ETV Bharat / entertainment

Valentine's Day 2023 : सेलेब्स कपल ऐसे कर रहे पार्टनर संग प्यार का इजहार, कुछ ऐसा है सिंगल स्टार्स का हाल - सेलेब्स वैलेंटाइन डे 2023

Valentine's Day 2023 : मलाइका अरोड़ा से लेकर शिल्पा शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने अपने पार्टनर को खास अंदाज में वैलेंटाइन डे विश किया है. इस मौके पर वह सोशल मीडिया पर पार्टनर के लिए प्यार भरे पोस्ट कर रहे हैं. वहीं, इस दिन को सिंगल सेलेब्स कैसे मना रहे हैं, यहां देखें.

Valentine Day 2023
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 1:41 PM IST

मुंबई : मौसम...मौसम...लवली मौसम...प्यार का मौसम वैलेंटाइन डे का मतलब तो सिर्फ कपल ही अच्छे से बता सकते हैं. इस दिन को कैसे खास और यादगार बनाया जाता है, कपल इसकी तैयारी पहले से ही करके रखते हैं. बॉलीवुड और रोमांस का भी नाता सदियों पुराना है. नौजवानों में प्यार की अलख जगाने में सबसे ज्यादा हाथ बॉलीवुड का ही रहा है. कपल सेलेब्स की लवस्टोरी में अपनी यादें बुनना शुरू कर पार्टनर की तलाश करने लगते हैं और फिर शुरू होती है प्यार की एक नई कहानी. आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. सेलेब्स इसे अपने ही अंदाज में खास बना रहे हैं तो कई सिंगल सेलेब्स भी हैं, जो इस दिन को अपने तरीके से जी रहे हैं. इन तस्वीरों में देखें.

  • मिंगल सेलेब्स कपल

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

बॉलीवुड की क्यूट हसीना शिल्पा शेट्टी ने वैलेंटाइन डे के मौके पर पति राज कुंद्रा का संग रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपल की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. शिल्पा ने पति संग रोमांटिक वीडियो शेयर कर लिखा है मेरा वैलेंटाइन.

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर

बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इस दिन खास बनाने में जुट गये हैं. मलाइका ने बॉयफ्रेंड अर्जुन के नाम एक प्यार भरा वैलेंटाइन डे पोस्ट किया है, जिसमें वह उन्होंने केक के साथ रेड हार्ट इमोजी जोड़ा है.

Valentine Day 2023
मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को विश किया वैलेंटाइन डे

आयुष शर्मा और अर्पिता खान शर्मा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की बहन अर्पिता खान और बहनोई आयुष शर्मा वैलेंटाइन को अपने अंदाज में खास बना रहे हैं. इस मौके पर अर्पिता ने पति आयुष संग खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा है, फीलिंग्स से प्यार की शुरुआत होती है, लेकिन इस बरकरार रखना खुद पर डिपेंड होता है, और मैंने इसे आगे बढ़ाने का सोचा हर दिन, वैलेंटाइन डे आयुष शर्मा'.

ऋचा चड्ढा और अली फजल

4 अक्टूबर 2022 को निकाह कर एक हुए फुकरे स्टार अली फजल और ऋचा चड्ढा शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. इस शुभ अवसर पर ऋचा ने पति अली की याद में एक फनी वीडियो बनाया है, जिसमें वह 'भला है बुरा है मेरा पति देवता है' गाने पर एक्ट कर रही हैं.

अर्जुन रामपाल- गैब्रिएला डेमेट्रियड्स

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक अर्जुन रामपाल ने अपनी पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'मेरी वैलेंटाइन को वैलेंटाइन डे मुबारक'.

सोनारिका भदौरिया और विकास परासर

साउथ एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने पार्टनर विकास परासर को बड़े ही रोमांटिक अंदाज में वैलेंटाइन डे विश किया है. एक्ट्रेस ने खूबसूरत तस्वीरों के साथ रोमांटिक वीडियो भी इस मौके पर शेयर किया है और लिखा है, फॉरएवर वैलेंटाइन'.

शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरॉन

बोल्ड एक्ट्रेस शमा सिकंदर भी इस खास मौके पर रोमांटिक हुईं और पति जेम्स मिलीरॉन संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. पति की बाहों में सिमटी खड़ीं तस्वीरों को शेयर कर शमा ने लिखा है, मोहब्बत का मौसम है, तो क्यों ना उसे डंके की चोट पर जाहिर किया जाए.

राणा दग्गुबती और मिहिका बजाज

बाहुबली के 'भल्लालदेव' राणा दग्गुबती की पत्नी मिहिका बजाज ने वैलेंटाइन डे के मौके पर पति संग रोमांटिक पोस्ट शेयर कर लिखा है, मजबूत, प्यारा, शानदार और खूबसूरत, जंगली भी और बेहतरीन, अब मेरे पास और शब्द नहीं हैं उनकी तारीफ में, मेरे सपनों के जादूगर, मुझे छेड़ने वाला, मेरी मुस्कान को वैलेंटाइन डे मुबारक'.

  • सिंगल सेलेब्स

कार्तिक आर्यन ने अपनी को-स्टार कृति संग वैलेंटाइन डे के मौके पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें यह जोड़ी ताजमहल के सामने रोमांस करती दिख रही हैं.

अनन्या पांडे इन दिनों सिंगल हैं, लेकिन अनन्या ने वैलेंटाइन डे के मौके पर गुलाब के फूलों का गुलदस्ते की तस्वीर शेयर की है और अब कयास लगाए जारहे हैं कि अनन्या का कौन हैं मिस्ट्री बॉय.

Valentine Day 2023
अनन्या पांडे

इसके अलावा फिल्म 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल भी सिंगल ही वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रही हैं अपने टॉमी के साथ.

ये भी पढे़ं : Valentine Day 2023 : सिंगल दिल छोटा ना करें, निराश होने से अच्छा है घर बैठ देखें आज रिलीज हो रहीं ये सीरीज

मुंबई : मौसम...मौसम...लवली मौसम...प्यार का मौसम वैलेंटाइन डे का मतलब तो सिर्फ कपल ही अच्छे से बता सकते हैं. इस दिन को कैसे खास और यादगार बनाया जाता है, कपल इसकी तैयारी पहले से ही करके रखते हैं. बॉलीवुड और रोमांस का भी नाता सदियों पुराना है. नौजवानों में प्यार की अलख जगाने में सबसे ज्यादा हाथ बॉलीवुड का ही रहा है. कपल सेलेब्स की लवस्टोरी में अपनी यादें बुनना शुरू कर पार्टनर की तलाश करने लगते हैं और फिर शुरू होती है प्यार की एक नई कहानी. आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. सेलेब्स इसे अपने ही अंदाज में खास बना रहे हैं तो कई सिंगल सेलेब्स भी हैं, जो इस दिन को अपने तरीके से जी रहे हैं. इन तस्वीरों में देखें.

  • मिंगल सेलेब्स कपल

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

बॉलीवुड की क्यूट हसीना शिल्पा शेट्टी ने वैलेंटाइन डे के मौके पर पति राज कुंद्रा का संग रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपल की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. शिल्पा ने पति संग रोमांटिक वीडियो शेयर कर लिखा है मेरा वैलेंटाइन.

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर

बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इस दिन खास बनाने में जुट गये हैं. मलाइका ने बॉयफ्रेंड अर्जुन के नाम एक प्यार भरा वैलेंटाइन डे पोस्ट किया है, जिसमें वह उन्होंने केक के साथ रेड हार्ट इमोजी जोड़ा है.

Valentine Day 2023
मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को विश किया वैलेंटाइन डे

आयुष शर्मा और अर्पिता खान शर्मा

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की बहन अर्पिता खान और बहनोई आयुष शर्मा वैलेंटाइन को अपने अंदाज में खास बना रहे हैं. इस मौके पर अर्पिता ने पति आयुष संग खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा है, फीलिंग्स से प्यार की शुरुआत होती है, लेकिन इस बरकरार रखना खुद पर डिपेंड होता है, और मैंने इसे आगे बढ़ाने का सोचा हर दिन, वैलेंटाइन डे आयुष शर्मा'.

ऋचा चड्ढा और अली फजल

4 अक्टूबर 2022 को निकाह कर एक हुए फुकरे स्टार अली फजल और ऋचा चड्ढा शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे मना रहे हैं. इस शुभ अवसर पर ऋचा ने पति अली की याद में एक फनी वीडियो बनाया है, जिसमें वह 'भला है बुरा है मेरा पति देवता है' गाने पर एक्ट कर रही हैं.

अर्जुन रामपाल- गैब्रिएला डेमेट्रियड्स

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक अर्जुन रामपाल ने अपनी पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रियड्स संग एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'मेरी वैलेंटाइन को वैलेंटाइन डे मुबारक'.

सोनारिका भदौरिया और विकास परासर

साउथ एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने पार्टनर विकास परासर को बड़े ही रोमांटिक अंदाज में वैलेंटाइन डे विश किया है. एक्ट्रेस ने खूबसूरत तस्वीरों के साथ रोमांटिक वीडियो भी इस मौके पर शेयर किया है और लिखा है, फॉरएवर वैलेंटाइन'.

शमा सिकंदर और जेम्स मिलीरॉन

बोल्ड एक्ट्रेस शमा सिकंदर भी इस खास मौके पर रोमांटिक हुईं और पति जेम्स मिलीरॉन संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. पति की बाहों में सिमटी खड़ीं तस्वीरों को शेयर कर शमा ने लिखा है, मोहब्बत का मौसम है, तो क्यों ना उसे डंके की चोट पर जाहिर किया जाए.

राणा दग्गुबती और मिहिका बजाज

बाहुबली के 'भल्लालदेव' राणा दग्गुबती की पत्नी मिहिका बजाज ने वैलेंटाइन डे के मौके पर पति संग रोमांटिक पोस्ट शेयर कर लिखा है, मजबूत, प्यारा, शानदार और खूबसूरत, जंगली भी और बेहतरीन, अब मेरे पास और शब्द नहीं हैं उनकी तारीफ में, मेरे सपनों के जादूगर, मुझे छेड़ने वाला, मेरी मुस्कान को वैलेंटाइन डे मुबारक'.

  • सिंगल सेलेब्स

कार्तिक आर्यन ने अपनी को-स्टार कृति संग वैलेंटाइन डे के मौके पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें यह जोड़ी ताजमहल के सामने रोमांस करती दिख रही हैं.

अनन्या पांडे इन दिनों सिंगल हैं, लेकिन अनन्या ने वैलेंटाइन डे के मौके पर गुलाब के फूलों का गुलदस्ते की तस्वीर शेयर की है और अब कयास लगाए जारहे हैं कि अनन्या का कौन हैं मिस्ट्री बॉय.

Valentine Day 2023
अनन्या पांडे

इसके अलावा फिल्म 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल भी सिंगल ही वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रही हैं अपने टॉमी के साथ.

ये भी पढे़ं : Valentine Day 2023 : सिंगल दिल छोटा ना करें, निराश होने से अच्छा है घर बैठ देखें आज रिलीज हो रहीं ये सीरीज

Last Updated : Feb 14, 2023, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.