मुंबई : बॉलीवुड स्टार्स को देश के धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के आगाज प्रोग्राम में देखा गया. यहां बॉलीवुड के तमाम सितारों खूब सजधजकर एक ही छत के नीचे इकट्ठा हुए थे. यहां, सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहिद कपूर और करीना कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान व प्रियंका चोपड़ा जैसे एक्स कपल एक ही इवेंट में स्पॉट हुए. अब इस इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और यूजर्स जमकर इन तस्वीरों पर कमेंट्स कर रहे हैं. इस इवेंट की खास बात रही कि एक भी एक्स कपल ने आपस में बात नहीं की.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन
बॉलीवुड का सबसे चर्चित एक्स कपल सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर एक ही छत के नीचे स्पॉट हुए. सलमान खान अकेले तो ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या संग यहां पहुंची थीं. सलमान सूट-बूट में तो ऐश्वर्या ने देसी लुक मे महफिल लूटी थी.
शाहिद कपूर और करीना कपूर
एनएमएसीसी इवेंट में बॉलीवुड का एक्स चार्मिंग कपल शाहिद कपूर और करीना कपूर खान भी आए थे, लेकिन दोनों का आमना सामना नहीं हुआ. शाहिद डैपर लुक में अपनी पत्नी मीरा संग पहुंचे थे, तो वहीं बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान अपने पति और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान संग आई थीं. करीना ने लाल रंग का लंहगा पहना हुआ था.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट
इस इवेंट में बॉलीवुड की गंगूबाई आलिया भट्ट भी सिल्वर रंग की चमकदार साड़ी में नजर आई थीं और गले में एक चोकर भी पहना हुआ था. वहीं आलिया के एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी पत्नी और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी संग इस इवेंट में पहुंचे थे.
शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा
वहीं, फिल्म 'डॉन' से अफेयर को लेकर चर्चा में आए शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर एक ही छत के नीचे स्पॉटच हुए थे. यहां प्रियंका चोपड़ा को करण जौहर से भी करते हुए देखा गया था, लेकिन शाहरुख और प्रियंका का आमना-सामना नहीं हुआ. वहीं, इस इवेंट से शाहरुख खान नदारद रहे.
ये भी पढे़ं : SRK at NMACC : नीता-मुकेश के प्रोग्राम में छाया शाहरुख खान का स्मोकी लुक, तस्वीरें देख बोले फैंस- आर्यन खान भी फेल