ETV Bharat / entertainment

अजय देवगन की आंखें पेटेंट कराना चाहता ये शख्स!, देखें वीडियो - अजय देवगन

मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी (अजय नागर) ने फिल्म रनवे-34 के लीड अभिनेता और फिल्म निर्माता अजय देवगन की जमकर प्रशंसा की है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

CarryMinati
अजय देवगन
author img

By

Published : May 4, 2022, 4:46 PM IST

मुंबई : मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी (अजय नागर) हाल ही में रिलीज हुई थ्रिलर-ड्रामा फिल्म 'रनवे-34' में नजर आ रहे हैं. यूट्यूबर ने फिल्म के लीड अभिनेता और फिल्म निर्माता अजय देवगन की जमकर प्रशंसा की है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

कैरी मिनाटी ने साझा है किया कि मुझे रनवे 34 का हिस्सा बनने में मजा आया और सभी प्रशंसकों के प्यार के लिए बहुत आभारी हूं, इस कैमियो उपस्थिति ने मुझे अपने व्यक्तित्व के एक नए पहलू की खोज करने में मदद की है, मुझे अजय देवगन के साथ काम करना सबसे ज्यादा पसंद है. मैंने उनसे कहा है कि आपकी आंखों पर कॉपीराइट होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यदि यह उनके उत्कृष्ट निर्देशन कौशल और सटीकता और विवरण के लिए उनकी योग्यता के लिए नहीं होता, तो मैं फिल्म में इस संक्षिप्त भूमिका को नहीं निभा पाता. फिल्म में अजय, रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं.

कैरी मिनाटी का असली नाम अजय नागर है और वह यूट्यूब पर अपनी वीडियो के लिए मशहूर हैं. कैरी अपनी वीडियो में अनाप-शनाप वीडियो बनाने वालो क जमकर लताड़ लगाते दिखते हैं. इतना ही नहीं, कैरी इन लोगों के लिए भद्दी भाषा का भी इस्तेमाल करते हैं.

कैरी का मानना है कि सोशल मीडिया पर ऐसा कंटेंट अपलोड करो, जो सामाजिक सरोकार रखता हो.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : बंद हुआ शो 'कॉफी विद करण'? करण जौहर ने भारी मन से किया ये एलान

मुंबई : मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी (अजय नागर) हाल ही में रिलीज हुई थ्रिलर-ड्रामा फिल्म 'रनवे-34' में नजर आ रहे हैं. यूट्यूबर ने फिल्म के लीड अभिनेता और फिल्म निर्माता अजय देवगन की जमकर प्रशंसा की है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

कैरी मिनाटी ने साझा है किया कि मुझे रनवे 34 का हिस्सा बनने में मजा आया और सभी प्रशंसकों के प्यार के लिए बहुत आभारी हूं, इस कैमियो उपस्थिति ने मुझे अपने व्यक्तित्व के एक नए पहलू की खोज करने में मदद की है, मुझे अजय देवगन के साथ काम करना सबसे ज्यादा पसंद है. मैंने उनसे कहा है कि आपकी आंखों पर कॉपीराइट होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि यदि यह उनके उत्कृष्ट निर्देशन कौशल और सटीकता और विवरण के लिए उनकी योग्यता के लिए नहीं होता, तो मैं फिल्म में इस संक्षिप्त भूमिका को नहीं निभा पाता. फिल्म में अजय, रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं.

कैरी मिनाटी का असली नाम अजय नागर है और वह यूट्यूब पर अपनी वीडियो के लिए मशहूर हैं. कैरी अपनी वीडियो में अनाप-शनाप वीडियो बनाने वालो क जमकर लताड़ लगाते दिखते हैं. इतना ही नहीं, कैरी इन लोगों के लिए भद्दी भाषा का भी इस्तेमाल करते हैं.

कैरी का मानना है कि सोशल मीडिया पर ऐसा कंटेंट अपलोड करो, जो सामाजिक सरोकार रखता हो.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : बंद हुआ शो 'कॉफी विद करण'? करण जौहर ने भारी मन से किया ये एलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.