ऋषिकेश: बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार हैरी आनंद पहाड़ों का लुत्फ उठाने ऋषिकेश पहुंचे हैं. यह जानकारी मिलने के बाद हैरी आनंद के प्रशंसक देहरादून रोड स्थित अमेरिश होटल के बाहर उनका दीदार करने पहुंचे. मगर होटल से बाहर नहीं आने की वजह से प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी. हालांकि हैरी आनंद ने होटल के मालिक के साथ कुछ फोटो शूट जरूर किया है.
देहरादून रोड स्थित अमेरिश होटल के मालिक अक्षत गोयल ने बताया कि भारतीय फिल्म संगीतकार और संगीत निर्देशक हैरी आनंद अपने व्यस्त समय के बीच टाइम निकाल कर कुछ दिनों की छुट्टियां बिताने के लिए ऋषिकेश पहुंचे हैं. उनके होटल में पहुंचने पर स्टाफ की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान हैरी आनंद ने कुछ फोटो भी उनके साथ और स्टाफ के साथ खिंचवाई, यह जानकारी मिलने के बाद हैरी आनंद के प्रशंसक होटल के बाहर उनके दीदार करने के लिए पहुंचे. लेकिन होटल से बाहर नहीं आने की वजह से प्रशंसकों को निराश हो लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि हैरी आनंद ऋषिकेश और आसपास के दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए जाएंगे.
बता दें कि हैरी आनंद का जन्म नई दिल्ली में हुआ है. हैरी आनंद ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई भी दिल्ली में ही पूरी की है. हैरी आनंद ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में एल्बम सुबह आते ही जैसे कि के साथ किया था. उसके बाद उन्हें कई बेहतरीन एल्बम रिलीज किए हैं. जिन्हें उनके प्रशंसकों ने काफी सराहा है. सजना है मुझे, जाने तेरी चाहत में, चढ़ती जवानी जैसे एल्बम आज हिट हैं. इसके अलावा उन्होंने हिंदी सिनेमा में पॉपुलर फिल्म जानी दुश्मन यह है. उन्होंने कई फिल्मों में भी अपना संगीत दिया है.