ETV Bharat / entertainment

Vishal Vs CBFC: साउथ एक्टर विशाल की शिकायत पर सेंसर बोर्ड का एक्शन, केस में लागू किया डिजिटल प्रोसेस - सीबीएफसी

सेंटर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने एक नया बयान जारी कर सर्टिफिकेशन के लिए फिल्म सबमिट के नए गाइडलाइन्स का खुलासा किया है. यह एक डिजिटल प्रोसेस होगा. यह गाइडलाइन साउथ सुपरस्टार विशाल के आरोपों को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 4:50 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 5:12 PM IST

मुंबई: सेंटर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने एक नया स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें फिल्म सर्टिफिकेशन को लेकर नए गाइडलाइन्स के बारे में खुलासा किया है. सीबीएफसी का नया बदलाव तब हुआ है, जब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विशाल कृष्ण रेड्डी ने पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम से अपील करते ही सीबीएफसी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था. बोर्ड पर आरोप लगने के बाद हर जगह हंगामा मच गया.

विशाल ने अपने ऑफिशियल एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में दावा किया कि सीबीएफसी ने उनकी फिल्म 'मार्क एंटनी' के हिंदी वर्जन के लिए सेंसर के ऑफिसर्स ने 6.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. इस मसले को लेकर सीबीएफसी ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें दावा किया गया है कि भ्रष्टाचार का मामला बोर्ड की ओर से नहीं बल्कि तीसरे पक्ष की तरफ से सामने आया है. लेकिन ऐसा मामला आगे न हो, इसे ध्यान में रखते हुए मैन्यूअल वर्क को कम करने के लिए डिजिटल प्रोसेस शुरू की गई है. इसे किसी भी भ्रष्ट काम करने की गुंजाइश कम होगी. फिलहाल मामले की बेहद गंभीरता से जांच की जा रही है. हम इसकी तह तक जाएंगे और उसके अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बोर्ड ने फिल्म मेकर्स और प्रोड्यूसर्स अपील किया है कि ई-सिनेप्रमाण के माध्यम से उचित डिजिटल प्रोसेस प्रक्रिया का सख्ती से पालन किया जाए. इस दौरान किसी भी एजेंट होने का दावा करने वाली किसी भी सख्स या ग्रुप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: सेंटर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने एक नया स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें फिल्म सर्टिफिकेशन को लेकर नए गाइडलाइन्स के बारे में खुलासा किया है. सीबीएफसी का नया बदलाव तब हुआ है, जब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विशाल कृष्ण रेड्डी ने पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम से अपील करते ही सीबीएफसी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था. बोर्ड पर आरोप लगने के बाद हर जगह हंगामा मच गया.

विशाल ने अपने ऑफिशियल एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में दावा किया कि सीबीएफसी ने उनकी फिल्म 'मार्क एंटनी' के हिंदी वर्जन के लिए सेंसर के ऑफिसर्स ने 6.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. इस मसले को लेकर सीबीएफसी ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें दावा किया गया है कि भ्रष्टाचार का मामला बोर्ड की ओर से नहीं बल्कि तीसरे पक्ष की तरफ से सामने आया है. लेकिन ऐसा मामला आगे न हो, इसे ध्यान में रखते हुए मैन्यूअल वर्क को कम करने के लिए डिजिटल प्रोसेस शुरू की गई है. इसे किसी भी भ्रष्ट काम करने की गुंजाइश कम होगी. फिलहाल मामले की बेहद गंभीरता से जांच की जा रही है. हम इसकी तह तक जाएंगे और उसके अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बोर्ड ने फिल्म मेकर्स और प्रोड्यूसर्स अपील किया है कि ई-सिनेप्रमाण के माध्यम से उचित डिजिटल प्रोसेस प्रक्रिया का सख्ती से पालन किया जाए. इस दौरान किसी भी एजेंट होने का दावा करने वाली किसी भी सख्स या ग्रुप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 4, 2023, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.