ETV Bharat / entertainment

South Stars Supportes Karnataka Bandh : कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक बंद आज, समर्थन में उतरे साउथ स्टार्स

कावेरी जल विवाद को लेकर आज कर्नाटक बंद है, जिसे लेकर कन्नड़ फिल्म सितारों ने अपना समर्थन दिया है. इसके साथ ही अभिनेता शिवराज कुमार ने तमिल अभिनेता सिद्धार्थ से माफी मांगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 6:11 PM IST

बेंगलुरु: साउथ में चल रहे कावेरी जल विवाद का मुद्दा गर्माता जा रहा है, जिसे लेकर आज कर्नाटक बंद है. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम एक्टर्स कर्नाटक बंद के समर्थन में साथ आए और तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़े जाने के खिलाफ आज के कर्नाटक बंद का समर्थन किया है. सितारों ने अभिनेता शिवराज कुमार के नेतृत्व में गुरुराज कल्याण मंडप में चल रहे संघर्ष का समर्थन किया. विरोध में शिवराज कुमार के साथ उपेन्द्र, श्रीमुरली, दर्शन, योगी, चिक्कन्ना के साथ तमाम एक्टर्स नजर आए.

South Stars Supportes Karnataka Bandh
कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक बंद की समर्थन में बैठे एक्टर्स

संवेदनशील मुद्दा है कावेरी विवाद
इसके साथ ही श्रीनाथ, ओम साई प्रकाश, रघु मुखर्जी, तबला नानी, विजयराघवेन्द्र, श्रीनिवास मूर्ति, अभिनेत्री उमाश्री, पूजा गांधी, अनु प्रभाकर, रूपिका, श्रुति और फिल्म सहित सैकड़ों टीवी कलाकार चैंबर सदस्यों ने भी भाग लिया. इस बीच शिवराज कुमार ने तमिल अभिनेता सिद्धार्थ से माफी भी मांगी. विरोध प्रदर्शन में बोलते हुए अभिनेता शिवराज कुमार ने कहा कि 'कावेरी मुद्दा एक संवेदनशील मुद्दा है और इसलिए इसे अदालत में ही सुलझाना होगा'. उन्होंने आगे कहा कि 'इस मुद्दे को लेकर हंगामा करने से कोई फायदा नहीं है'. उन्होंने इसी क्रम में कल हुए घटना का जिक्र करते हुए कहा कि 'तमिल अभिनेता सिद्धार्थ को अपमानित किया गया...यह कौन करता है और क्यों करता है यह पता नहीं है'.

South Stars Supportes Karnataka Bandh
कर्नाटक बंद का समर्थन करते साउथ एक्टर्स

सिद्धार्थ को झेलना पड़ा था विरोध
गौरतलब है कि तमिल एक्टर सिद्धार्थ गुरुवार को अपनी फिल्म 'चिक्कू' (तमिल में 'चिट्ठा') के प्रमोशन के लिए बेंगलुरु आए. हालांकि, कुछ कन्नड़ समर्थक संगठन के नेताओं ने फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर विरोध जताया था. जहां प्रेस वार्ता चल रही थी वहां नेता पहुंचे और अपना आक्रोश जताया और उन्होंने सिद्धार्थ से प्रमोशनल इवेंट खत्म करने को कहा. सिद्धार्थ ने कार्यकर्ताओं से कन्नड़ में बात करने की कोशिश की, लेकिन वे उनकी बात सुनने के मूड में नहीं थे. इस दौरान सिद्धार्थ हाथ जोड़े भी नजर आए थे. इसके बाद अभिनेता सिद्धार्थ प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर चले गए.

  • #WATCH | Bengaluru | Members of Karnataka Karnataka Rakshana Vedike Swabhimani Sene interrupted a press conference being held by actor Siddharth for his film 'Chikku' and demanded that he leave the venue. The members said that it was not an appropriate time for him to do this PC… pic.twitter.com/R2QXbxgbbR

    — ANI (@ANI) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवराज कुमार ने मांगी तमिल एक्टर सिद्धार्थ से माफी
एक्टर ने कहा कि 'हमें इस समस्या से हमेशा के लिए बाहर आना होगा और इस संबंध में हम सभी को मिलकर सोचना होगा'. एक्टर ने आगे कहा कि 'इस तरह की लड़ाई में कोई गरिमा नहीं है क्योंकि यह सामने वाले को परेशान करता हैं. 'कन्नड़ लोग बहुत अच्छे हैं और मैं दिल से बोलता हूं कि किसी को परेशान मत करो'. इसके साथ ही शिवराज कुमार ने तमिल एक्टर सिद्धार्थ से माफी मांगी और कहा कि 'हम सब एक जैसे हैं और सभी को प्यार करो'.

समर्थन पर ये बोले साउथ एक्टर्स
कन्नड़ फिल्म चैंबर के अध्यक्ष एनएम सुरेश ने कहा कि 'हम सरकार के खिलाफ विरोध नहीं कर रहे हैं. इसके बजाय, हम फिल्म उद्योग से किसानों के संघर्ष का समर्थन कर रहे हैं. अभिनेता उपेन्द्र ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद से यह शायद 20-25वीं बार है जब मैं कावेरी मुद्दे के लिए लड़ रहा हूं, जब ऐसी कोई समस्या आती है तो हम इकट्ठा होते हैं और बात करते हैं.

यह भी पढ़ें: Kannada Activists Force Siddharth : कावेरी मुद्दे पर भड़के कन्नड़ एक्टिविस्ट ने सिद्धार्थ के साथ किया ऐसा सुलूक, हाथ जोड़े नजर आए एक्टर

बेंगलुरु: साउथ में चल रहे कावेरी जल विवाद का मुद्दा गर्माता जा रहा है, जिसे लेकर आज कर्नाटक बंद है. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के तमाम एक्टर्स कर्नाटक बंद के समर्थन में साथ आए और तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़े जाने के खिलाफ आज के कर्नाटक बंद का समर्थन किया है. सितारों ने अभिनेता शिवराज कुमार के नेतृत्व में गुरुराज कल्याण मंडप में चल रहे संघर्ष का समर्थन किया. विरोध में शिवराज कुमार के साथ उपेन्द्र, श्रीमुरली, दर्शन, योगी, चिक्कन्ना के साथ तमाम एक्टर्स नजर आए.

South Stars Supportes Karnataka Bandh
कावेरी जल विवाद को लेकर कर्नाटक बंद की समर्थन में बैठे एक्टर्स

संवेदनशील मुद्दा है कावेरी विवाद
इसके साथ ही श्रीनाथ, ओम साई प्रकाश, रघु मुखर्जी, तबला नानी, विजयराघवेन्द्र, श्रीनिवास मूर्ति, अभिनेत्री उमाश्री, पूजा गांधी, अनु प्रभाकर, रूपिका, श्रुति और फिल्म सहित सैकड़ों टीवी कलाकार चैंबर सदस्यों ने भी भाग लिया. इस बीच शिवराज कुमार ने तमिल अभिनेता सिद्धार्थ से माफी भी मांगी. विरोध प्रदर्शन में बोलते हुए अभिनेता शिवराज कुमार ने कहा कि 'कावेरी मुद्दा एक संवेदनशील मुद्दा है और इसलिए इसे अदालत में ही सुलझाना होगा'. उन्होंने आगे कहा कि 'इस मुद्दे को लेकर हंगामा करने से कोई फायदा नहीं है'. उन्होंने इसी क्रम में कल हुए घटना का जिक्र करते हुए कहा कि 'तमिल अभिनेता सिद्धार्थ को अपमानित किया गया...यह कौन करता है और क्यों करता है यह पता नहीं है'.

South Stars Supportes Karnataka Bandh
कर्नाटक बंद का समर्थन करते साउथ एक्टर्स

सिद्धार्थ को झेलना पड़ा था विरोध
गौरतलब है कि तमिल एक्टर सिद्धार्थ गुरुवार को अपनी फिल्म 'चिक्कू' (तमिल में 'चिट्ठा') के प्रमोशन के लिए बेंगलुरु आए. हालांकि, कुछ कन्नड़ समर्थक संगठन के नेताओं ने फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर विरोध जताया था. जहां प्रेस वार्ता चल रही थी वहां नेता पहुंचे और अपना आक्रोश जताया और उन्होंने सिद्धार्थ से प्रमोशनल इवेंट खत्म करने को कहा. सिद्धार्थ ने कार्यकर्ताओं से कन्नड़ में बात करने की कोशिश की, लेकिन वे उनकी बात सुनने के मूड में नहीं थे. इस दौरान सिद्धार्थ हाथ जोड़े भी नजर आए थे. इसके बाद अभिनेता सिद्धार्थ प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर चले गए.

  • #WATCH | Bengaluru | Members of Karnataka Karnataka Rakshana Vedike Swabhimani Sene interrupted a press conference being held by actor Siddharth for his film 'Chikku' and demanded that he leave the venue. The members said that it was not an appropriate time for him to do this PC… pic.twitter.com/R2QXbxgbbR

    — ANI (@ANI) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवराज कुमार ने मांगी तमिल एक्टर सिद्धार्थ से माफी
एक्टर ने कहा कि 'हमें इस समस्या से हमेशा के लिए बाहर आना होगा और इस संबंध में हम सभी को मिलकर सोचना होगा'. एक्टर ने आगे कहा कि 'इस तरह की लड़ाई में कोई गरिमा नहीं है क्योंकि यह सामने वाले को परेशान करता हैं. 'कन्नड़ लोग बहुत अच्छे हैं और मैं दिल से बोलता हूं कि किसी को परेशान मत करो'. इसके साथ ही शिवराज कुमार ने तमिल एक्टर सिद्धार्थ से माफी मांगी और कहा कि 'हम सब एक जैसे हैं और सभी को प्यार करो'.

समर्थन पर ये बोले साउथ एक्टर्स
कन्नड़ फिल्म चैंबर के अध्यक्ष एनएम सुरेश ने कहा कि 'हम सरकार के खिलाफ विरोध नहीं कर रहे हैं. इसके बजाय, हम फिल्म उद्योग से किसानों के संघर्ष का समर्थन कर रहे हैं. अभिनेता उपेन्द्र ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद से यह शायद 20-25वीं बार है जब मैं कावेरी मुद्दे के लिए लड़ रहा हूं, जब ऐसी कोई समस्या आती है तो हम इकट्ठा होते हैं और बात करते हैं.

यह भी पढ़ें: Kannada Activists Force Siddharth : कावेरी मुद्दे पर भड़के कन्नड़ एक्टिविस्ट ने सिद्धार्थ के साथ किया ऐसा सुलूक, हाथ जोड़े नजर आए एक्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.