मुंबईः फिल्म 'रॉकेट्री' द नांबी इफेक्ट' का मोशन पोस्टर (Rocketry Motion poster) रिलीज हो गया है. एक्टर आर. माधवन ने ट्विटर हैंडल पर मोशन पोस्टर को शेयर किया है. उन्होंने हैशटैग में 'रॉकेट्री फिल्म मोशन पोस्ट 1' लिखा है. रॉकेट्री फिल्म का निर्देशन भी आर. माधवन कर रहे हैं. इसके साथ ही वह वैज्ञानिक नंबी नारायणन की रोल में भी दिखाई देंगे. खास बात है कि एक्टर आर. माधवन ने फिल्म में बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है.
बता दें कि फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization ISRO) के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन पर बन रही फिल्म एक जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म में कई खास बात है. जैसे बॉडी ट्रांस्फॉर्मेशन के साथ-साथ आर. माधवन पहली बार निर्देशन कर रहे हैं. गौरतलब है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. इस फिल्म में आर. माधवन एकदम अलग अंदाज में नजर आएंगे.
-
#rocketrythefilm Motion Poster 1 pic.twitter.com/8f9p0WqiQk
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) May 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#rocketrythefilm Motion Poster 1 pic.twitter.com/8f9p0WqiQk
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) May 25, 2022#rocketrythefilm Motion Poster 1 pic.twitter.com/8f9p0WqiQk
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) May 25, 2022
इतना ही नहीं जानकरी के अनुसार 'रॉकेट्री' फिल्म की स्क्रिप्ट सात महीने तक काम करने के बाद आर. माधवन ने फिर से लिखी थी. वहीं, फिल्म की शूटिंग भारत के साथ कई देशों में की गई है. जिनमें सर्बिया, रूस, जॉर्जिया, फ्रांस और कनाडा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- यासीन मलिक को उम्रकैद! The Kashmir Files के निर्देशक बोले- ये तो बस शुरुआत है