ETV Bharat / entertainment

कश्मीर में Dunki की शूटिंग, तापसी संग कैमरे में कैद हुए SRK, देखें वीडियो - कश्मीर में शाहरुख खान

पठान एक्टर शाहरुख खान हाल ही में डंकी की शूटिंग के लिए कश्मीर गए थे. सोशल मीडिया पर नया वीडियो और एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उनकी को-स्टार तापसी पन्नू भी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 2:58 PM IST

मुंबई : पठान की शानदार सफलता के बाद शाहरुख खान दो बैक-टू-बैक फिल्म 'जवान' और 'डंकी' लेकर आने वाले है. इन दिनों किंग खान 'डंकी' की शूटिंग में व्यस्त है. लंदन, सऊदी अरब में शूटिंग के बाद सुपरस्टार फिल्म के शेड्यूल के लिए कश्मीर गए हुए है. हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ नजर आ रहे हैं. इससे पहले सुपरस्टार को कश्मीर के सोनमर्ग के एक होटल में एंट्री करते हुए देखा गया था.

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की कश्मीर से कई सारी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देख उनके फैंस गदगद हो गए हैं. वायरल वीडियो में शाहरुख खान और उनकी को-स्टार तापसी पन्नू 'डंकी' के सेट पर नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों किसी शॉपिंग सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं. शाहरुख को रेड कलर के जैकेट में देखा जा सकता है. जबकि तापसी ने बेज रंग की विंटर जैकेट पहन रखी है. उन दोनों को एक कपड़े कलेक्शन की ओर जाते हुए दे नजर आ रहे हैं.

  • The location of #Dunki shooting in Kashmir is truly breathtaking @iamsrk and I guess quite literally breathtaking with the cold! I’m sure the memories of ur father & Yash ji are running in ur mind… such a bittersweet feeling for you I’m sure…sending you the warmest hugs ♾️♥️ pic.twitter.com/b9yQhihO7k

    — Samina ✨ (@SRKsSamina_) April 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक ट्विटर यूजर ने शाहरुख और तापसी का वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, 'डंकी फिल्म के गाने की शूटिंग कश्मीर से तस्वीरें और वीडियो. लीक गाना कमाल का था.' वहीं, दूसरे यूजर ने तापसी पन्नू का एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है, 'डंकी के गाने की शूटिंग के लिए सोनमर्ग. कश्मीर में तापसी पन्नू.'

एक अन्य यूजर ने एसआरके की तस्वीरें अपलोड कर लिखा है, 'कश्मीर में डंकी की शूटिंग की लोकेशन वाकई में हैरतअंगेज है. और मुझे लगता है कि सचमुच ठंड के साथ लुभावनी है. मुझे यकीन है कि आपके माइंड में आपके पिता और यश जी की यादें दौड़ रही हैं. आपके लिए बिटरस्वीट फीलिंग. मैं आपको वार्म हग भेज रहा हूं.'

यह भी पढ़ें : Aryan khan : आर्यन खान ने 24 घंटे बाद हटाया अपने प्रोजेक्ट से पर्दा, ये क्या करते दिखे शाहरुख खान

मुंबई : पठान की शानदार सफलता के बाद शाहरुख खान दो बैक-टू-बैक फिल्म 'जवान' और 'डंकी' लेकर आने वाले है. इन दिनों किंग खान 'डंकी' की शूटिंग में व्यस्त है. लंदन, सऊदी अरब में शूटिंग के बाद सुपरस्टार फिल्म के शेड्यूल के लिए कश्मीर गए हुए है. हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ नजर आ रहे हैं. इससे पहले सुपरस्टार को कश्मीर के सोनमर्ग के एक होटल में एंट्री करते हुए देखा गया था.

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की कश्मीर से कई सारी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देख उनके फैंस गदगद हो गए हैं. वायरल वीडियो में शाहरुख खान और उनकी को-स्टार तापसी पन्नू 'डंकी' के सेट पर नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों किसी शॉपिंग सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं. शाहरुख को रेड कलर के जैकेट में देखा जा सकता है. जबकि तापसी ने बेज रंग की विंटर जैकेट पहन रखी है. उन दोनों को एक कपड़े कलेक्शन की ओर जाते हुए दे नजर आ रहे हैं.

  • The location of #Dunki shooting in Kashmir is truly breathtaking @iamsrk and I guess quite literally breathtaking with the cold! I’m sure the memories of ur father & Yash ji are running in ur mind… such a bittersweet feeling for you I’m sure…sending you the warmest hugs ♾️♥️ pic.twitter.com/b9yQhihO7k

    — Samina ✨ (@SRKsSamina_) April 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक ट्विटर यूजर ने शाहरुख और तापसी का वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, 'डंकी फिल्म के गाने की शूटिंग कश्मीर से तस्वीरें और वीडियो. लीक गाना कमाल का था.' वहीं, दूसरे यूजर ने तापसी पन्नू का एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है, 'डंकी के गाने की शूटिंग के लिए सोनमर्ग. कश्मीर में तापसी पन्नू.'

एक अन्य यूजर ने एसआरके की तस्वीरें अपलोड कर लिखा है, 'कश्मीर में डंकी की शूटिंग की लोकेशन वाकई में हैरतअंगेज है. और मुझे लगता है कि सचमुच ठंड के साथ लुभावनी है. मुझे यकीन है कि आपके माइंड में आपके पिता और यश जी की यादें दौड़ रही हैं. आपके लिए बिटरस्वीट फीलिंग. मैं आपको वार्म हग भेज रहा हूं.'

यह भी पढ़ें : Aryan khan : आर्यन खान ने 24 घंटे बाद हटाया अपने प्रोजेक्ट से पर्दा, ये क्या करते दिखे शाहरुख खान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.