्म 26 जनवरी, 2024 को दुनिया भर में रिलीज होगी. इसके अलावा, उन्होंने टीजर रिलीज की तारीख एक नवंबर, 2023 की भी घोषणा की. पीए रंजीत द्वारा निर्देशित 'थंगालान' फिल्म में चियान के साथ पार्वती थिरुवोथु, पसुपति, डैनियल कैल्टागिरोन के साथ ही अन्य भी शानदार एक्टर्स महत्वपूर्ण रोल में हैं. फिल्म का निर्माण नीलम प्रोडक्शंस और स्टूडियो ग्रीन द्वारा किया गया है और म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार द्वारा तैयार किया गया है. 'थंगालान' भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान कोलार गोल्ड फील्ड्स की एक सच्ची कहानी पर बेस्ड है. यह फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ के साथ ही मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Suriya 43 : तगड़ी कहानी के साथ पर्दे पर धमाल मचाएगी सूर्या-दुल्कर सलमान, विजय वर्मा की तिकड़ी, यहां देखिए Suriya 43 की झलक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.