मुंबई : फ्रांस के कांस शहर के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में 76वां कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. यहां बॉलीवुड से सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, मौनी रॉय और सनी लियोनी समेत कई एक्ट्रेस अपना डेब्यू कर चुकी हैं और वहीं कुछ डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इस बीच रेड कार्पेट से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक महिला यूक्रेन देश के झंडे की ड्रेस पहन रेड कार्पेट पर आई और खूद के ऊपर फेक ब्लड डालने लगी. वहीं, जैसे-तैसे इस महिला को कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 की सिक्योरिटी ने वहां से रफा-दफा किया. बताया जा रहा है कि यह महिला यूक्रेन के समर्थन में रेड कार्पेट पर उतरी थी.
-
A woman wearing a dress the color of the Ukrainian flag at the Cannes Film Festival spilled fake blood on her to draw attention to the Russian invasion of Ukraine pic.twitter.com/VOap2CSnas
— Vega (@Vega12991453) May 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A woman wearing a dress the color of the Ukrainian flag at the Cannes Film Festival spilled fake blood on her to draw attention to the Russian invasion of Ukraine pic.twitter.com/VOap2CSnas
— Vega (@Vega12991453) May 22, 2023A woman wearing a dress the color of the Ukrainian flag at the Cannes Film Festival spilled fake blood on her to draw attention to the Russian invasion of Ukraine pic.twitter.com/VOap2CSnas
— Vega (@Vega12991453) May 22, 2023
बीते रविवार (21 मई) को जैसे ही इवेंट शुरू हुआ, इस अज्ञात महिला ने फुल ऑफ ग्लैमरस लुक में रेड कार्पेट पर एंट्री ली. इस महिला ने रेड कार्पेट की दो-चार सीढ़िया चढ़ी और फिर नीचे आते वक्त अपने ऊपर फेक ब्लड उड़ेल लिया. यह फिल्म 'एसिड' की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ हादसा बताया जा रहा है.
वहीं, महिला के ऐसा करने के दौरान सिक्योरिटी पर्सनल ने उसे रोका और इवेंट से बाहर कर दिया. अब इस पूरे वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इधर, यूजर्स भी महिला की इस हरकत पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है, 'आपने अच्छा किया'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'ऐसा करने के बाद भी यह महिला फेबुलस लग रही हैं'.
महिला ने ऐसा क्यों किया
बता दें, बीते साल से यूक्रेन पर रूस का बम हमला जारी है और यूक्रेन के हालात बद से बदतर हो चुके हैं. रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी 2022 को पहला बम फेंका था और अभी भी यह जंग जारी है. वहीं, दुनिया को यूक्रेन के लिए आवाज उठाने के लिए इस महिला ने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर यह बड़ा कदम उठाया है.