ETV Bharat / entertainment

बॉलीवुड संगीतकार हैरी आनंद पहुंचे ऋषिकेश, एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे प्रशंसक - संगीतकार हैरी आनंद

तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार हैरी आनंद की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ होटल के बाहर लगी रही. लेकिन प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी, क्यों कि हैरी आनंद होटल से बाहर नहीं निकले. बताया जा रहा है कि हैरी आनंद ऋषिकेश और आसपास के दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 11:18 AM IST

ऋषिकेश: बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार हैरी आनंद पहाड़ों का लुत्फ उठाने ऋषिकेश पहुंचे हैं. यह जानकारी मिलने के बाद हैरी आनंद के प्रशंसक देहरादून रोड स्थित अमेरिश होटल के बाहर उनका दीदार करने पहुंचे. मगर होटल से बाहर नहीं आने की वजह से प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी. हालांकि हैरी आनंद ने होटल के मालिक के साथ कुछ फोटो शूट जरूर किया है.

देहरादून रोड स्थित अमेरिश होटल के मालिक अक्षत गोयल ने बताया कि भारतीय फिल्म संगीतकार और संगीत निर्देशक हैरी आनंद अपने व्यस्त समय के बीच टाइम निकाल कर कुछ दिनों की छुट्टियां बिताने के लिए ऋषिकेश पहुंचे हैं. उनके होटल में पहुंचने पर स्टाफ की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान हैरी आनंद ने कुछ फोटो भी उनके साथ और स्टाफ के साथ खिंचवाई, यह जानकारी मिलने के बाद हैरी आनंद के प्रशंसक होटल के बाहर उनके दीदार करने के लिए पहुंचे. लेकिन होटल से बाहर नहीं आने की वजह से प्रशंसकों को निराश हो लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि हैरी आनंद ऋषिकेश और आसपास के दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए जाएंगे.

Rishikesh Uttarakhand
हैरी आनंद के साथ अमेरिश होटल के मालिक अक्षत गोयल
पढ़ें-बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने किए बदरी विशाल के दर्शन, जागेश्वर धाम में किया जलाभिषेक

बता दें कि हैरी आनंद का जन्म नई दिल्ली में हुआ है. हैरी आनंद ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई भी दिल्ली में ही पूरी की है. हैरी आनंद ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में एल्बम सुबह आते ही जैसे कि के साथ किया था. उसके बाद उन्हें कई बेहतरीन एल्बम रिलीज किए हैं. जिन्हें उनके प्रशंसकों ने काफी सराहा है. सजना है मुझे, जाने तेरी चाहत में, चढ़ती जवानी जैसे एल्बम आज हिट हैं. इसके अलावा उन्होंने हिंदी सिनेमा में पॉपुलर फिल्म जानी दुश्मन यह है. उन्होंने कई फिल्मों में भी अपना संगीत दिया है.

ऋषिकेश: बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार हैरी आनंद पहाड़ों का लुत्फ उठाने ऋषिकेश पहुंचे हैं. यह जानकारी मिलने के बाद हैरी आनंद के प्रशंसक देहरादून रोड स्थित अमेरिश होटल के बाहर उनका दीदार करने पहुंचे. मगर होटल से बाहर नहीं आने की वजह से प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी. हालांकि हैरी आनंद ने होटल के मालिक के साथ कुछ फोटो शूट जरूर किया है.

देहरादून रोड स्थित अमेरिश होटल के मालिक अक्षत गोयल ने बताया कि भारतीय फिल्म संगीतकार और संगीत निर्देशक हैरी आनंद अपने व्यस्त समय के बीच टाइम निकाल कर कुछ दिनों की छुट्टियां बिताने के लिए ऋषिकेश पहुंचे हैं. उनके होटल में पहुंचने पर स्टाफ की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान हैरी आनंद ने कुछ फोटो भी उनके साथ और स्टाफ के साथ खिंचवाई, यह जानकारी मिलने के बाद हैरी आनंद के प्रशंसक होटल के बाहर उनके दीदार करने के लिए पहुंचे. लेकिन होटल से बाहर नहीं आने की वजह से प्रशंसकों को निराश हो लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि हैरी आनंद ऋषिकेश और आसपास के दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए जाएंगे.

Rishikesh Uttarakhand
हैरी आनंद के साथ अमेरिश होटल के मालिक अक्षत गोयल
पढ़ें-बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने किए बदरी विशाल के दर्शन, जागेश्वर धाम में किया जलाभिषेक

बता दें कि हैरी आनंद का जन्म नई दिल्ली में हुआ है. हैरी आनंद ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई भी दिल्ली में ही पूरी की है. हैरी आनंद ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में एल्बम सुबह आते ही जैसे कि के साथ किया था. उसके बाद उन्हें कई बेहतरीन एल्बम रिलीज किए हैं. जिन्हें उनके प्रशंसकों ने काफी सराहा है. सजना है मुझे, जाने तेरी चाहत में, चढ़ती जवानी जैसे एल्बम आज हिट हैं. इसके अलावा उन्होंने हिंदी सिनेमा में पॉपुलर फिल्म जानी दुश्मन यह है. उन्होंने कई फिल्मों में भी अपना संगीत दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.